Home न्यूज़ नॉएडा में मेन रोड पर बिग बास्केट डिलीवरी बॉय की इलेक्ट्रिक स्कूटर...

नॉएडा में मेन रोड पर बिग बास्केट डिलीवरी बॉय की इलेक्ट्रिक स्कूटर ने चलते-चलते पकड़ी आग

0

कहते हैं न, तकनीकें जितनी सुविधा देती हैं, उतनी ही मुश्किलें भी बढ़ा देती हैं। स्मार्टफोन में रोज़ नयी तकनीकें जैसे बेहतर कैमरा, फ़ास्ट चार्जिंग, आ रही हैं, उतनी ही तेज़ी से इनके रोज़ कहीं ब्लास्ट की खबरें भी। इसी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर जहां बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दामों से छुटकारा दिला रही हैं, प्रदूषण कम करते हैं, वहीँ इनके भी रोज़ ब्लास्ट होने की खबरें आ रही हैं। अब फिर एक नया किस्सा आया है और इस बार ये कहीं खड़ी हुई स्कूटर या चार्ज हो रही स्कूटर में नहीं, बल्कि नॉएडा जैसे शहर की व्यस्त सड़कों पर चलते हुए हुआ है।

नॉएडा में सेक्टर 78 की मेन रोड पर चलते हुए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गयी। ये स्कूटर बिग बास्केट का एक डिलीवरी बॉय चला रहा था। इस बाइक चलाने वाले व्यक्ति ने चलती बाइक से कूदकर खुद की जान बचाई है। इस घटना की ख़बर पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर द्वारा सामने आयी है। ट्विटर पर अरविन्द उत्तम नाम के व्यक्ति ने इसकी वीडियो बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की है।

इस हफ्ते दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग

इस हफ्ते में नोएडा में इस EV का जलना या ब्लास्ट होना दूसरी घटना है। इससे पहले आंध्र प्रदेश में भी सोमवार को एक इलेक्ट्रिक दु-पहिया वाहन की दुकान में आग लगी थी। इसमें कई इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए, हालांकि किसी व्यक्ति को हानि नहीं हुई। इससे कुछ समय पहले भी मुंबई में एक इलेक्ट्रिक वाहन फटने के कारण एक 7 वर्षीय मासूम की जान चली गयी।

जलती हुए स्कूटर से कूदकर बचाई डिलीवरी बॉय ने अपनी जान

इस दु-पहिया वाहन को चला रहे व्यक्ति का कहना है कि वो बिग बास्केट ग्रोसरी डिलीवर करने का काम करता है। नोएडा सेक्टर 78 / 79 की मुख्य और व्यस्त सड़क पर इस स्कूटर को चलाते हुए उसने गौर किया कि स्कूटर में अचानक आग लग गयी है और जलते और चलते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से इसने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में फायर फाइटर्स को भी कॉल किया गया, लेकिन उनके आने तक ये स्कूटर जलकर ख़ाक हो चुका था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version