Home अफवाहे/लीक्स Honor 20-सीरीज 21 मई को होगी लन्दन में लांच: Kirin 980 चिपसेट...

Honor 20-सीरीज 21 मई को होगी लन्दन में लांच: Kirin 980 चिपसेट के साथ किफायती कीमत भी

0

Huawei का सब-ब्रांड Honor अपने Honor 20-सीरीज को लंदन में अगले महीने की 21 तारीख को लांच कर सकता है। कंपनी ने अपने इस लांच इवेंट के मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए है। मीडिया इनवाइट में आपको Honor 20, Honor 20A, Honor 20X के अलावा Honor 20 Pro को लांच किया जा सकता है जो Honor 10-सीरीज की अपग्रेड सीरीज है।

यह भी पढ़िए: Honor P30 और Honor P30 Lite हुए इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honor 20-सीरीज से जुडी जानकरी

Honor 20-सीरीज से जुडी कुछ अफवाहें भी सामने आ चुकी है जिसके अनुसार इस सीरीज के Honor 20 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखना को मिलेगा तथा प्रोसेसर के तौर पर फ्लैगशिप ग्रेड Kirin 980 चिपसेट भी दी जा सकती है। 

Honor की यह सीरीज अगले महीने लांच होने वाले OnePlus 7-सीरीज को टक्कर देने के लिए पेश की जाएगी तो यहाँ पर आपको 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जबकि प्रो वरिएन्त में 6.4-इंच डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। 

पीछे की तरफ यहाँ परा ट्रिपल कैमरा सेटअप तो दिया ही जायेगा लेकिन जिस तरह से मीडिया-इनवाइट पर “4” पर फोकस किया गया है तो हो सकता है 20 Pro में आपको पीछे की तरफ 4 कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते है।

Honor 20- सीरीज की कीमत

कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि Honor 20 Pro RMB 2,999 (लगभगल 30,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च हो सकता है और अगर यह कीमत सही साबित होती है तो OnePlus 7 को एक अच्छी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version