Home Uncategorized नोकिया का पहला फ्लैगशिप होगा NOKIA 8

नोकिया का पहला फ्लैगशिप होगा NOKIA 8

0

प्रतिष्ठित स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया ने एक साथ 3 फोनों को लांच कर स्मार्टफोन बाजार में जोरदार दस्तक दी है। इसके साथ ही इस बात को लेकर भी चर्चाएं चलने लगी हैं कि नोकिया फ्लैगशिप फोनों की दौड़ में अपने किस हैंडसेट को उतारेगा?

हालांकि लगातार आ रही खबरों में ऐसा कहा जा रहा था कि सम्भवतः नोकिया 9 के रूप में कंपनी अपना पहला फ्लैगशिप फोन बाजार में उतारेगी। लेकिन चीन की वेबसाइट CNMO पर नज़र आये एक पोस्टर ने नई चर्चाओं को हवा दे दी है। इस पोस्टर में नोकिया 8 की तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसके बाद से यह माना जा सकता है कि नोकिया 9 से पहले नोकिया 8 ही HMD ग्लोबल का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा।

यह भी पढ़ें: Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 स्मार्टफोन हुए भारत में लॉन्च, जानें इनकी खूबियां और कीमतें

Image source:CNMO 

इस लीक में नोकिया 8 की जिन खूबियों का जिक्र किया गया है उनमें से आइरिस स्कैनर और एक बेज़ेल लेस डिस्प्ले प्रमुख है, फोन की डिज़ाइन की बात करें तो इसकी पीछे की तरफ एक लम्बी सी कैमरा स्ट्रिप दिखाई दे रही है।फोन के नीचे की तरफ ड्यूल स्पीकर्स के साथ USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है, इसके अलावा नोकिया 8 में 3.5mm ऑडियो जैक दिए जाने की भी चर्चा है।

यह भी पढ़ें: Nokia 6 या Moto G5 Plus : कौन है बेहतर?

नोकिया के पहले फ्लैगशिप फ़ोन के बारे में कहा जा रहा है कि फोन 4 या 6GB रैम+ 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आएगा ,जिसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। फोन के बारे में चल रही खबरों से यह भी मालूम होता है कि फोन वाटर रेसिस्टेंट हो सकता है और साथ ही ड्यूल सिम को भी स्पोर्ट करेगा।

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो खबरों के मुताबिक़ इसमें 13MP+13MP की मुख्य कैमरा यूनिट के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा भी होगा। फोन में 2K रेसोलुशन वाली डिस्प्ले 6 इंच की QHD डिस्प्ले दिखाई जा रही है।

Image source:CNMO 

तस्वीरों के अनुसार नोकिया 8 चार रंग, नीले, काले, बैंगनी और ग्रे में उपलब्ध होगा, भारत में इस फोन की कीमत 44,999 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 3310 के बाद आ रहे हैं NOKIA के दो और फीचर फोन,लीक से हुआ खुलासा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version