Home न्यूज़ Asus Zenfone Max Pro की फ्लिप्कार्ट पर हुई घोषणा; स्नैपड्रैगन 636 के...

Asus Zenfone Max Pro की फ्लिप्कार्ट पर हुई घोषणा; स्नैपड्रैगन 636 के साथ 23 अप्रैल को देगा दस्तक

0

Flipkart और Asus हमेशा से ही काफी बेहतर स्मार्टफोन की बिक्री के लिए जाने जाते है और आज दोनों ने साझेदारी करके आगामी डिवाइस Asus Zenfone Max Pro की घोषणा की है। दोनों ही कंपनियों ने काफी कम बातो का खुलासा करते हुए सिर्फ फोन का नाम और उसके प्रोसेसर के बारे में जानकारी दी है। फोन में स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दिया जायेगा जो सीधे रेड्मी नोट 5 प्रो से टक्कर लेगा। (Read in English)

Asus Zenfone Max Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फ़ोन में उपयुक्त प्रोसेसर के अलावा इवेंट में और कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। हम उम्मीद करते है की आज के समय से आनुसार फोन में आपको ड्यूल-कैमरा और फुल-व्यू डिस्प्ले देखने को जरुर मिल सकता है।स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर का उपयोग करने से यह भी काफी हद तक साफ़ हो जाता है की यह एक मिड-रेंज डिवाइस हो सकती है।

यह डिवाइस पिछले साल लांच किये गये Zenfone 4 सीरीज के तहत लांच किये गये Zenfone Max Pro का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। Zenfone Max 4 Pro में 5.5-इंच IPS डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 मोबाइल प्लेटफार्म, 3GB रैम और 5,000 mAh की बैटरी दी गयी थी. फोन में रियर और फ्रंट दोनों तरफ 16MP का कैमरा दिया गया था।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy J6 हो सकता है कंपनी का नया किफायती स्मार्टफोन

Asus Zenfone Max Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता

फ़ोन की आज झलक दिखने के बाद, Asus Zenfone Max Pro को भारत में 23 अप्रैल को लांच किया जायेगा। यह फोन फ्लिप्कार्ट विशेष होगा। हम उम्मीद  करते है की भारतीय बाज़ार को देखते हुए कंपनी इस डिवाइस की कीमत 15,000 रुपए के आसपास ही तय करेगी।

Xiaomi Mi 6X या Mi A2 की फोटो और विडियो आई सामने; आधिकारिक साईट के माध्यम से

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version