Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy Unpacked Event की तारीख हुई लीक: तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन हो...

Samsung Galaxy Unpacked Event की तारीख हुई लीक: तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च

0

Samsung के साल भर के सबसे बड़े इवेंट – Samsung Galaxy Unpacked event के बारे में इस बार काफी कुछ लीक हो चुका है। ये इवेंट अगले महीने कोरिया में ही होगा और इसमें लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में प्रचलित लीकर Evan Blass द्वारा कई ट्वीट सामने आये हैं। इस इवेंट में कंपनी अपने नए foldable smartphone लॉन्च करने जा रही है जिनकी तस्वीरें इनके ट्वीट में नज़र आयी हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गयी है, लेकिन बताया जा रहा है कि Samsung का ये इवेंट 11 अगस्त 2021 को होगा। इस इवेंट में Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3, और Galaxy Z Flip 3 Lite स्मार्टफोन लॉन्च किये जा सकते हैं। ये सभी foldable smartphone हैं। साथ ही कंपनी Galaxy Watches और Galaxy Buds 2 भी इस इवेंट द्वारा सबके सामने ला सकती है। ये इवेंट सीओल में होगा और ये ऑनलाइन स्ट्रीम किया जायेगा।

Samsung के Galaxy Z Fold 3 की GIF तस्वीर सामने आयी हैं, जिसमें चारों तरफ से आप इसका डिज़ाइन देख पाएंगे।

Galaxy Z Flip 3 के डिज़ाइन को भी आप नीचे देख सकते हैं। इसी के साथ इसका Lite वर्शन भी आएगा जिसकी कीमत इससे कम होगी। ये भी ख़बर है कि Flip 3 की कवर डिस्प्ले 1.1 इंच से 1.9 डिस्प्ले की होगी।

इसके अलावा लीकर Blass ने Samsung Galaxy S21 FE की तस्वीर भी साझा की है, लेकिन हाल ही में सामने आयी जानकारी के अनुसार ये फ़ोन इस इवेंट का हिस्सा नहीं होगा। इसके अलावा इन्होंने कुछ स्मार्टवॉच की तस्वीरें भी जारी की हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी Samsung Galaxy Watch 4 Classic, Galaxy Watch Active 4, और नए Galaxy Buds 2 भी लॉन्च कर सकती है।

सामने आयी तस्वीरों में स्मार्टवॉच विभिन्न रंगों में और रोटेटिंग बेज़ेल के साथ नज़र आ रहीं हैं। घड़ी के डायल के एज पर आप दो बटन भी देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि Watch Active 4 44mm और 40mm के दो आकारों में आएगी। ये ग्रे, सफ़ेद, हरे और पीच रंग के विकल्पों में लॉन्च की जा सकती है।

कंपनी ने लॉन्च की तारीख़ नहीं बतायी है, लेकिन जून में कंपनी ने जब Google के साथ मिलकर नया स्मार्टवॉच सॉफ्टवेयर बनाया था तब कंपनी ने घोषणा की थी कि लेट समर में Unpacked event होस्ट किया जायेगा और 11 अगस्त लगभग वही समय है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version