Home न्यूज़ Boat Watch Enigma हुई आल टाइम हार्ट रेट मोनिटर और ब्लड ऑक्सीजन...

Boat Watch Enigma हुई आल टाइम हार्ट रेट मोनिटर और ब्लड ऑक्सीजन जैसे फीचरों के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Boat Watch Enigma launched in India

Boat ने आज अपनी एक नयी किफायती स्मार्टवाच Watch Enigne को इंडिया में लांच कर दिया है। यह स्मार्टवाच 24*7 हार्ट रेट ट्रैकिंग और SpO2 मोनिटरिंग जैसे फीचर के साथ पेश किये गये है। सामने की तरफ आपको स्क्वायर शेप की कलर डिस्प्ले देखने को मिलती है।

तो अगर आप एक नयी स्मार्टवाच को खरीदना चाहते है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशनों पर:

Boat Watch Enigma के फीचर

जैसा की पहले ही बताया गया है सामने की तरफ आपको कलर पैनल रेक्टंगुलेर शेप में मिलता है। यह डिस्प्ले फुल टच पैनल है। आप डाउनलोड करने के बाद वाच फेस में भी बदलाव कर सकते है।

यह डिस्प्ले 2.5D कर्व ग्लास के साथ मेटल बॉडी के साथ आती है। वाच को अभी लाइट ग्रे और डार्क ग्रे कलर स्ट्राप के साथ पेश किया गया है।

अब बात करते है हेल्थ और फिटनेस फीचर करे तो इसमें आपको 24*7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मोनिटरिंग, गाइड मैडिटेशन, एक्टिविटी मोड, स्टेप्स काउंटर, कैलोरी बर्न जैसे बेसिक फीचर दिए गये है। वाच में रनिंग,वाकिंग, राइडिंग, क्लाइम्बिंग, फुटबॉल आदि जैसे कुछ स्पोर्ट्स मोड भी मिलते है।

Watch Enigma में रियल टाइम नोटिफिकेशन, लाइव वेदर फोरकास्ट, रिमोट कैमरा, 3ATM वाते रेजिस्टेंस, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर भी इस्तेमाल के लिए दिए गये है।

यहाँ पर आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी मिलता है लेकिन कंपनी के अनुसार यह मोड बैटरी लाइफ पर कुछ प्रभाव भी डालेगी। बैटरी की बात करे तो यहाँ पर आपको 230mAH की बड़ी बैटरी 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ मिलती है।

Boat Enigma Watch की कीमत और उपलब्धता

वाच को इंडियन मार्किट में 2,999 रुपए की कीमत में पेश की गयी है। आप स्मार्टवाच को Amazon.in से खरीद सकते है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version