Home अफवाहे/लीक्स मार्च में आ रहा है Coca-Cola फोन, लॉन्च से पहले लीक हुआ...

मार्च में आ रहा है Coca-Cola फोन, लॉन्च से पहले लीक हुआ फोन का लुक

0

काफी समय से Cola के फोन को लेकर मार्केट में अफवाहें चल रही हैं। अब, जाने-माने लीकस्टर मुकुल शर्मा ने विशेष रूप से फोन का एक उच्च-गुणवत्ता वाला रेंडर साझा किया है, जो फोन के पूरे बैक डिज़ाइन को दर्शा रहा है। इसके अलावा, मुकुल ने साझा किया है कि Cola फोन इस तिमाही में भारत में लॉन्च होगा और Coca-Cola इस नए फोन के लिए एक स्मार्टफोन ब्रांड के साथ पार्टनरशिप भी कर रही है।

यह भी पढ़े :-Realme 10 4G भारत में मात्र 12,999 रूपए में हुआ लॉन्च

परन्तु, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने स्पष्ट रूप से ब्रांड का नाम नहीं बताया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह ब्रांड Realme हो सकता है। मुकुल द्वारा साझा किया गया डिज़ाइन हाल ही में लॉन्च हुए Realme 10 4G से काफी हद तक मेल खाता है, लेकिन कुछ भी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है। Cola फोन में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेंसर है। वॉल्यूम रॉकर दायें किनारे पर है और फोन के किनारे गोल हैं। Coca-Cola की ही तरह, फोन में हर जगह लाल रंग के एक्सेंट हैं। Cola फोन के बारे में फिलहाल कोई अन्य विवरण साझा नहीं किया गया है।

Realme 10 4G स्पेक्स

अफवाह है कि यह Cola फोन Realme 10 4G है। Realme 10 4G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट और नैरो बेज़ेल्स के साथ 6.5 इंच का FHD+ Amoled डिस्प्ले है। फोन MediaTek Helio G99 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 8GB डायनेमिक रैम सपोर्ट है। यह Android 13-आधारित Realme UI कस्टम स्किन पर काम करता है।

Realme 10 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का B & W पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और हाई-रेस ऑडियो है।

Realme 10 4G में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 28 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज होने की क्षमता रखता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस शामिल हैं।

यह भी पढ़े :-भारत ला रहा है स्वदेशी OS “BharOS”, अब यूज़र्स को मिलेगी फुल प्राइवेसी, जानिए BharOS से जुडी पूरी जानकारी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version