गेमिंग कंसोल PS5 गेमर्स के लिए एक काफी पसंदीदा डिवाइस है और Sony इसका अपग्रेडेड वर्ज़न PS5 Pro (PlayStation 5 Pro) लेकर आयी है, जो कि पुराने और नए दोनों गेमर्स की दिलचस्पी बढ़ा देगा। पहले से काफी लोकप्रिय PS5 पर गेमर्स ने जो फीडबैक दिए, उसके आधार पर कंपनी ने इसके का अपग्रेडेड वर्ज़न PS5 Pro को पेश किया। ये नया गेमिंग कंसोल PS5 के मुकाबले में और पावरफुल होगा और यूज़र्स को स्मूथ और रीयलिस्टिक अनुभव देगा। Sony ने इसे अब तक का advanced and innovative console कहा है।
ये पढ़ें: Mediatek Dimensity 6300 मोबाइल फोनों की सूची – 2024
PS5 Pro के फ़ीचर

PlayStation 5 Pro में PS5 के मुकाबले काफी बेहतर ग्राफिक्स, फ़ास्ट परफॉर्मेंस, और स्मूथ गेमप्ले देखने को मिलेगा, जिसका कारण है इसका एडवांस्ड GPU। PS5 Pro में वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 8K गेमिंग और Wi-Fi 7 सपोर्ट हैं। और सबसे ख़ास है इसका GPU।
दरअसल इस गेमिंग कंसोल का GPU काफी बेहतर है। PS5, साल 2020 में 36 कंप्यूट यूनिट्स वाले RDNA 2 GPU के साथ आया था, जिससे 2,304 स्ट्रीमिंग मल्टीप्रोसेसर्स (SMs) बनते थे। और ये काफी अच्छा 4K गेमप्ले डिलीवर करने में सक्षम है। वहीँ Sony का दावा है कि नए PS5 Pro का RDNA 2 GPU 67 % ज़्यादा कंप्यूट यूनिट्स (ये लगभग 60 हो सकते हैं) के साथ आया है। अब क्योंकि RDNA 2 कंप्यूट यूनिट्स में 64 स्ट्रीमिंग मल्टीप्रोसेसर्स होते हैं, इसलिए नए SMs की संख्या 3,840 है। इस नए GPU के साथ ये कंसोल अब स्क्रीन पर अधिक विस्तृत और तेज़ी से फ्रेम्स को संभाल सकता है। आगे आने वाले समय में नए और डिमांडिंग गेम्स में ये नया कंसोल 4K गेमिंग में पूरी तरह से सक्षम होगा, चाहे आपको एक्शन या एडवेंचर या फिर रेसिंग गेम्स खेलने हों। इसके साथ अब स्क्रीन पर सब कुछ अधिक स्पष्ट और साफ़ होगा।
PS5 Pro में 67% अधिक ग्राफिक्स पावर है, जिसके साथ आपको फ़ास्ट लोडिंग और और बिना किसी लैग के स्मूथ गेमप्ले का अनुभव होगा। PS5 Pro में एडवांस्ड रे ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी भी है, जिससे गेम्स में रौशनी, परछाईं और छाया बिलकुल साफ़ और वास्तविक लगेंगे।
ये पढ़ें: iPhone 16 vs Samsung Galaxy S24 vs Google Pixel 9 : तीनों में क्या है अंतर ?
PS5 Pro पर ये गेम होंगे उपलब्ध
इसके अलावा, Sony ने PlayStation Spectral Super Resolution नामक तकनीक पेश की है, जो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग करके फ्रेम को शार्प बनाएगी, जिससे आपको और डिटेल नज़र आएं। ये कंसोल 8,500 से अधिक PS4 गेम्स को सपोर्ट करता है और उनके ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। इस Pro मॉडल के नए फीचर PS5 Pro Enhanced के साथ कुछ गेम्स पर फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट भी आएगा, ताकि ये गेम इस नए कंसोल पर आपके गेमिंग के अनुभव को और एक स्तर आगे लेजा सकें।
फिलहाल ये कुछ पॉपुलर टाइटल हैं, जो इस पर आपको मिलेंगे – Alan Wake 2, Assassin’s Creed: Shadows, Demon’s Souls, Dragon’s Dogma 2, Final Fantasy 7 Rebirth, Gran Turismo 7, Hogwarts Legacy, Horizon Forbidden West, Marvel’s Spider-Man 2, Ratchet & Clank: Rift Apart, The Crew Motorfest, The First Descendant, The Last of Us Part II Remastered, इत्यादि। .
PlayStation 5 Pro की प्री – बुकिंग इसी महीने से होगी शुरू

इस गेमिंग कंसोल को 26 सितंबर, 2024 से PlayStation की वेबसाइट पर प्री – बुक किया जा सकता है और 7 नवंबर, 2024 से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 699.99 डॉलर (लगभग 58,775 रुपए) है। प्रत्येक खरीद के साथ 2TB SSD, एक ड्यूल सेंस वायरलेस कंट्रोलर और प्री – इंस्टॉल्ड Astro Playroom होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































