अगर आप एंड्राइड से iPhone में अपग्रेड करना चाहते हैं या पुराने iPhone को नए iPhone 14 से बदलना चाहते हैं, तो यही मौका है। इस समय iPhone 14 पर आपको लगभग 50,000 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है। आइये जानते हैं कैसे ?
iPhone 14 की कीमत क्या है ?
इस नए iPhone की कीमत 79,990 रूपए है और इस समय इ-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart iPhone 14 पर डिस्काउंट दे रहा है, ये इस वेबसाइट पर पूरे 10,900 रूपए की छूट के बाद ₹68,999 की कीमत पर यहाँ लिस्ट है। लेकिन अगर आप इस स्मार्टफोन को HDFC कार्ड के साथ खरीदते हैं, तो सीधे 4,000 रूपए की छूट और मिलेगी, जिसके बाद आप इसे 64,999 रूपए में ले सकते है।
ये पढ़ें: 2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन
एक्सचेंज ऑफर
इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है। अगर आप iPhone 14 को खरीदते समय अपना पुराना फ़ोन एक्सचेंज में देते हैं, तो 35,000 रूपए तक की छूट और मिल सकती है। लेकिन एक्सचेंज में आपके फ़ोन की कीमत क्या होगी, ये फ़ोन की हालत पर ही निर्भर करता है।
अब Flipkart और बैंक के कार्ड के डिस्काउंट के बाद 64,999 रूपए में मिल रहे इस i Phone 14, एक्सचेंज में भी आपको पूरे 35,000 रूपए की छूट मिल जाती है, तो इसे आप मात्र 29,999 रूपए में खरीद सकते हैं।
Apple iPhone 14 स्पेसिफिकेशन
iPhone के इस बेस मॉडल 14 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1200 निट्स HDR ब्राइटनेस के साथ आएगी। इसमें A15 Bionic चिपसेट, 16 कोर न्यूरो इंजन और सॉफ्टवेयर में iOS 15 मौजूद है। इसके अलावा फ्रंट पर 12MP का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा है। वहीँ रियर पैनल पर 12MP मुख्य कैमरा, OIS, f/1.5 अपर्चर के साथ और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेंगे। इसमें iPhone 13 के मुकाबले एक नया कैमरा फीचर Photonic Engine भी दिया गया है, जिसके साथ लो-लाइट फोटो बेहतर मिलेंगी।
साथ ही इस फ़ोन में नया सेफ्टी फ़ीचर “Emergency SOS via Satellite” भी मौजूद है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।