Google ने हाल ही में अपना Global Fintech Fest 2024 आयोजित किया है, जिसमें कंपनी ने Google Pay के लिए नयी सुविधाओं को पेश किया है। इन सुविधाओं में UPI Circle, UPI Vouchers, Clickpay QR, Prepaid Utilities Payment, Tap & Pay with RuPay Cards, और Autopay for UPI Lite से सम्बंधित फीचर्स को शामिल किया गया है। आगे इन सभी नए Google Pay फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नए Google Pay फीचर्स की जानकारी
UPI Circle
ये Google pay का सबसे खास फीचर है, जिसकी सहायता से आपके अकाउंट से कोई भी अन्य सदस्य कहीं भी किसी को भी पेमेंट कर सकता है। इस फीचर को उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जिनका बैंक अकाउंट नहीं होता है, और वो ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग करना चाहते हैं। इसमें दो तरह के पेमेंट मोड को एक्टिवेट किया जा सकता है।
पहला Partial Delegation है, जिसमें प्राइमरी यूजर सेकंडरी यूजर द्वारा किये जाने वाले हर पेमेंट को अप्रूव करेगा तभी वो पैमेंट होगा, और दूसरा Full Delegation है, जिसमें सेकंडरी यूजर को फुल कंट्रोल दिया जाता है, हालाँकि इसमें 15,000 रूपए तक की लिमिट सेट की जा सकती है। इसमें सेट की गयी लिमिट तक ही सेकंडरी यूजर पैसे खर्च कर सकते हैं।
UPI Vouchers
इस फीचर की सहायता से यूजर्स प्राप्तकर्ता के मोबाइल नंबर लिंक होने पर उन्हें प्रीपेड वाउचर्स सेंड कर सकते हैं। इन वाउचर्स का उपयोग प्राप्तकर्ता बिना UPI को बैंक अकाउंट से कनेक्ट किये भी कर सकते हैं। इन वाउचर्स का उपयोग लोग वित्तीय लेन देन करने के लिए कर सकते हैं। इस फीचर को पहले COVID-19 के समय शुरू किया गया था, और अब इसे और भी बेहतर तरीके से इम्प्लीमेंट किया जायेगा।
Clickpay QR
इस फीचर को कंपनी ने NPCI Bharat Billpay के साथ मिल कर पेश किया है, जो यूजर्स के लिए किसी भी बिल के भुगतान करने की प्रक्रिया को आसान बनाता है। इसकी सायता से जो लोग बिल कलेक्ट करते हैं, वो Clickpay QR जनरेट करके कसटमर को भेज सकते हैं, जिसे स्कैन करने पर यूजर को लेटेस्ट पेमेंट की जानकारी मिल जाएगी। यूजर्स को फिर उसके लिए अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी ढूंढने की आवश्यकता नहीं होगी।
Prepaid Utilities Payment
इस फीचर को रिकरिंग बिल पेमेंट्स को ट्रैक करने के लिए पेश किया गया है। इसकी सहायता से सभी यूटिलिटी बिल्स को Google Pay से लिंक किया जा सकता है, ताकि यूजर्स सिर्फ एक ही ऐप से अपने सभी बिल्स पर नजर रख सकें और, बिना किसी परेशानी के आसानी से भुगतान कर पाएं। कनेक्ट करने के बाद बार बार आपको यूजर आईडी या नंबर डालने जैसी परेशानी नहीं होगी।
Tap & Pay with RuPay Cards
ये एक शानदार और यूनिक फीचर है, जिसकी सहायता से आप यदि अपना डेबिट कार्ड घर भूल जाएं तब भी उससे कही भी भुगतान कर सकते हैं। इसकी सहायता से डेबिट कार्ड को Google Pay ऐप से लिंक किया जायेगा और कहीं भी कार्ड मशीन पर फ़ोन को सिर्फ टेप करने पर भुगतान हो जायेगा। इस प्रक्रिया के दौरान कार्ड की सिक्योरिटी का भी ख़ास ध्यान रखा जायेगा।
Autopay for UPI Lite
इस फीचर को UPI Lite के लिए पेश किया गया है, जिसकी सहायता से यदि आपके UPI Lite में एक निर्धारित लिमिट से कम पैसे बचते हैं, तो Autopay की सहायता से वो अपने आप रिचार्ज हो जायेगा, जिससे आपको उसे बार बार रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी और न ही भुगतान के समय भी भी इन्सुफिसिएंट अमाउंट जैसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये पढ़े: Reliance AGM 2024 हाइलाइट्स: कंपनी ने AI और टेक से सम्बंधित कई घोषणाएं की
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।