Honor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु: 2,000 से कम में एक अच्छा विकल्प

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Honor ने आज भारत में AIOT में भी अपना पहला कदम रखा है। कंपनी ने अपने मिड-रेंज फ़ोन Honor X9b के साथ नयी Honor CHOICE Smartwatch और CHOICE Earbuds X5 भी लॉन्च किये हैं। इन दोनों नए प्रोडक्ट में से CHOICE Earbuds X5 हमें रिव्यु के लिए मिले हैं, जिन्हें कंपनी ने केवल 1,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है।

Honor की तरफ से ये पहले इयरबड्स हैं और 5,000 रुपए के नीचे इसके OnePlus, Realme, boAt जैसे कई प्रतियोगी भी मौजूद हैं। ऐसे में ये अपनी जगह कैसे बना पाएंगे, ये जानने के लिए हम भी काफी उत्सुक हैं। HONOR CHOICE Earbuds X5 30 dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, कम्पैनियन ऐप सपोर्ट, लो लेटेंसी मोड और IP54 सर्टिफिकेशन जैसे फीचरों से लैस है। हम इन बड्स को पिछले कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं और इस Honor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु में हम इसकी ऑडियो, डिज़ाइन एयर अन्य फीचरों पर खुलकर चर्चा करेंगे।

Honor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

संपादक की रेटिंग: 3.5/5

डिज़ाइन

कंट्रोल

हार्डवेयर

साउंड क्वालिटी

नॉइज़ कैंसलेशन

बैटरी

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Jump To..


खूबियाँ

  • इस कीमत पर भी अच्छी ANC
  • Honor AI Space ऐप का सपोर्ट
  • IP54 सर्टिफिकेशन
  • बैटरी लाइफ अच्छी है

खामियाँ

  • केस अच्छा नहीं है
  • साउंड क्वॉलिटी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी

Honor CHOICE Earbuds X5 की कीमत

  •  Honor Choice Earbuds X5 को कंपनी ने मात्र 1,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी सेल Amazon पर 16 फरवरी, 2024 से शुरू है।

Honor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु: डिज़ाइन और फिट

HONOR CHOICE Earbuds X5 देखने में ख़ास तो बिलकुल नहीं है। केस की पहली झलक में ऐसा कुछ नहीं है, जो आपको अपनी तरफ आकर्षित करे। हालांकि डिज़ाइन की प्रेरणा यहां भी Apple Airpods से ही ली हुई है, लेकिन उस प्रीमियम टच की कमी दिखती है। केस देखने में साधारण है, लेकिन बुरा नहीं है। हमें ये सफ़ेद रंग में मिला है और केवल इसी रंग में उपलब्ध है। सफ़ेद रंग का ये केस धूल और स्क्रैच के लिए चुम्बक जैसा ही है, बेहद आसानी से इस पर मिट्टी या निशान लग जाते हैं। सबसे अचम्भे की बात ये है कि ये पूरा प्लेन है, इतना कि इस पर कंपनी की ब्रैंडिंग भी नहीं है। इस प्लेन केस पर बस एक बैटरी इंडिकेटर एलईडी लाइट है और नीचे USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट।

ये सेमि-इन इयर Honor बड्स काफी हल्के है और आराम से आपके पर्स या जेब में फिट हो जाते हैं। साथ ही ये छोटे हैं और आप एक हाथ से केस को खोल सकते हैं। लेकिन ये OnePlus Nord 2 और 2r के मुकाबले थोड़े सस्ते तो लगते हैं, हालांकि कीमत भी कम है, तो हम यहां ये शिकायत नहीं कर सकते। फिट और कम्फर्ट की बात की जाए तो कानों में इन्हें पहनने या रखने में मुझे कोई समस्या नहीं हुई। शाम की पार्क की वाक के दौरान कानों में इन्हें लगाकर मुझे कोई समस्या नहीं आयी। इनके साथ अलग-अलग बड्स भी आये हैं, जिन्हें आप अपने आराम और साइज़ के अनुसार लगा सकते हैं। साथ ही एक और ख़ास बात ये है कि इस कीमत पर भी ये आपको IP54 रेटिंग के साथ मिल रहे हैं।

Honor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु: कम्पैनियन ऐप और कंट्रोल

HONOR CHOICE Earbuds X5 भले ही सस्ते हैं, लेकिन कई फीचरों से भरपूर हैं। ये बड्स 30 dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फ़ीचर से लैस हैं, जैसे ही ऐप या बड्स (कुछ सेकेंड प्रेस करके होल्ड करने से) से ANC ऑन करते हैं, ये इंडोर की सारी आवाज़ को गायब कर देता है जैसे साधारण टीवी की आवाज़, पंखे या AC की आवाज़। हालांकि आउटडोर में तेज़ हॉर्न इसे हरा देते हैं, लेकिन मेट्रो या थोड़ी कम भीड़ में ANC फीचर की परफॉरमेंस अच्छी है। इसके अलावा इसमें आपको Awareness मोड भी मिलता है, जिसमें आप बाहर की सारी आवाज़ें ज़ोर से सुन सकते हैं।

CHOICE Earbuds X5 को हम Honor AI Space ऐप के साथ ही इस्तेमाल करने की सलाह देंगे, वर्ण आप इसके आधे फ़ीचर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसमें आपको तीन EQ प्रोफाइल मिलते हैं, जिनमें डिफ़ॉल्ट, Bass boost और treble boost मोड मिलते हैं। इनमें मुझे सबसे ज़्यादा Treble मोड पसंद आया, जिस पर आवाज़ खुलकर आती है और म्युज़िक की बीट अच्छी लगती हैं। इस फ़ीचर को आप ऐप के साथ ही एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप पर आपको आपके दोनों बड्स और केस का बैटरी स्टेटस, EQ प्रोफाइल, ANC टॉगल और सॉफ्टवेयर अपडेट जैसी सभी चीज़ें मिलेंगी। हालांकि इन-इयर डिटेक्शन फ़ीचर का न होना, ये एक कमी यहां ज़रूर लगती है।

इसके अलावा इसमें लो लेटेंसी गेमिंग मोड, कॉलिंग का अनुभव और बेहतर करने के लिए ENC (एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन) और 2 माइक्रोफोन भी हैं। लो लेटेंसी मोड भी अपना काम अच्छा करता है।

Honor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु: साउंड क्वॉलिटी

CHOICE Earbuds X5 में 10 mm ड्राइवर हैं और SBC और AAC ऑडियो कोडेक सपोर्ट भी। अगर आप साधारण तौर पर संगीत सुनने वाले हैं, तो आपको ऑडियो पसंद आएगी, ख़ासतौर से इसके treble मोड में। इस कीमत पर ये अच्छी ऑडियो क्वॉलिटी देते हैं। हालांकि अगर आप संगीत की परख रखते हैं, तो आपकी इन बड्स की कमियों को भांप पाएंगे। डिफ़ॉल्ट EQ मोड में आवाज़ बहुत साफ़ नहीं लगती है और बास भी सही नहीं है। Treble मोड में आपको वोकल (शब्द) साफ़ सुनाई देंगे, लेकिन मिड्स में हो धुन या इंस्ट्रूमेंट पीछे चल रहे होते हैं, बेस उन्हें दबा देता है।

अगर आपको बास बहुत पसंद है, तो ये बड्स आपको ज़रूर पसंद आएंगे, लेकिन अगर साफ़ वोकल के साथ धुनों को भी गहराई और सफाई से सुनना है, तो वो आपको इसमें नहीं मिलेगा।

अब बात करते हैं कनेक्टिविटी की, ये बड्स ब्लूटूथ 5.3 के साथ सेकेंडों में मेरे OnePlus 12 से कनेक्ट हो गए। इसके बाद Honor AI Space ऐप के साथ मैं आसानी से इन्हें फ़ोन से भी कंट्रोल कर पायी। मैंने इस पर कॉल भी अटेंड करके देखे हैं, जिनके दौरान आवाज़ें बिलकुल शार्प तो नहीं थीं, लेकिन आप आसानी से एक दूसरे की बात को समझ सकते हैं। हम कह सकते हैं कि इसके माइक्रोफोन एवरेज हैं। ऐसे में कहीं शोर में इनके द्वारा आप कॉल पर साफ़ सुन नहीं पाएंगे, क्योंकि ये बाहर की आवाज़ों को पूरी तरह नहीं दबा पाते।

कुल मिलाकर, जो ऑफिस जाते हुए मेट्रो में संगीत सुनने के लिए या बाइक पर कॉल अटेंड करने के लिए ढूंढ रहे हैं, उनके लिए Honor के ये बड्स अच्छे हैं। ऐसे में आप इसकी साउंड क्वॉलिटी में कमियाँ नहीं ढूंढ पाएंगे। लेकिन वहीँ अगर संगीत आपको बहुत पसंद है और आप बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी चाहते हैं, तो आप Oneplus या boAt या Oppo के बड्स की तरफ रुख कर सकते हैं।

Honor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु: बैटरी

Earbuds X5 कंपनी के अनुसार 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम हैं (केस के साथ), वहीँ सिंगल चार्ज के बाद बड्स भी 9 घंटे तक चलते हैं। टेस्टिंग करके देखने पर कंपनी के ये नंबर काफी हद तक सही प्रमाणित होते हैं, लेकिन ANC ऑफ करके। ANC ऑफ करके जब इन्हें इस्तेमाल किया, तो केस के साथ बैटरी लाइफ 2 दिन से थोड़ी ज़्यादा ही मिली। वहीँ केवल बड्स भी फुल चार्ज के बाद 9 घंटे चलते हैं। लेकिन ANC ऑन करने पर इन्हीं बड्स का बैटरी बैकअप लगभग 6 घंटे रह जाता है और केस के साथ ये लगभग 1 दिन चल गए। बैटरी पूरी तरह ख़त्म होने के बाद चार्जिंग पर लगाया तो, इन्हें चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगा, जो कि 5,000 रुपए से कम में मिलने वाले अन्य बड्स के मुकाबले काफी ज़्यादा है।

Honor CHOICE Earbuds X5 रिव्यु का निष्कर्ष: क्या आपको ये खरीदने चाहिए ?

मात्र 2,000 रुपए से कम में मिलने वाले HONOR CHOICE Earbuds X5 में कम्पैनियन ऐप के साथ फीचरों की कोई कमी नहीं है। सबसे अच्छी बात है कि इस कीमत पर ANC यहां दी गयी है और काफी हद तक ये बाहर की आवाज़ों को कम भी करती है। हालांकि अगर आप कहीं हैवी ट्रैफिक में हैं, तो ANC हॉर्न और शोर को कवर नहीं कर पाता है, लेकिन ये कमी तो आपको लगभग सभी बड्स में मिलेगी। इसके अलावा इसकी कम्पैनियन ऐप भी काफी अच्छा काम करती है। साथ ही लो-लेटेंसी मोड, IP54 रेटिंग जैसे फ़ीचर भी इसमें मौजूद हैं। हालांकि बड्स में सबसे महत्वपूर्ण फ़ीचर होता है साउंड क्वॉलिटी, इस पर कंपनी थोड़ा और ध्यान देती तो बेहतर होता और बैटरी चार्जिंग स्पीड भी थोड़ी कम है, लेकिन कीमतों को देखते हुए थोड़ा समझौता किया जा सकता है। OnePlus Nords buds 2 इससे थोड़े महंगे ज़रूर हैं, लेकिन उनमें साउंड क्वॉलिटी इनसे कहीं बेहतर है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageHonor X9b, Earbuds X5 और Choice Smartwatch भारत में लॉन्च हुईं

Honor ने आज भारत में अपने दूसरे स्मार्टफोन के साथ और भी कुछ प्रोडक्ट लॉन्च किये हैं। मिड-रेंज फ़ोन Honor X9b के अलावा कंपनी Choice स्मार्टवॉच और Choice Earbuds X5 के साथ AIOT बाज़ार में भी अपना कदम बढ़ा चुकी है। Honor X9b भारत में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, 108MP सेंसर और काफी बड़ी 5800mAh …

ImageHonor 90 5G रिव्यु: कुछ कमियों के साथ ही सही, लेकिन एक शानदार वापसी

Honor ने 2019 में भारतीय बाज़ार को छोड़ा था, जिसके बाद कंपनी ने अब 2023 में अपनी धमाकेदार वापसी की है। पिछले समय में Huawei की सब ब्रैंड रही इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोनों को लेकर अलग-अलग देशों की राजनीतियों द्वारा दी गयी चुनौतियों का सामना किया, जिससे काम पर असर पड़ा और फोनों में …

ImageHonor Choice Watch रिव्यु: कम कीमत में अच्छा अनुभव

Honor ने हाल ही में अपने फ़ोन Honor X9b के साथ अपनी पहली नयी Honor Choice Watch भी लॉन्च की। Honor की ये एंड्राइड स्मार्टवॉच एक बजट वियरेबल है, जिसमें कई बेहतरीन फ़ीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टवॉच में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए SpO2, हार्ट रेट सेंसर, कैलोरी ट्रैकर, कई एक्सरसाइज़ और ब्लूटूथ कॉलिंग …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

Discuss

Be the first to leave a comment.