देश में कई जगह भूकंप आता रहता है, और ये समय देख कर नहीं आता है, अभी हाल ही में दिल्ली में सुबह 5:36 बजे भूकंप के झटके आए थे, ऐसे में खतरा बना रहता है। हालांकि, आपको पता नहीं होगा, लेकिन आपके स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर है, जो भूकंप आने पर तुरंत अलर्ट कर देता है। आप भी इस Earthquack Detector के बारे में जान लें।
ये पढ़ें: Motorola फोन्स के लिए मुसीबत की घंटी बन रहा Android 15, अपडेट से पहले जाने लें ये बात
Earthquack Detector कैसे काम करता है?
Google ने स्मार्टफोन्स में इस कमाल के फीचर को शामिल कर रखा है, रिपोर्ट्स के अनुसार ये Accelerometers की सहायता से काम करता है। ये Seismometers की तरह काम करता है, और भूकंप की शुरुआती स्टेज को पहचान कर उसकी जानकारी यूजर को दे देता है।
Google पोस्ट के अनुसार जब एक ही लॉकेशन के Android फोन एक साथ एक जैसी कंपन करने लगते हैं, तो इससे Google को भूकंप का अंदाजा हो जाता है, भूकंप के केंद्र की जानकारी मिलने पर आस पास के Android यूजर्स को इसके लिए अलर्ट किया जाता है। Google के अनुसार इंटरनेट सिग्नल की स्पीड भूकंप से तेज होती है।
earthquack Detector कैसे चालू करें?
- इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां “About Device” के ऑप्शन में जाएं।
- अब “Build Number” पर 7 बार टैप करके डेवलेपर ऑप्शंस को ऑन करें।
- इसके बाद “Developer Options” में जाएं।
- यहां “Notifications” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Wireless Emergency Alerts” में”Test Alerts” को ऑन करें।
हालांकि, ये पूरी तरह से सही जानकारी देता है इसकी पुष्टि नहीं हुई है, हाल ही में Brazil में गलत जानकारी देने पर इस फीचर को वहां बैन कर दिया गया था, लेकिन भारत में ये फीचर अभी भी काम कर रहा है।
ये पढ़ें: JioCoin क्या है, और कैसे मुफ्त में इसे कमा के हर महीने हजारों रुपए बचा सकते हो?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































