Home टिप्स एंड ट्रिक्स दिल्ली मेट्रो ने शुरू की QR कोड आधारित पेपर टिकट: जानें कैसे...

दिल्ली मेट्रो ने शुरू की QR कोड आधारित पेपर टिकट: जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

0

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए QR कोड वाली पेपर टिकट लॉन्च की है। फिलहाल ये सिविधा केवल कुछ ही स्टेशनों पर सीमित है, लेकिन जल्दी ही सभी स्टेशन पर ये टिकट मिलेंगी। इस नयी QR code पेपर टिकट को आप टोकन की ही तरह अपनी यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। मेट्रो स्टेशन के गेट और काउंटर भी धीरे धीरे QR कोड स्कैन करने के अनुसार ही बनाये जा रहे हैं। सभी मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश (entry) और निकास (exit) के लिए अलग अलग गेट हैं और आपको अपनी एंट्री और एग्जिट दोनों समय पर ये QR कोड स्कैन करना होगा। जून 2023 तक दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन पर गेटों में QR कोड के अनुसार बदलाव कर दिए जायेंगे।

इससे भी बेहतर खबर ये है कि इन पेपर टिकटों के अलावा DMRC जल्दी ही मोबाइल QR कोड टिकट लॉन्च करने की योजना बना रही है। अगर ऐसा हो जाता है तो मेट्रो में सफर करना और आसान हो जायेगा, साथ ही समय भी बचेगा।

ये पढ़ें: रेलवे का तोहफा: इस तरह अपने पालतू जानवर के लिए भी ट्रेन टिकट करें बुक

मेट्रो स्टेशन पर कैसे काम करेंगे QR कोड पेपर टिकट

  • मेट्रो के जिस स्टेशन से आप सफर शुरू कर रहे हैं, उस स्टेशन पर मौजूद टिकट मशीन या कस्टमर केयर काउंटर से QR पेपर टिकट खरीदें।
  • एंट्री करने से ठीक पहले इसे स्कैन करें और इसे 60 मिनट के भीतर स्कैन करना अनिवार्य है, नहीं तो ये अमान्य हो जायेगा।
  • इसके बाद सफर जहां ख़त्म होता है, वहाँ फिर से स्कैन करके आप Exit कर पाएंगे।
  • अगर आप अपने स्टेशन से पहले कहीं उतर गए हैं, तो आपको कस्टमर केयर काउंटर पर जाकर दूसरा QR कोड खरीदकर बाहर जाना होगा और ये मुफ्त होगा।
  • लेकिन अगर आप अपने निश्चित स्टेशन के बाद किसी और स्टेशन पर उतर रहे हैं, तो आप अपने स्टेशन से इस स्टेशन तक की दूरी के लिए जो भी टिकट लगेगी, उसके लिए कस्टमर केयर काउंटर पर जाकर QR कोड खरीदकर उसे स्कैन करना होगा।

DMRC का कहना है कि इस नए QR आधारित पेपर टिकट के साथ टोकनों का चलन ख़त्म हो जायेगा और ये यात्रियों को एक आसान और कैशलेस सफर की तरफ ले जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version