Home न्यूज़ लेने के पड़ गए देने ! जानें क्यों इन EV कंपनियों को...

लेने के पड़ गए देने ! जानें क्यों इन EV कंपनियों को अपने ग्राहकों को लौटाने होंगे 288 करोड़ रूपए

0

अगर आपने भी TVS, Ola Electric, Ather Energy और Hero MotoCorp से इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदा है, तो आपके कुछ रुपयों का फायदा होने वाला है। इन बड़ी चार EV कंपनियों को अपने ग्राहकों के EV चार्जर के पैसे लौटाने होंगे। अगर आपने भी स्कूटर खरीदते समय चार्जर के पैसे अलग से दिए हैं, तो कम्पनी आपके पैसे वापस देगी। इन चारों कंपनियों को अपने ग्राहकों के लगभग 288 कॉर्ड रूपए वापस देने होंगे, जिस पर इन कंपनियों ने सहमति जताई है।

सूत्रों के अनुसार इनमें Ather के लगभग 95,000 ग्राहकों, जिन्होंने Ather 450X 12 अप्रैल से पहले खरीदी है, को कंपनी द्वारा कुल 140 करोड़ रूपए दिए जायेंगे। वहीँ Ola को 30 मार्च, 2023 तक Ola S1 Pro खरीद चुके अपने 1,00,000 ग्राहकों के लगभग ₹130 करोड़ रूपए वापस करने हैं। TVS को भी अपने ग्राहकों के कुल ₹15.61 करोड़ और Hero MotoCorp को भी अपने ‘VIDA V1 Plus और Pro को मार्च तक खरीद चुके ग्राहकों को चार्जर की कुल ₹2.23 करोड़ की राशि रिफंड करनी होगी। इन

फिलहाल इन कंपनियों की भारी उद्योग मंत्रालय से बातचीत चल रही है। सरकार के अनुसार, इन कंपनियों पर स्मार्ट चार्जर और परफॉरमेंस व सॉफ्टवेयर पैक्स के लिए अलग से चार्ज लेने का आरोप है। इन कंपनियों ने इनवॉइस में इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा यदि चार्जर या सॉफ्टवेयर पैक के पैसे जोड़े हुए हैं, तो उतनी रकम ग्राहकों को लौटानी होगी।

इन कंपनियों को मिलेगा इस बात का दंड

दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग ज़्यादा खरीदें, इसके लिए सरकार ने एक FAME नाम की योजना निकाली थी। दरअसल, इस योजना में सरकार कंपनियों को सब्सिडी देती है, लेकिन ये सब्सिडी तभी मिलती है, जब इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम 1.5 लाख रूपए से कम हो।

कंपनियों ने इसी बात का फायदा उठाते हुए स्कूटरों का दाम 1.5 लाख से कम रखा, ताकि उन्हें ये सब्सिडी मिल जाए। लेकिन साथ ही अपने ग्राहकों से चार्जर और सॉफ्टवेयर पैक के नाम पर अलग से पैसे वसूले। यही रकम अब इन्हें ग्राहकों को लौटानी होगी।

जिसके लिए ये सब्सिडी . पूरा बतावें तो Faster Adoption & Manufacturing of Electric Vehicles (FAME). इस स्कीम के तहत भारत सरकार वाहन निर्माता कंपनियों को सब्सिडी मुहैया कराती है. साथ ही कई प्रकार की अन्य सुविधाएं और फायदे भी दिए जाते हैं.

आसान भाषा में कहें तो अगर किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार मूल्य (रिटेल) 1.5 लाख रुपये से ऊपर है तो वो सरकार की FAME सब्सिडी योजना के दायरे में नहीं आता है. बताते चलें कि सरकार की इस योजना का कुल मूल्य 10 हजार करोड़ रुपये हैं. वाहन निर्माताओं ने इसी योजना का लाभ लेने के लिए स्मार्ट गेम किया है. 

पूरी जांच के बाद, ARAI को चिट्ठी लिखते हुए, इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को पोर्टेबल चार्जरों की रकम लौटाने की बात मान ली है।

नोट : अगर आपने ऑथराइज़्ड डीलर द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ये चार्जर ख़रीदा है और आपके पास इनवॉइस में इसका बिल है, तभी ये रकम आपको वापस मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version