Home न्यूज़ Flipkart जल्द शुरू करेगा अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस: Amazon Prime को देगा टक्कर

Flipkart जल्द शुरू करेगा अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस: Amazon Prime को देगा टक्कर

0
Flipkart video streaming service

Walmart के स्वामित्व वाली Flipkart ने अभी स्ट्रीमिंग सर्विस को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है जो जल्दी ही ऑफिसियल लांच की जा सकती है। यह फ्लिप्कार्ट प्लस रोयालिटी मेम्बर्स के लिए फ्री दी जाएगी। तो हो सकता है इसको Flipkart Plus Video Streming सर्विस के नाम से पेश किया जाये। 2018 में Walmart ने Flipakrt को खरीद लिया तथा और तभी से यह इ-कॉमर्स साईट काफी बेहतर काम कर रही है जिसका मुख्य टारगेट है Amazon क्योकि US में वालमार्ट और इंडिया में फ्लिप्कार्ट दोनों ही मुख्य तौर पर Amazon को टक्कर देते है।

यह नयी स्ट्रीमिंग सर्विस सितम्बर महीने में  दिवाली शौपिंग फेस्ट के आस-पास शुरू की जा सकती है। अगर कंटेंट की बात करे तो Flipkart अभी डिज्नी और लोकल स्टूडियो जैसे Balaji Teleflims से लाइसेंस को लेकर करार कर रही है। तो अभी शुरुआती समय में कोई भी एक्स्क्लुसिस या ओरिजिनल शोज देखने को नहीं मिलेंगे।

Netflix और Amazon Prime Videos आपको कुछ ओरिजिनल कंटेंट शोज भी देखने को मिलते है जो यूजर को काफी पंसद आते है। तो हम उम्मीद करते है की आने वाले कुछ महीनो के बाद फ्लिप्कार्ट विडियो सर्विस पर भी आपको ओरिजिनल कंटेंट देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़िए: Netflix ने पेश किया सिर्फ 199 रुपए में सिर्फ मोबाइल के लिए मासिक प्लान

Walmart ने इस से पहले US में Vuvu विडियो डिलीवरी प्लेटफार्म को भी पेश किया था तो हो सकता है की आपको उसी तरह की फ्लिप्कार्ट विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को पेश करेगी।

अगर फ्लिप्कार्ट प्लस की बात करे तो Flipkart Plus सर्विस को अगस्त 2018 में पेश किया था जिसमे आपको फ़ास्ट एंड फ्री डिलीवरी के अलावा प्लस मेम्बर के लिए सेल भी जल्दी शुरू होगी और कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिलते है।

यह भी पढ़िए: Netflix के 15 बेस्ट अल्टरनेटिव: Amazon Prime, Disney+, Hotstar के अलावा और भी

इंडिया में विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है जिसकी मुख्य वजन है स्मार्टफोन और इन्टरनेट प्लान्स। स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix ने भी इंडियन मर्केट के लिए 199 मोबाइल प्लान्स पेश किया है जबकि Amazon ने भी अब मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान भी निकाला है। इसके अलावा Disney Plusm HBO Max भी इंडिया में लांच की जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version