Home अफवाहे/लीक्स Samsung के फैन होंगे खुश, कंपनी 10,000 से कम कीमत पर लेकर...

Samsung के फैन होंगे खुश, कंपनी 10,000 से कम कीमत पर लेकर आ रही है ये पावरपैक स्मार्टफोन

0

Samsung Galaxy M53 (रिव्यु)और M33 जैसे मिड-रेंज स्मार्टफोनों के बाद कंपनी एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04s के लॉन्च की तैयारी में जुटी है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन Galaxy A04s को मॉडल नंबर SM-A047F के साथ बेंचमार्किंग साइट, गीकबेंच पर देखा गया है। इसके अलावा फ़ोन के रेंडर भी सामने आये हैं। ये फ़ोन Galaxy A03s का सक्सेसर होगा, जो 10,000 तक की कीमत में सामने आ सकता है।

ये पढ़ें: कंपनी के दिखाई Realme GT Neo 3T के डिज़ाइन की पहली झलक

Samsung Galaxy A04s को मॉडल नंबर SM-A047F के साथ गीकबेंच पर देखा गया। लिस्टिंग के अनुसार इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट, 3GB RAM और ग्राफ़िक्स के लिए ARM Mali-G52 MP1 GPU होगा। स्कोर की बात करें तो, Samsung के इस स्मार्टफोन का सिंगल कोर स्कोर 152 पॉइंट और मल्टी कोर स्कोर 585 पॉइंट है।

Samsung Galaxy A04s स्पेसिफिकेशन

Samsung के आने वाले इस स्मार्टफोन में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 3GB तक की RAM, और 32GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि फ़ोन में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। साथ ही 5000mAh की बैटरी और Android 12 आधारित OneUI 4 सॉफ्टवेयर, जैसे फ़ीचर भी शामिल होंगे ।

ये पढ़ें: 8,999 रूपए की कीमत में ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी जैसे फीचरों के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A04s रेंडर

इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन @Onleaks द्वारा सामने आया है, जिसकी झलक आप नीचे देख सकते हैं। फ़ोन में ट्रिपल रियर सेंसर और एक LED फ़्लैश रियर पैनल पर मौजूद है। सामने की तरफ स्क्रीन और ऊपर वाटरड्रोप नौच है, जिसमें कैमरा फिट किया हुआ दिख रहा है।

Samsung Galaxy A04s फ़ोन में तीन तरफ स्लिम बेज़ेल हैं, लेकिन निचला बेज़ेल थोड़ा मोटा है। दायीं एज पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दोनों हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट भी मौजूद होंगे। अब ये रेंडर कितना सही है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा, लेकिन कीमत के अनुसार फ़ोन का डिज़ाइन अच्छा नज़र आ रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version