फ्लैगशिप स्मार्टफोन का सीज़न शुरू हो गया है, और भारत में iQOO 13 की एंट्री भी, जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आया है। इस फ़ोन में इस नए चिपसेट के साथ शानदार परफॉरमेंस तो मिलती ही है, साथ ही 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 144Hz का 2K डिस्प्ले और कुछ अन्य फ्लैगशिप लेवल फीचर भी हैं। पिछले साल के iQOO 12 के मुलाबले कैमरा सेटअप में iQOO ने बदलाव किया है। इस बार मुख्य सेंसर थोड़ा छोटा है, और 3x पेरिस्कोप लेंस की जगह 2x टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
iQOO 13 ख़ासतौर से गेमर्स के लिए है और भारत में इसकी सीढ़ी तुलना Realme GT 7 Pro से और आने वाले दूसरे फ्लैगशिप डिवाइसों से होगी। इस रिव्यु में हम iQOO 13 को हरा तरह से परखेंगे कि ये वास्तव में कैसा परफॉर्मेंस देता है, क्या ये एक स्मार्टफोन के तौर पर ऑल-राउंडर है या नहीं और क्या ये आपके लिए सही विकल्प है या नहीं। तो आइये iQOO 13 रिव्यु में विस्तार से चर्चा करते हैं।
iQOO 13 कीमतें और उपलब्धता
iQOO 13 दो स्टोरेज वैरिएंट में भारत में आया है, जिनकी कीमत ₹54,999 से शुरू होती है। इसे आप दो रंगों Legend (सफ़ेद) और Nardo Grey (ग्रे / स्लेटी) में खरीद सकते हैं। फ़ोन Amazon, iQOO Store, vivo ऑफलाइन स्टोरों और अन्य बड़े रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगा।
- 12/256 GB: ₹54,999
- 16/512 GB: ₹59,999
iQOO द्वारा HDFC/ICICI कार्डों के खरीदने पर ₹3,000 की छूट दी जा रही है। ₹3,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी है और प्री बुक करने प्वालों को iQOO TWS 1e मुफ्त में दिए जायेंगे, साथ ही उन्हें अतिरिक्त 12 महीनों की वारंटी भी मिलेगी।
खूबियाँ
- ज़बरदस्त परफॉरमेंस
- 6,000 mAh बैटरी
- 144 Hz 2K LTPO OLED डिस्प्ले
- सुपर फ़ास्ट चार्जिंग
- 4 OS + 5 सिक्योरिटी अपडेट
- अच्छी गेमिंग व थर्मल परफॉरमेंस
- अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर
- अच्छे स्पीकरों के साथ एक अनोखा ऑडियो क्वॉलिटी अनुभव
खामियाँ
- पहले से इंस्टॉल हुई ऐप्स को आप हटा नहीं सकते
- 2x ज़ूम लेंस उम्मीद पर खरा नहीं उतरता
- सेल्फी वीडियो में स्टेबिलिटी या स्थिरता का अभाव
- स्क्रीन ऑफ होने पर ड्रेन ज़्यादा है
iQOO 13 रिव्यु: डिज़ाइन और बिल्ड
iQOO 13 का डिज़ाइन पहली झलक में ही iQOO 12 की याद दिलाता है, हालाँकि इसमें कुछ बदलाव ज़रूर किये गए हैं, जो इसे उससे बेहतर और अलग बनाते हैं। पहले इसकी समानताओं की बात करें तो इसका डिस्प्ले फ्लैट है, और कैमरा मॉड्यूल ऊपर बाईं ओर एक चौकोर और किनारों से गोल आकार में दिया है।
हमारे हाथों में “लेजेंड” कलर (सफ़ेद) वेरिएंट है, जो काफी शानदार लगता है। इसमें रियर पैनल पर तीन रंगों वाला इनेमल ग्लास एक प्रीमियम अनुभव देता है। वहीं, जिन्हें ये रंग पसंद नहीं वो इसका नार्डो ग्रे वेरिएंट, जो ब्लैक और मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन के साथ आया है, चुन सकते हैं और उसमें भी आपको एक क्लासिक लुक मिलेगी।
अब बात करते हैं, इसके एक ख़ास फीचर की, जो मॉन्स्टर हेलो लाइट है, ये iQOO 13 में कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर मौजूद है। ये लाइट केवल शो-ऑफ या डिज़ाइन के लिए नहीं है, बल्कि इसके काफी इस्तेमाल भी हैं। ये लाइट नोटिफिकेशन मिलने पर, म्यूज़िक प्ले करने के दौरान, इनकमिंग कॉल आने पर, बैटरी कम होने पर, और यहां तक कि फोन चार्ज करते समय भी जलती है।
आप इस मॉन्स्टर हेलो लाइट को कुछ गेम्स के दौरान भी एक्टिवेट कर सकते हैं, जिनमें Genshin Impact एक पॉपुलर गेम है। गेम के अंदर होने वाले इवेंट्स, जैसे Element Burst के दौरान भी ये लाइट जलती है जिससे एक अनोखा RGB इफेक्ट देखने को मिलता है।
हालांकि, कुछ यूज़र्स को ये फीचर आकर्षक लग सकता है, लेकिन मुझे ये थोड़ा पसंद नहीं आया और मैं इसकी जगह iQOO 12 लेना पसंद करूँगा, जिसमें सादा डिज़ाइन है। लेकिन डिज़ाइन हर किसी की अपनी-अपनी पसंद होती है।
iQOO 13 की मोटाई 8.13mm है और इसका कैमरा मॉड्यूल iQOO 12 के मुकाबले में 30% पतला किया गया है। इसका कारण है 3x पेरिस्कोप को हटाकर 2x टेलीफ़ोटो लेंस देना।
ये सफ़ेद या Legend मॉडल, जिसमें इनेमल ग्लास का उपयोग हुआ है, वास्तव में एक पॉलिश हुआ लगता है और मैट फिनिश के साथ आता है। इसका वज़न 213 ग्राम है, जिसे मैं थोड़ा भारी की तरफ ही मानूंगी, लेकिन ये पकड़ने में असहज या मुश्किल नहीं लगता और इसका कारण इसके फ्लैट किनारे और थोड़े सॉफ्ट कोने हैं, जिनसे हाथ में इसकी पकड़ बेहतर बनती है।
iQOO 13 में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। इसके ऐन्टेना भी साइडों पर इस तरह से दिए गए हैं, जिससे ग्रिप और गेमिंग में कोई समस्या न आये और आप फ़ोन को किसी भी तरह से पकड़ें, तो ऐन्टेना का सिग्नल भी ब्लॉक नहीं हो।
इसमें दायीं साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं, जिन तक उँगलियों की पहुँच आसानी से बनती है। वहीँ बायीं साइड खाली है और ऊपर की एज पर आपको सेकेंडरी स्पीकर व माइक्रोफोन मिलते हैं। इसके साइड या फ्रेम एल्युमीनियम से बने हैं।
वहीँ निचली एज पर सिम ट्रे (जो दो नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करती है), एक प्राइमरी स्पीकर, और टाइप-सी 3.2 Gen 1 पोर्ट है। इस तेज़ और बेहतर पोर्ट के साथ आप आप अपने फ़ोन को किसी बाहरी स्क्रीन पर 2K @ 60FPS पर स्ट्रीम कर सकते हैं और फाइलों को और तेज़ स्पीड के साथ ट्रांसफर कर सके हैं।
iQOO 13 रिव्यु: डिस्प्ले
iQOO 13 में 6.82-इंच की BOE Q10 flat OLED डिस्प्ले, काफी पतले बेज़ेलों के साथ दी गयी है, लेकिन इसकी निचली एज अन्य तीन से थोड़ी मोटी है, जिससे फोन की समरूपता (symmetry) थोड़ी बिगाड़ती दिखती है। इसका पिक्सल रेज़ॉल्यूशन 3168 x 1440 (2K) है, जो आपको काफी शार्प 510 PPI ऑफर करता है और ये iQOO 12 की 1.5K डिस्प्ले से काफी ज़्यादा है।
iQOO 13 में 2K रेज़ॉल्यूशन एक बड़ा अपग्रेड है, जिसका मतलब है गेमिंग और मल्टीमीडिया में देखने के अनुभव को और भी बेहतर बनाना। डिस्प्ले शार्प, ब्राइट और वाइब्रेंट है। ऑटो ब्राइटनेस फीचर भी अच्छा काम करता है, जिसका श्रेय इसके 360-डिग्री एनवायर्नमेंटल सेंसर को जाता है।
बाहर के माहौल में डिस्प्ले की ब्राइटनेस 800 निट्स तक रहती है और ये काफी होती है, और नॉन-HDR कंटेंट के लिए ये 1800 निट्स तक जा सकती है, जो चमकती धुप में फ़ोन के इस्तेमाल के लिए काफी है। HDR कंटेंट के लिए इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। वहीं, इंडोर में इस्तेमाल करने पर डिस्प्ले अपने आप ब्राइटनेस को कम कर देती है, खासकर ‘एक्स्ट्रा डिम’ फीचर के साथ। कुल मिलाकर, डिस्प्ले हर परिस्थिति में ब्राइट रहती है और अच्छा परफॉर्म करती है।
iQOO 13 में LTPO डिस्प्ले है, जो 1 से 144 Hz तक की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है, और मेरे इस्तेमाल के दौरान ये काफी चला। अच्छी चीज़ ये है कि, realme GT 7 Pro की तरह ये केवल बिल्कुल ब्राइट स्थिति में ही अच्छे से काम नहीं करता, बल्कि हर स्थिति में बेहतर परफॉरमेंस देता है।
मुझे ये भी पसंद आया कि इसमें मुझे 130 Hz का टिपिकल ऑटो-सैंपलिंग रेट मिला, गेमिंग के दौरान ये 300 Hz तक चला जाता है और इंस्टेंट सैंपलिंग के लिए 2000 Hz तक। हालांकि, मैंने मेरे इस्तेमाल के दौरान ये 2000 Hz तक नहीं गया। जब मैंने टच सैंपलिंग को हाई पर सेट किया, तब भी मुझे केवल 300 Hz टच सैंपलिंग रेट ही मिला।
iQOO 13 की डिस्प्ले TÜV Rheinland Full Care Display सर्टिफिकेशन के साथ आयी है, जिसके साथ आपकी आँखें सुरक्षित हैं। साथ ही, OLED Circular Polarization Technology का इस्तेमाल भी किया गया है, जो आंखों पर पड़ने वाले दबाव और ब्लिंक करने की फ्रीक्वेंसी को काफी कम करता है। इस तकनीक की वजह से डिस्प्ले तेज धूप में भी ब्राइटनेस बनाए रखती है।
There’s also Adaptive Ambient Color Temperature, Anti-Fatigue Brightness Adjustment 2.0, and 2592 Hz PWM dimming (higher number means less screen flicker). The latter two have a huge impact on your health, so it’s great to see iQOO implementing these features.
iQOO 13 में Adaptive Ambient Color Temperature, Anti-Fatigue Brightness Adjustment 2.0 और 2592 Hz PWM Dimming जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं। इनमें से बाद वाले दो आपकी सेहत पर काफी असर डालते हैं और ये देखकर अच्छा लगता है कि iQOO ने यूजर्स की हेल्थ को भी ध्यान में रखा है।
iQOO 13 रिव्यु: स्पीकर और हैप्टिक्स
iQOO 13 में डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है—एक ऊपर और दूसरा नीचे। कंपनी इसे Symmetric Drum Master Speaker कहती है, वैसे ऑडियो क्वॉलिटी बैलेंस्ड या संतुलित है और फ्रीक्वेंसी रेंज भी अच्छी है।
बास हल्का-सा महसूस होता है, जो गेमिंग, फिल्मों और वीडियो देखते समय अनुभव को काफी बेहतर बनाता है। साथ ही इन स्पीकरों को खासतौर पर Call of Duty, BGMI, Free Fire जैसे पॉपुलर गेम्स के लिए ट्यून किया गया है, जिससे गेमिंग का मज़ा और बढ़ जाता है।
इसके अलावा, iQOO ने इसमें कुछ स्पेशल ऑडियो इंजन और एल्गोरिदम भी दिए हैं, जो वोकल्स, फुटस्टेप्स और बास जैसी डिटेल्स को बूस्ट करते हैं। Genshin Impact, Honkai: Star Rail, और Asphalt 9 जैसे गेम्स में ये स्पीकर एक अनोखा ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं, जो गेमिंग को और दिलचस्प बना देता है।
हैप्टिक्स के लिए iQOO 13 में 1016H अल्ट्रा वाइड वाइब्रेशन मोटर का इस्तेमाल किया गया है। ये एक सटीक टैक्टाइल फीडबैक देती है और ये काफी अच्छे से फिंगरप्रिंट स्कैनर को दबाने पर, साइड से स्वाइप करने, Circle to Search का इस्तेमाल करने जैसे एक्शन के साथ सिंक करती है। इसमें 4D गेम वाइब्रेशंस भी है, लेकिन वो मुझे उतने बेहतर नहीं लगे।
iQOO 13 में स्पीकर और हैप्टिक्स दोनों ही काफी बेहतरीन है और इनसे आपको निराश नहीं होना पड़ेगा। चाहे आप गेमिंग कर रहे हों या सिर्फ रोज़मर्रा के कामों के लिए फोन का इस्तेमाल कर रहे हों, ये दोनों फीचर आपको पूरी तरह से संतुष्ट रखेंगे।
iQOO 13 रिव्यु: सॉफ्टवेयर
iQOO 13 में Funtouch OS 15 है, जो कि Android 15 पर आधारित है। ये कई नए फीचरों, डिज़ाइन ट्वीक और परफॉरमेंस में कुछ सुधारों के साथ आया है। इस नए OS में कुछ नए कस्टमाइज़ेशन के विकल्प डाले गए हैं, जैसे नए कस्टम और लाइव वॉलपेपर, जिनमें ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले से होम स्क्रीन तक काफी स्मूथ ट्रांज़िशन नज़र आता है।
ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले (AOD) भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर है, जिसमें बड़े विज़ुअल और “Beauty of Humanity” सेक्शन में दो नए स्टाइल दिए गए हैं। लेकिन जहां एक तरफ ये नए बदलाव अच्छे लगते हैं, वहीँ AOD में नोटिफिकेशन के लिए डिस्प्ले केवल 3 ऐप्स तक सीमित रहता है, और ये सीमा यहां अच्छी नहीं लगती।
iQOO 13 में कस्टम फॉन्ट सेट करने या ज़्यादा प्रोफेशनल और साफ-सुथरे स्टाइल को अपनाने की कमी मुझे यहां एक बड़ा ड्राॅबैक लगता है। विजेट स्पेसिंग भी सही तरीके से लागू नहीं की गई है, और थर्ड पार्टी ऐप्स का सपोर्ट न होना, यहां अनुभव को थोड़ा बिगाड़ देता है। नया “Exquisite” आइकॉन पैक भी एक अच्छा फीचर है, लेकिन ये अभी इसमें भी सुधार की गुंजाइश है।
AI फ़ीचर
AI Photo Enhance फोटो में क्लैरिटी और रंगों को बूस्ट करता है और Instant Text के साथ आप तस्वीरों में से टेक्स्ट को अलग कर सकते हैं। वहीँ Instant Cutout आपको सब्जेक्ट को उसके बैकग्राउंड से अलग या कट करने की अनुमति देता है और ये अधिकतर काफी अच्छा काम करता है।
Circle to Search फीचर को आप नेविगेशन बार होल्ड करके, फिर स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीज़ को सर्किल करके आराम से उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें AI Screen Translation भी है, लेकिन इसे एक्टिवेट करने के लिए कई स्टेप्स से जाना पड़ता है और आप इसे सीधे साइडबार में नहीं ला सकते हैं। इसमें Google Gemini भी मिलेगा।
रियल टाइम AI Call Translation और ट्रांसक्रिप्शन में 80 से ज़्यादा भाषाओँ का सपोर्ट मिलता है, जिनमें से आप 9 को ऑफलाइन भी स्टोर कर सकते हैं। Live Transcribe फ़ीचर आपके बोलने पर इस टेक्स्ट को ऑन-स्क्रीन आपके सामने रखता है और ये फ़ीचर काफी अच्छे से काम करता है। इसमें notes ऐप में भी आपको AI assistant मिलेगा, जिसके साथ आप रेफोर्मेट, टेक्स्ट को समराइज़ करना, इत्यादि काम कर सकते हैं।
मल्टी-टास्किंग और रोज़ के कामों में इसका इस्तेमाल
मल्टीटास्किंग काफी बेहतर हुई है। फ्लोटिंग विंडो फ़ीचर अब ऐप्स को कई मिनी स्प्लिट स्क्रीन में खोलने की अनुमति देता है और आप इन्हें ड्रैग, ड्रॉप या मिनिमाइज़ भी कर सकते हैं। ये Apple के Stage Manager के जैसा ही है। रोज़ के इस्तेमाल में iQOO 13 काफी स्मूथ और स्नैपी है।
हालांकि ब्लोटवेयर यहां एक बड़ी समस्या है। कई प्रीइंस्टॉल्ड ऐप्स जैसे ब्राउज़र, vAppstore ऐसे हैं, जिन्हें आप हटा नहीं सकते। कंट्रोल सेंटर में सबसे ऊपर Jovi Home भी है।
नहीं सभी कमियों के बाद भी Funtouch OS 15 काफी स्मूथ और स्टेबल है। iQOO ने इस फ़ोन पर 4 साल तक Android अपडेट और 5 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा भी किया है।
iQOO 13 रिव्यु: बॉयोमेट्रिक्स
iQOO 13 अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया है, जिसे डिस्प्ले में नीचे की तरफ अच्छे जगह पेश किया गया है। अनलॉक करना काफी आसान है और ये काफी अच्छे से काम करता है। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि इस काम के लिए डिस्प्ले में लाइटिंग नहीं है, बल्कि ये अल्ट्रासॉनिक वेव द्वारा उँगलियों के प्रिंट को स्कैन करता है और आप गीले हाथों से भी फ़ोन को अनलॉक कर पाएंगे।
इसमें 2D फेस अनलॉक भी है, लेकिन ये उतना सुरक्षित नहीं है, तो बेहतर है कि आप फिंगरप्रिंट सेंसर का ही उपयोग करें।
iQOO 13 रिव्यु: परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के मामले में iQOO 13 बेहद दमदार है। ये Snapdragon 8 Elite द्वारा संचालित है, जो 3 nm प्रोसेस पर डिज़ाइन किया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड काफी अच्छी है। इसमें 2x 4.32 GHz और 6x 3.53 GHz कोर हैं। साथ ही 12 GB/16 GB LPDDR5X Ultra RAM (9.7 Gbps) और 512 GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज है।
साथ ही SuperComputing Q2 चिप भी है, जो फ्रेम इंटरपोलेशन और सुपर रेज़ॉल्यूशन जैसे फीचरों के साथ ऑप्टिमाइज़ेशन की एक नयी लेयर ऑफर करता है। साथ ही इसका 7000 mm² का VC कूलिंग सिस्टम, जो पहले से 17% बड़ा है, ये सुनिश्चित करता है, फ़ोन में एक अच्छी परफॉरमेंस मिल सके।
सिंथेटिक बेंचमार्क
iQOO 13 की परफॉरमेंस को बेहतर जानने के लिए, हमने कुछ बेंचमार्क टेस्ट किये हैं, रेगुलर मोड के साथ मॉन्स्टर मोड में भी। इनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं।
बेंचमार्क | रेगुलर मोड | मॉन्स्टर मोड |
AnTuTu v10 | 2,723,687 | 2,737,451 |
AnTuTu v10 (Storage) | Score: 195,629 Read: 3927 Mbps Write: 3015 Mbps | N/A |
Storage (CPDT) | Sequential Read: 1.41 Gbps Sequential Write: 976 Mbps | N/A |
Geekbench 6 (CPU) | Single-Core: 2988 Multi-Core: 9167 | Single-Core: 3010 Multi-Core: 9205 |
Geekbench 6 (GPU) | OpenCL: 18,212 Vulkan: 24,857 | OpenCL: 18,032 Vulkan: 25,054 |
3DMark Wildlife Extreme | Score: 5854 Avg FPS: 35.06 | Score: 6125 Avg FPS: 36.68 |
3DMark Wildlife Extreme Stress Test | Best Loop: 5580 Lowest Loop: 3345 Stability: 60% | Best Loop: 4446 Lowest Loop: 3335 Stability: 75% |
CPU Throttling | Throttled to 74% Avg GIPS: 265,689 | Throttled to 72% Avg GIPS: 322,706 |
गेमिंग और रोज़मर्रा में इसका इस्तेमाल
iQOO 13 पर BGMI और Genshin Impact जैसे प्रभावी कूलिंग सिस्टम और स्थिर फ्रेम रेट के साथ एक स्मूद अनुभव देते हैं। ये फोन बायपास चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि आप गेम खेलते समय बैटरी को बायपास करके या उसे प्रभावित किए बिना सीधे फोन के कंपोनेंट्स को पावर सप्लाई कर सकते हैं। इस फ़ीचर के साथ फ़ोन बिना गर्म हुए लंबे समय तक गेमिंग में आपका साथ दे सकता है।
गेम | सेटिंग्स | एवरेज FPS | अधिकतम तापमान (°C) | एवरेज पावर ड्रॉ प्रति मिनट (वाट में) |
BGMI | Smooth + Extreme + 90 FPS | 88.7 | 36.6 | 1.54 |
Genshin Impact | Highest settings | 59.9 | 37.3 | 4.18 |
Asphalt 9 Legends | Highest settings | 60 | 37.6 | 2.57 |
Wuthering Waves | Highest settings | 58.4 | 37.9 | 4.22 |
Honkai: Star Rail | Highest settings | 59.1 | 38.6 | 3.67 |
iQOO 13 पर मेरा गेमिंग का अनुभव काफी शानदार रहा, और सभी गेमिंग टेस्ट के दौरान तापमान 40°C से नीचे ही बना रहा। मेरी राय में, Monster Mode की ज़रुरत सामान्य या रेगुलर गेमिंग के लिए नहीं पड़ती, इसकी ज़रुरत केवल बहुत हेवी टास्क जैसे इम्यूलेशन के लिए होती है।
फोन बायपास चार्जिंग के साथ अल्ट्रा-हाई लोड पर लाइव स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है, जिससे परफॉरमेंस बना रहता है। इसमें मौजूद Supercomputing Q2 चिप, हाई FPS को बनाये रखने के लिए नेटवर्क में स्थिरता को सुनिश्चित करती है। साथ ही फ्रेम इंटरपोलेशन फीचर के साथ, आप Genshin Impact जैसे गेम्स में 144 FPS तक गेमप्ले का आनंद उठा पाते हैं।
कुल मिलाकर, iQOO 13 की रियल वर्ल्ड परफॉरमेंस काफी अच्छी है, इसमें ऐप्स काफी तेज़ी से खुलती हैं और लंबे समय तक RAM में ही बनी रहती हैं। हेवी ऐप्स हों या गेमिंग, मुझे iQOO 13 की परफॉरमेंस में कहीं कोई कमी नहीं दिखी।
iQOO 13 रिव्यु: कैमरा
iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरे और एक फ्रंट कैमरा है, जिनकी स्पेसिफिकेशन आप यहां देख सकते हैं:
- मुख्य: 50 MP Sony IMX921, 1/1.56-inch, f/1.88, OIS, 23mm, PDAF, Laser AF, 8K30, 4K30 & 4K60
- अल्ट्रा वाइड: 50 MP Samsung ISOCELL JN5, 1/2.76-inch, f/2.0, 15mm, 120°, AF, 4K30 & 4K60
- टेलीफ़ोटो: 50 MP Sony IMX816, 1/2.93-inch, f/1.85, 50mm, 2x optical
- फ्रंट: 32 MP GalaxyCore GC32E1_PD2408, 1/3.15-inch, f/2.45, 28mm, FF, 4K30 & 4K60
प्राइमरी कैमरा
iQOO 13 का प्राइमरी 50 MP कैमरा दिन की रौशनी में काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है, इससे मिलने वाली फोटो हल्की सी सैचुरेटेड होती हैं। डिफ़ॉल्ट Vivid प्रोफाइल में रंग हल्के से और निखरे हुए लगते हैं, वहीँ Natural प्रोफाइल के साथ उनकी टोन थोड़ी कम हो जाती है।
आप ऊपर की सभी फोटोज़ में देख सकते हैं कि डिटेल भरपूर मात्रा में है और नॉइज़ बेहद कम है। साथ ही इनमें डायनामिक रेंज ही सही है, लेकिन कुछ लाइटिंग परिस्थितियों में ये डायनामिक रेंज को लेकर संघर्ष करता नज़र आता है। लो-लाइट फोटो भी अच्छी हैं, लेकिन इनमें रंग थोड़े से ओवर सैचुरेटेड लगते हैं।
Snapshot मोड धीमी रफ़्तार में हिलते ऑब्जेक्ट्स को काफी अच्छे से कैप्चर कर पाता है, लेकिन अगर ऑब्जेक्ट ज़्यादा तेज़ी से हिल डुल रहा हो या लाइट कम हो, तो ये तस्वीर ब्लर हो जाती है। लेकिन इसके बावजूद ये एक उपयोगी फीचर है, जो अच्छे शॉट्स लेता है। ये 2x लेंस का इस्तेमाल तब करता है, जब रौशनी अच्छी होती है। हालांकि, बर्स्ट शॉट्स में सुधार की ज़रूरत है क्योंकि वे अक्सर धुंधले आते हैं।
दुर्भाग्यवश, अगर आप लो-लाइट में फोटोग्राफी कर रहे हैं, तो ऑटो नाइट मोड को बंद या डिसेबल करने का कोई विकल्प नहीं है और ये मुझे थोड़ा निराशाजनक लगा, ख़ासकर जब मैं तेजी से मूव करने वाले सब्जेक्ट्स को इमेज क्वॉलिटी की चिंता किए बिना कचरे करना चाहती हूँ। इसके अलावा, एक्सपोज़र टाइम को मैन्युअल रूप से कंट्रोल करने का भी विकल्प नहीं है, जिससे और बेहतर तस्वीरें ली जा सकें। उम्मीद है कि iQOO जल्द ही इस कमी को दूर करेगा।
Macro मोड
iQOO 13 ने इस बार टेले-मैक्रो लेंस को अलविदा कह दिया है और अब मैक्रो शॉट्स के लिए अल्ट्रा-वाइड लेंस का ही इस्तेमाल होता है। क्लोज़-अप लेने के लिए आपको केवल सब्जेक्ट के पास जाना होगा, और फोन अपने आप अल्ट्रा-वाइड लेंस पर स्विच कर जायेगा। इसके लिए एक डेडिकेटेड मैक्रो मोड भी है, लेकिन इसका उपयोग करते समय आप ज़ूम नहीं कर सकते।
iQOO 13 का प्राइमरी कैमरा भी क्लोज़-अप शॉट्स ले सकता है, हालांकि ये मैक्रो शॉट्स जितना करीब नहीं जा पाते, लेकिन उससे बेहतर डिटेल इसमें मिलती है। फिर भी, इस कीमत पर मैक्रो परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती थी। तस्वीरें जितनी उम्मीद थी, उतनी शार्प नहीं लगतीं। इसके अलावा, आपको मैक्रो शॉट लेने के लिए सब्जेक्ट के बहुत पास जाना पड़ता है, जिससे अपने फ़ोन की ही वजह से लाइट ब्लॉक हो जाती है और ये फोटोज़ की क्वॉलिटी को प्रभावित कर सकती है।
टेलीफ़ोटो
iQOO 13 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आया है, और इसमें OIS सपोर्ट नहीं है। इसका सेंसर का साइज़ भी iQOO 12 के 3x लेंस से छोटा है, जिसमें OIS सपोर्ट था। ये कैमरा थोड़े हिलते हुए सब्जेक्ट की तस्वीर लेने में संघर्ष करता है। वहीँ सब्जेक्ट स्थिर होने पर अच्छी फोटो लेता है।
हालांकि ये दिन की रौशनी में अच्छे शॉट्स क्लिक करता है, लेकिन प्राइमरी कैमरा से लिए गए फोटो से इसके रंग मेल नहीं खाते। लो लाइट में फ़ोन प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल करके, उससे 2x डिजिटल क्रॉप करता है, जिससे फोटो सॉफ्ट हो जाती है।
4x ज़ूम में भी यही समस्या है, ये तस्वीरें भी सॉफ्ट डिटेल दिखाती हैं और ओवर शार्पन हैं। यहां पेरिस्कोप की कमी, iQOO 12 के मुकाबले एक डाउनग्रेड है, जिसके साथ 4x ज़ूम में भी अच्छी फोटो मिलती थीं।
30x तक डिजिटल ज़ूम
iQOO 13 में 30x डिजिटल ज़ूम के साथ भी फोटो ले सकते हैं, लेकिन केवल 10x तक ही फोटो इस्तेमाल के लायक आती हैं। उसके बाद क्वॉलिटी गिरने लगती है।
अल्ट्रा वाइड
iQOO 13 का अल्ट्रा वाइड लेंस एक अच्छा सरप्राइज़ रहा। ये टेलीफ़ोटो के मुकाबले एक बड़ा सेंसर है, जिसमें ऑटोफोकस भी है। इसकी फोटोज़ में डायनामिक रेंज अच्छी मिलती है और डिटेल भी काफी है। हालांकि इंडोर या कम रौशनी में ये उतना बेहतर नहीं है। वैसे सैचुरेशन थोड़ी और कम हो तो बेहतर होगा।
पोर्ट्रेट मोड
iQOO 13 का पोर्ट्रेट मोड कई फोकल लेंथ ऑफर करता है (24mm, 35mm, 50mm, 40mm), जो आपको ब्लर (DoF) और ब्यूटी इफ़ेक्ट को एडजस्ट करने में मदद करते हैं। इससे लिए पोर्ट्रेट शॉट अच्छे आते हैं, लेकिन कभी कभी इनमें स्किन टोन में थोड़ी गड़बड़ नज़र आती है, खासतौर से HDR में। 50mm और 100mm पोर्ट्रेट लो लाइट में काफी सॉफ्ट हो जाते हैं, क्योंकि OIS नहीं मिलता।
सेल्फी
इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है, जो काफी शार्प, और क्लियर फोटो लेता है, इनमें डायनामिक रेंज भी अच्छी होती है। लेकिन कई तस्वीरों में मुझे स्किन टोन थोड़ी ज़्यादा ब्राइट लगी।
मुझे यहां फोकल लेंथ काफी अच्छी लगी, जो 28mm थी। इसका मतलब ये है कि चेहरे में ज़्यादा डिस्टॉरशन देखने को नहीं मिला, लेकिन साथ ही इसका मतलब ये भी है फील्ड ऑफ़ व्यू संकुचित हो गया, जिससे ये ग्रुप सेल्फी लेने के लिए उतना बेहतर कैमरा नहीं है।
वीडियो परफॉरमेंस
iQOO 13 की वीडियो परफॉरमेंस भी अच्छी है, लेकिन कुछ कमियों के साथ। प्राइमरी कैमरा से ली गयी वीडियो अच्छी आती हैं, जिनमें हाईलाइट कंट्रोल सही होता है, लेकिन साथ ही अगर अल्ट्रा स्टेबिलाइज़ेशन ऑन नहीं है, तो जिटर भी नज़र आता है। लो लाइट में भी वीडियो क्वॉलिटी ठीक ठाक है, लेकिन नॉइज़ थोड़ा बढ़ जाता है।
iQOO 13 का कलर साइंस कुछ इंडोर सेटिंग्स में हरे और नीले रंगों को ओवरसैचुरेट कर देता है। वीडियो बनाते समय मैंने ये भी देखा कि कैमरा 2x वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी मेन लेंस का ही इस्तेमाल करता है, जबकि टेलीफोटो लेंस वीडियो के लिए उपयोग में नहीं आता। अगर टेलीफोटो लेंस से वीडियो शूट करना भी है, तो इसके लिए आपको Pro मोड चुनना होगा।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो, प्राइमरी कैमरा से आप 8K वीडियो 30fps पर और 4K वीडियो 30/60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं, अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी कैमरा से 4K वीडियो 30/60fps पर बनाये जा सकते हैं। EIS न होने के कारण सेल्फी कैमरे के वीडियो थोड़ा शेक करते हैं। 4K रिकॉर्डिंग में एक्सपोज़र शिफ्टिंग की समस्या भी साफ नजर आती है।
iQOO 13 इस बार नया “NICE 2.0” (Neural Image Computational Imaging Engine) लाया है, जिससे फोटोग्राफी को और बेहतर बनाया जा सके। इसमें विंटेज और ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर भी हैं, जो फोटोज़ को आर्टिस्टिक टच देती हैं। Humanistic Street Photography Mode आपको अलग-अलग फोकल लेंथ (24mm, 28mm, 35mm, 50mm, 100mm) और कई प्रीसेट्स ऑफर करता है। इसके साथ क्लासिक कैमरा फील मिलती है।
iQOO 13 के कैमरा सेटअप में कई क्रिएटिव फीचर भी इस बार जोड़े गए हैं, जैसे स्लो-मो, सुपरमून, फिश-आई इफेक्ट, लाइव फोटो, टिल्ट-शिफ्ट, होराइजन करेक्शन, एस्ट्रो मोड और लॉन्ग एक्सपोज़र मोड। ये फीचर कैमरे के अनुभव को और मज़ेदार व एक्सपेरिमेंटल बनाने के लिए अच्छे हैं।
iQOO 13 रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग
iQOO 13 में 6,000mAh की Silicon Carbide (Si/C) बैटरी दी गई है। ये बैटरी तकनीक नई नहीं है, लेकिन कम्पनियाँ इसे तेज़ी से अपना रही हैं, क्योंकि ये बड़ी बैटरी क्षमता को छोटे फॉर्म फैक्टर में देने की सुविधा रखती है। इसकी वजह से बड़ी बैटरी के साथ भी डिवाइस पतला रहता है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो, स्क्रीन ऑन-टाइम के दौरान iQOO 13 का परफॉरमेंस अच्छा है। ये मध्यम या मॉडरेट तौर पर इस्तेमाल करने पर 8-9 घंटे का स्क्रीन-ऑन टाइम और हैवी युसेज में 6-6.5 घंटे का समय देता है, जो इस डिवाइस के अनुसार बेहतरीन है। हालांकि, स्क्रीन-ऑफ ड्रेन में सुधार की थोड़ी ज़रुरत है।
मेरी टेस्टिंग के दौरान, 10 घंटे के स्क्रीन-ऑफ टाइम में बैटरी 15-30% कम होती है, जो एक आदर्श रिकॉर्ड नहीं है। ये समस्या उनमें से है, जिसे iQOO को आने वाले अपडेट्स के साथ सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।
चार्जिंग के मामले में, डिवाइस 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करता है, जो इसे केवल 35 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देता है। ये PD (Power Delivery) स्टैंडर्ड को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप किसी भी कंपैटिबल PD चार्जर का उपयोग करके फास्ट चार्जिंग कर सकते हैं। बॉक्स में शामिल चार्जर Type-C PD है, जिसे अन्य डिवाइस चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
एक 65W PD चार्जर का इस्तेमाल करने पर मुझे से फुल चार्ज करने में 45-48 मिनट लगे। कुल मिलाकर बैटरी का स्क्रीन ऑन टाइम काफी अच्छा है, जबकि स्क्रीन ऑफ टाइम में ड्रेन को थोड़ा कम करना चाहिए।
रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको iQOO 13 खरीदना चाहिए?
Smartprix रेटिंग: 8.7/10
डिज़ाइन: 9/10
डिस्प्ले: 9/10
सॉफ्टवेयर: 8/10
स्पीकर और हैप्टिक्स: 9.5/10
बॉयोमेट्रिक्स: 9/10
परफॉरमेंस: 9/10
कैमरे: 7.5/10
बैटरी और चार्जिंग स्पीड: 8.5/10
iQOO 13, जिसकी कीमत ₹55,000 है, गेमिंग और परफॉर्मेंस लवर्स के लिए एक शानदार पैकेज है। इसमें आपको एक प्रीमियम डिज़ाइन, एक दिलचस्प मॉन्स्टर हेलो लाइटिंग और Snapdragon 8 Elite चिप जैसे पावरफुल फीचर मिलते हैं। डिवाइस में काफी प्रभावशाली थर्मल मैनेजमेंट, 120W फास्ट चार्जिंग, 2K 144Hz डिस्प्ले, बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी, और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फ़ीचर मिलकर आपको इसमें प्रीमियम अनुभव देते हैं।
प्राइमरी कैमरा ज़्यादातर अच्छा काम करता है, हालांकि 3x पेरिस्कोप से डाउनग्रेड करके, इसमें 2x टेलीफ़ोटो लेंस दिया है, जो एक कमी मुझे लगती है। हालांकि इसी जगह कंपनी एक तेज़ चिप, USB 4.1 स्टोरेज, अल्ट्रा-सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, 2K डिस्प्ले जैसे बड़े अपग्रेड दे रही है। साथ ही इसमें 4+5 OS अपडेट का वादा भी मिलता है।
अगर आप इसके प्रतियोगियों को भी देखना चाहते हैं, तो फिलहाल सिर्फ realme GT 7 Pro है। इसमें इससे थोड़ा बेहतर सॉफ्टवेयर अनुभव, ब्राइट डिस्प्ले, बेहतर सॉफ्टवेयर, और 3x ज़ूम लेंस जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा अन्य फ़ीचर लगभग समान हैं। लेकिन वहीँ इसके 8 MP अल्ट्रा-वाइड, 16 MP सेल्फी कैमरा और USB 2.0 जैसे फ़ीचर iQOO 13 से पीछे रह जाते हैं। हमारी टेस्टिंग में, realme GT 7 Pro के कैमरे ज़ूम के मामले में बेहतर हैं, लेकिन अन्य सभी मामलों में iQOO 13 के कैमरे आगे हैं।
हालांकि realme GT 7 Pro इससे थोड़ा महंगा है। अब अगर आप कैमरा परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो बेहतर विकल्प देख सकते हैं। लेकिन अगर बेहतरीन परफॉर्मेंस, फ़ास्ट चार्जिंग आपकी प्राथमिकता है, जिसके साथ अच्छा लेकिन प्रतियोगिता में बेस्ट नहीं है, वो कैमरा मिल रहा है, तो iQOO 13 आपके लिए बेस्ट चॉइस है।