Apple Music सर्विस का बिना किसी भुगतान के 3 महीन तक मिलेगा आनंद, ये करना होगा

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

दुनिया की सबसे प्रीमियर म्यूजिक सर्विस में से एक Apple Music अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवाओं का आनंद देने के लिए राशि चार्ज करता है। यही नहीं, इसे इस्तेमाल करने के लिए भी आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। वहीं, Spotify सभी यूजर्स को एक विज्ञापन वाला मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है। हालांकि, अगर आप Apple का फोन रखते हैं और इसका भुगतान किए बगैर पहले कुछ दिन तक Apple Music इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Apple यूजर्स के पास 3 महीने का सब्सक्रिप्शन पाने का बढ़िया मौका है।

दूसरी प्रीमियर स्ट्रीमिंग सेवाओं की तुलना में Apple Music आपको लंबा ट्रायल पीरियड देता है। इसके लिए आपको किसी तरह की जटिल प्रक्रिया से होकर नहीं गुज़रना पड़ेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि यूज़र 6 महीने तक मुफ्त Apple Music सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए शर्त के रूप में आपको कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना होगा।

ये भी पढ़ेंः Instagram लाया नया फीचर, यूजर IG नोट में सेट कर सकते अपने पसंदीदा गाने

नए AirPods, HomePod, या Beats ईयरफ़ोन खरीदने के बाद आप 6 महीने के Apple Music सब्सक्रिप्शन के हकदार होंगे, लेकिन ऐसा तब ही होगा, जब आप कंपनी की आवश्यकताओं को पूरा करते हों। फिर भी अगर आप बिना कंपनी का कोई नया प्रोडक्ट खरीदे हुए 3 महीने का मुफ्त Apple Music सब्सक्रिप्शन पाना चाहते हैं तो ये कैसे संभव होगा, हम आपको बताते हैं।

इस तरह हासिल कर सकते 3 महीने का सब्सक्रिप्शन

यह बहुत आसान है। इसके लिए आपको Shazam ऐप डाउनलोड करना होगा। Apple के स्वामित्व वाला गाना-पहचानने वाला ऐप आपको प्रमोशनल ऑफर के तहत तीन महीने तक का Apple Music सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

ये भी पढ़ेंः प्रीमियम फ्लैगशिप फोनों को टक्कर देने आ रहा है Realme GT Neo 5 Pro

हालांकि, यह मुफ्त सब्सक्रिप्शन बस कुछ दिनों का मेहमान ही लग रहा है। ऐसे में किसी को नहीं पता ये कब खत्म होगा इसलिए अच्छा है कि आप इसका जितनी जल्दी हो सके फायदा उठा लें। इसका लाभ उठाने के लिए आपके पास iPhone या iPad या Mac होना चाहिए। हो सकता है कि यह एंड्राइड पर काम ना करें।

  • सबसे पहले अपने iPhone पर Shazam ऐप खोलें और किसी भी संगीत, गीत या धुन की पहचान करना शुरू कर दें।
  • वैकल्पिक रूप से आप कंट्रोल सेंटर को नीचे की ओर ड्रैग करें और Shazam आइकन पर टैप करें।
  • दोनों ही मामलों में सॉन्ग की पहचान होने पर आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। ऐप खोलने के लिए इसे टैप करें।
  • अब आगे बढ़ते हुए गाने की डिटेल्स खोलें।
  • सामने उस ऑफर के बारे में बताते हुए एक बैनर नज़र आएगा, जिसके जरिए 3 महीने तक का निःशुल्क Apple Music सब्सक्रिप्शन मिल सकता है।
  • फिर उस बैनर पर टैप करें, जो आपको Apple Music ऐप पर ले जाया जाएगा।
  • अगर आप उसके लिए योग्य हैं तो ऑफर आपके खाते में लागू हो जाएगा और आपको पेमेंट प्रमाणित करने के लिए कहेगा।
  • आगे जाने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके Apple खाते में एक वैध भुगतान विकल्प जुड़ गया है या नहीं।
  • प्रमाणीकरण के लिए संकेत आपको दिखाएगा कि आपका सब्सक्रिप्शन कब तक मुफ्त रहेगा।
  • पेमेंट को Face ID, Touch ID या Apple ID पासवर्ड का उपयोग करके प्रमाणित करें और 3 महीने का Apple Music सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।

Related Articles

Imageमई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

अप्रैल 2024 में कई मिड-रेंज और किफ़ायती स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दाखिल हुए। इसी तरह मई 2024 का महीना भी स्मार्टफोन जगत में काफी दिलचस्प होने वाला है। इस महीने में कई नए लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है। कई स्मार्टफोनों के नामों की पुष्टि हो चुकी है, वहीँ कई फोनों की …

ImageAirtel दे रहा है पोस्टपेड प्लान्स के साथ 3 महीने का Netflix सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त

एयरटेल ने अगस्त में घोषणा की थी कि कंपनी चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स पर ग्राहकों को फ्री नेटफ्लिक्स का ऑफर देगी। हालांकि कंपनी ने इन प्लान्स के कीमत की घोषणा नहीं की थी। कुछ हफ्ते पहले, एयरटेल ने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी पार्टनशिप की घोषणा की थी। पार्टनरशिप के तहत, एयरटेल ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड …

Imageकैसे पाएँ फ्री में Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन; जाने पूरी प्रक्रिया

अगर आप ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग के शौक़ीन है तो आप निश्चित रूप से Amazon Prime या Netflix का उपयोग करते होंगे। यदि आप सामान्य रूप से Netflix की सदस्यता लेते है तो आपको न्यूनतम 500 रुपए प्रति माह खर्च करने पड़ते है और Amazon Prime अब सिर्फ 129 रुपए प्रति माह पर भी उपलब्ध है। …

ImageOnePlus Nord CE 4 नए Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ इस कीमत पर होगा लॉन्च

OnePlus ने घोषणा कर दी है कि OnePlus Nord CE 4 भारत में 1 अप्रैल, 2024 को लॉन्च होने वाला है। ये मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल भारत में 26,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये स्मार्टफोन भी लगभग इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

Imageएलन मस्क का बड़ा फैसला, अब एक्स यूज़र्स को ट्वीट करने के लिए देना पड़ेगा शुल्क

एक्स पूर्व नाम ट्विटर को एलन मस्क द्वारा खरीदने के बाद उसमे कई बदलाव किये गए हैं और अभी हाल ही में खबर सामने आयी हैं कि नए उपयोगकर्ताओं को इस इस प्लेटफार्म पर ट्वीट पोस्ट करने, लाइक करने क्या किसी भी प्रकार से उपयोग करने के लिए एक वार्षिक शुल्क देना होगा। पहले ये …

Discuss

Be the first to leave a comment.