Home न्यू लांच Flipkart MarQ TurboStream स्ट्रीमिंग स्टिक हुई इंडिया में लांच: कीमत सिर्फ 3,499...

Flipkart MarQ TurboStream स्ट्रीमिंग स्टिक हुई इंडिया में लांच: कीमत सिर्फ 3,499 रुपए

0

इंडियन मार्किट में स्ट्रीमिंग सर्विस को लेकर जिस तरह होड़ लगी हुई है उसको देखते हुए लग रहा है आने वाले दिनों में हमको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। Amazon और Airtel के बाद आज फ्लिप्कार्ट ने अपनी स्ट्रीमिंग स्टिक को इंडिया में 3,499 रुपए के साथ लांच कर दिया है। इसकी मदद से आप अपने नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी फीचर के साथ इस्तेमाल कर सकते है तो चलिए नज़र डालते है इसके फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: आगामी नवम्बर महीने में लांच होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Flipkart MarQ TurboStream की कीमत

MarQ TurboStream को फ्लिप्कार्ट पर 3,499 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है जो आज से सेल के लिए उपलब्ध है।

Flipkart Marq TurboStream के फीचर

फ्लिप्कार्ट द्वारा पेश की डिवाइस मार्किट में पहले से उपलब्ध Google Chromecast, Amazon FireStick और Airtel XStream स्टिक को टक्कर देती है। इसमें आपको FHD रेज़ोलुशन यानि 1080p का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ड्यूल-बैंड Wi-Fi की  के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की सुविधा भी दी गयी है।

ये स्टिक एंड्राइड पाई पर रन करने के साथ आपको गूगल प्ले की एप्लीकेशन का एक्सेस भी देती है। 1080p@60fps पर आपको VOOT, NetFlix, Prime Videos, YouTube जैसी OTT सर्विस की एप्लीकेशन पहले से ही इनस्टॉल करके दी गयी है। डिवाइस में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज भी मिलती है।

ड्यूल-बैंड WiFi के साथ इसमें डॉल्बी डिजिटल ऑडियो का सपोर्ट भी आता है। रिमोट कण्ट्रोल पर डेडिकेटेड गूगल अस्सिस्टेंट बटन के अलावा डेडिकेटेड netflix और YouTube बटन भी दिए गये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version