Home न्यूज़ महंगे हुए Disney+ Hotstar के सभी प्लान; Mobile, Super या premium, क्या...

महंगे हुए Disney+ Hotstar के सभी प्लान; Mobile, Super या premium, क्या चुनेंगे आप ?

0

Disney Plus Hotstar के उपयोगकर्ताओं को ये ज़रूर पता होगा कि ये OTT प्लेटफॉर्म आज से नए प्लान लागू कर रहा है। आज यानि की 1 सितम्बर से हॉटस्टार के प्लान बदल दिए गए हैं और सबसे बड़ा बदलाव है कि कंपनी ने अब 399 रूपए वाले Hotstar VIP वाले प्लान को बंद कर दिया है। Hotstar VIP में उपयोगकर्ताओं को 399 रूपए में इंग्लिश शो और Disney के कंटेंट का एक्सेस नहीं मिलता है और बाकी सभी शो आप पूरे साल देख सकते थे, साथ ही इसमें ads यानि कि विज्ञापन भी आते थे। लेकिन अब आज से शुरू हुए प्लान में सबसे सस्ता वार्षिक प्लान 499 रूपए का है। ये भी मोबाइल प्लान ही है जिसमें कीमत थोड़ी ज़्यादा है, लेकिन फायदे भी हैं।

आइये आपको बताते हैं कि नए Disney+ Hotstar प्लानों में आपको क्या ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Chipset FAQ : चिपसेट या प्रोसेसर क्या है? जानिये चिपसेट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब

499 रूपए प्रति वर्ष का मोबाइल प्लान (Rs. 499 per year – Mobile)

यहां आपको पिछले प्लान के मुकाबले 100 रूपए फालतू देने पड़ रहे हैं, लेकिन सेवाएं भी बढ़ रही हैं। 100 रूपए ज़्यादा देने से आपको Hotstar पर उपलब्ध सारे कंटेंट का एक्सेस मिलेगा जिसमें Disney का ओरिजिनल कंटेंट भी शामिल है। HD रेज़ॉल्यूशन के साथ आप कंटेंट देख सकते हैं और ये प्लान सिर्फ 1 स्क्रीन तक ही सीमित है। इस पर अब आप Hotstar पर उपलब्ध 7 मल्टीप्लेक्स ब्लॉकबस्टर (Multiplex blockbusters), Hotstar स्पेशल शो, लाइव स्पोर्ट्स चैनल और सभी हिंदी शो के नए एपिसोड टीवी पर आने से पहले सुबह 6 बजे से ही देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें: 20 बेहतरीन Disney फिल्में जो बच्चे के लिए ऑनलाइन Hotstar पर हैं उपलब्ध

899 रूपए प्रति वर्ष का सुपर प्लान (Rs 899 per year- Super)

Super प्लान में आप full HD रेज़ॉल्यूशन के साथ कंटेंट को टीवी पर देख सकते हैं। इसमें एक समय पर 2 स्क्रीन चलाई जा सकती है। इसके अलावा इसमें सभी नए अमेरिकन या अंग्रेजी शो, बच्चों के लिए सभी नए शो और Disney+ Originals का सारा कंटेंट देख सकते हैं। Hotstar पर आने वाली सभी भाषाओं में रिलीज़ 7 Multiplex blockbusters भी इस प्लान का हिस्सा हैं और वो सभी हिंदी शो भी जिनके नए एपिसोड रोज़ सुबह 6 बजे रिलीज़ होते हैं।

ये भी पढ़ें: इस सरकारी वेबसाइट द्वारा जान सकते हैं आपके नाम और आधार कार्ड पर कितने SIM लिए गए हैं

1499 रूपए प्रति वर्ष का प्रीमियम प्लान (Rs 1499 per year- Premium

ये प्लान महंगा है, लेकिन प्रीमियम है। इसमें 4 स्क्रीन चलाई जा सकती हैं वो भी 4K रेज़ॉल्यूशन के साथ। इसके अलावा इसमें Dolby 5.1 का सपोर्ट भी और सबसे अच्छी चीज़ कि किसी भी कंटेंट पर कोई विज्ञापन नहीं आएगा यानि कि No ads। इसके अलावा Hotstar पर उपलब्ध सारा का सारा कंटेंट आप इस पर देख सकते हैं।

अगर आपने भी Disney Plus Hotstar का प्लान लिया हुआ है, तो खत्म होने पर यही नए प्लान आपको खरीदने होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version