Home Uncategorized एंडी रुबिन का पहला एसेंशियल स्मार्टफ़ोन हुआ लांच: जानिये क्या ख़ास है...

एंडी रुबिन का पहला एसेंशियल स्मार्टफ़ोन हुआ लांच: जानिये क्या ख़ास है इस फोन में

0

लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड के संस्थापकों में से एक एंडी रुबिन और उनकी कंपनी एसेंशियल प्रोडक्ट्स(Essential Products) ने स्मार्टफ़ोन निर्माण के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपना पहला स्मार्टफोन बाजार में उतारा है।  इस फ़ोन को लेकर बाजार में खासा उत्साह है। इंटेलिजेंट होम स्मार्ट स्पीकर तथा 360 डिग्री कैमरे की खूबियों वाला यह मॉड्यूलर फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित है, जिसमें में एड्रेनो 540 जीपीयू के साथ 64 बिट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फ़ोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.7 इंच की क्वाडएचडी (1312×2560 पिक्सल) डिस्प्ले है।  (Read in English)

कैमरे की बात करें तो फ़ोन में फेज़ डिटेक्ट, हाइब्रिड ऑटोफोकस, आईआर लेज़र असिस्ट फोकस और 4के वीडियो सपोर्ट वाले 13MP के दो प्राथमिक कैमरे दिए गए हैं। सामने की तरफ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी कैमरा है।
4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन की खूबियों में इसकी 3040 एमएएच की फास्ट चार्जिग सपोर्ट वाली बैटरी भी शामिल है। 185 ग्राम वजन और 7.8 mm की मोटाई वाले इस फोन का आकार 141.5×72.2 mm है।

एसेंशियल फ़ोन की कीमत 699 डॉलर से शुरू की गयी है, भारतीय मुद्रा में यह करीब 45,200 रुपये होती है। ब्लैक मून, व्हाइट, स्टेलर ग्रे और ओशियन डेप्थ रंगों के विकल्पों वाला यह फोन अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। हालंकि भारत में यह फ़ोन उपलब्ध होगा या नहीं इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version