Home न्यूज़ Realme, Vivo, BlackShark के साथ Lenovo और Nubia भी जल्द लायेंगे अपने...

Realme, Vivo, BlackShark के साथ Lenovo और Nubia भी जल्द लायेंगे अपने स्नैपड्रैगन 855+ स्मार्टफ़ोन

0
Snapdragon 855+

क्वालकॉम ने 2 दिन पहले अपने लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के अपग्रेड वरिएन्त स्नैपड्रैगन 855+ को लांच किया था जिसमे बेहतर क्लॉक स्पीड के साथ बेहतर GPU दिया गया है जो गेमिंग के लिए एक परफेक्ट चिपसेट साबित होती है। स्मार्टफोन मेकर के बीच सबसे लेटेस्ट चिपसेट को इस्तेमाल करने की होड़ का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की चीनी सोशल साईट Weibo पर कुछ ही देर बाद कंपनियों ने अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप फ़ोनों को टीज़ करना शुरू कर दिया जिसमे Nubia ने Red Magic 3 को कन्फर्म भी कर दिया है।

तो चलिए नज़र डालते है की कौन सी कंपनी अपने किस हैंडसेट में आपको ये चिपसेट दे सकती है।

यह भी पढ़िए: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस की हुई घोषणा: Asus ROG 2 हो सकता है पहला. फ़ोन

गेमिंग स्मार्टफोन में होगा जल्द इस्तेमाल?

इस लिस्ट में सबसे पहले चिपसेट के लांच होते ही गेमिंग स्मार्टफोन पेश करने वाले Black Shark. iQOO और Nubia ने इसके इस्तेमाल की और इशारा किया जिसमे सबसे आगे है BlackShark। ब्लैकशार्क ने Weibo पर अपनी डिवाइस को स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ टीज किया।

Nubia Red Magic 3

इसके बाद Nubia ने तो 855+ पावर्ड Nubia Red Magic 3 का एक पोस्टर भी पोस्ट किया है जिसमे साफ़ तौर पर इसस Elite स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट को देखा जा सकता है। इसके अलावा Vivo के सब -ब्रांड iQOO ने भी इसके चिपसेट के इस्तेमाल की और इशारा कर चूका है। गेमिंग सेंट्रिक फोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर यूजर्स को बेहतर गेमप्ले एक्सपीरियंस देगा।

Realme और Lenovo डिवाइस आएगी मार्किट में जल्द

Realme और Lenovo ने भी वैसे तो इस चिपसेट की तरफ संकेत दिए है लेकिन इसको एक बड़ा टीज नहीं कहा जा सकता है। एक तरफ Realme ने Hello Snapdragon 855+ लिखा है वही Lenovo ने लिखा है की इस चिपसेट का लम्बे समय से इंतजार था। तो अब कोई ब्रांड चिपसेट के लांच होते है इस टारह से संकेत दे रहा है तो साफ़ है की अगली डिवाइस में इस चिपसेट के इस्तेमाल को लेकर प्लानिंग शुरू भी हो चुकी है। अब देखने वाली बात सिर्फ यही है की इनमे से सबसे पहले हमको किस स्मार्टफोन में ये नयी चिपसेट देखने को मिलेगी या कोई और ब्रांड डिवाइस टीज़ करने की जगह सीधे डिवाइस लांच करने का प्लान करेगा।

इस से पहले हम Asus के RoG Phone 2 से जुडी खबर सुन चुके है की इसमें आपको 120HZ डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट देखने को मिल सकती है।

अभी के लिए इनके अलावा किसी कंपनी ने कोई पोस्ट नहीं की है और डिवाइस के जूसी भी कोई टाइम-लिमिट नहीं दी है तो उम्मीद है इस इस साल के अंत से पहले तो शायद की कोई SD855+ डिवाइस मार्किट में देखने को मिल पाए। तब तक बने रहिये हमारे साथ और पढ़ते रहिये Smartprix न्यूज़!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version