Aadhaar को लेकर फर्जी ईमेल या WhatsApp संदेश पर केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में आज के वक्त में Aadhaar Card सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। इसकी लगभग हर जगह अनिवार्यता कर दी गई है। जिस तरह से इसकी उपयोगिता में इजाफा हो रहा है, उसी तरह से इसको लेकर धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखने के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर उपयोगकर्ताओं को इसकी धोखाधड़ी से बचाने के लिए जरूरी जानकारियां देकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

ये पढ़ें: Moto G54 5G के लॉन्च से पहले ही तस्वीरें और फीचर लीक

एक संदेश के माध्यम से UIDAI ने चेतावनी जारी करके लोगों को सतर्क किया कि हम कभी Aadhaar अपडेट के लिए ईमेल या WhatsApp के जरिए आपके पहचान प्रमाण (POI) या पते के प्रमाण (POA) के डॉक्यूमेंट नहीं मांगते हैं। जरूरी है कि उपयोगकर्ता सुरक्षित और वैध माध्यमों का इस्तेमाल करके ही अपने Aadhaar को सुरक्षित रखें। ऑनलाइन के लिए #myAadhaarPortal या व्यक्तिगत रूप से अपने घर के पास के सुविधा Aadhaar केंद्रों पर जाकर उसे अपडेट करें।

सरकार ने एडवाइज़री जारी करते हुए कहा कि उपयोगकर्ता Aadhaar से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें। सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए भी Aadhaar साझा ना करें। उपयोगकर्ता को किसी भी काम के लिए Aadhaar Card देने की आवश्यकता नहीं है। इस तरह की आदतों से इसके गलत इस्तेमाल पर लगाम लग पाएगी।

Aadhaar जानकारी को साझा करने के दौरान खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि UIDAI ऐसी किसी भी तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं है, जो Aadhaar यूज़र को किसी भी वैध अपडेट या अन्य चीजों के लिए आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल या अधिकृत Aadhaar केंद्रों पर जाने को कहता हो।

Aadhaar में महत्वपूर्ण जनसांख्यिकीय जानकारी होती है जैसे कार्डधारक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल। इसमें बायोमेट्रिक डाटा भी शामिल है जैसे कि फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन। Aadhaar का महत्व एक व्यक्ति की पहचान के रूप में है, जिससे सरकारी सेवाओं और सब्सिडी जैसे कई सारे लाभ और कार्य शामिल हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि नागरिकों को धोखाधड़ी गतिविधियों से बचाया जाए और उनके Aadhaar डाटा की सुरक्षा की गारंटी दी जाए।

ये पढ़ें: YouTube Music लाया Play all का नया फीचर, एक क्लिक में सुनें सभी गाने

इस तरह करें Aadhaar अपडेट

Aadhaar Card से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सोशल मीडिया, WhatsApp या ई-मेल पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ऐसे में हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। Aadhaar Card को इस तरह करें अपडेट।

  • आधिकारिक Aadhaar सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं।
  • Aadhaar नंबर और OTP के साथ लॉग इन करें।
  • अपडेट करने वाली जानकारी का चयन करें।
  • सही जानकारी दर्ज करें और सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें, यदि आवश्यक हो।
  • विवरण की समीक्षा करें और पुष्टि करें।
  • ट्रैकिंग के लिए एक URN प्राप्त करें, जो Aadhaar विवरण अपडेट करते समय दिया जाता है।
  • आवश्यक हो तो बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए Aadhaar नामांकन केंद्र पर जाएं।
  • आपको सही जानकारी के साथ अपडेट किया गया Aadhaar Card प्राप्त होगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageOnePlus 13 और OnePlus 13R में बदल सकता है कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन; डिज़ाइन आउटलाइन की तस्वीरें लीक

OnePlus का अगला फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 13 होगा, जिसके आने में अभी थोड़ा समय है, लेकिन इसके लीक आने शुरू हो गए हैं। नयी लीक के अनुसार इस बार कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ में डिज़ाइन में बदलाव करेगी। इंटरनेट पर आयी नयी अफवाह के अनुसार OnePlus 13 के रियर कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन को पूरी तरह …

Imageकैसे करें Aadhar ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट, जानिए Aadhar डिटेल्स अपडेट करने के सारे तरीके

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड भारतीय नागरिकों को प्रदान किया जाने वाला एक विशिष्ट पहचान दस्तावेज है। यह विभिन्न स्थितियों में पहचान और पते के महत्वपूर्ण प्रमाण के रूप में कार्य करता है। ऐसे में Aadhaar कार्ड सबके लिए कितनी अहमियत रखता है, ये तो हम सब जानते हैं। इस वजह …

Imageआधार बायोमेट्रिक जानकारी को ऑनलाइन लॉक या अनलॉक कैसे करें

आधार कार्ड इस समय भारत में सबसे महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र या पहचान पत्र है, जिसे हम हर जगह इस्तेमाल करते हैं, जैसे बच्चे के जन्म के समय अस्पताल से लेकर नौकरी लगने पर आपके दफ्तर में, हर जगह इसकी ज़रुरत पड़ती है। इसे आप घर के पते के प्रमाण के तौर पर, और पहचान पत्र के …

Imageफ्रॉड कॉल या मैसेज की शिकायत के लिए Chakshu Portal पर इस तरह करें शिकायत दर्ज

चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal) सरकार की एक नयी पहल है, जिससे हम और आप फ्रॉड कॉल या मैसेज की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसे आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने हाल ही में मार्च 2024 में लॉन्च किया। सरकार का मानना है कि इस डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म से साइबर धोखाधड़ी को पहचानने और तेज़ी से …

ImageInstagram account पर आप ऑनलाइन हैं या नहीं, लोगों से ये Activity Status को कैसे छुपाएं

Instagram पर मैसेज सेक्शन में ऊपर सभी लोग जो आपसे जुड़े हैं, उनके प्रोफाइल पिक्चर के पास एक हरे रंग की डॉट आती है, जो बताती है कि वो ऑनलाइन हैं या नहीं। नीचे मैसेज सेक्शन में भी लोगों के नाम के नीचे लिखा होता है वो अभी एक्टिव हैं या कितने समय पहले एक्टिव …

Discuss

Be the first to leave a comment.