Xiaomi Mi Rechargeable LED Lamp की हुई घोषणा: 18 जुलाई से क्राउडफंडिंग होगी शुरू

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने 5 साल पूरे होने की खुशी में Mi Rechargeable LED Lamp का ऐलान किया है। शाओमी का दावा है कि Mi रिचार्जेबल LED लैम्प पांच दिनों तक बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। यह नया प्रॉडक्ट कंपनी की क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर 18 जुलाई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस लैंप की कीमत क्या होगी, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi Super Bass Wireless Headphones ब्लूटूथ 5.0 के साथ हुए लांच

Xiaomi Mi Rechargeable LED Lamp से जुडी जानकारी

अगर फीचर की बात करे तो वाइट कलर ऑप्शन में आने वाले इस लैंप में राउंड बेस स्टैंड, लॉन्ग स्लिम पोल और सिलेंड्रिक लैंप दिया गया है जिसमें बल्ब लगा है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन से ट्विटर पर इस नए प्रॉडक्ट की घोषणा की और साथ ही एक विडियो भी शेयर किया है जिससे लैंप के खास फीचर्स के बारे में पता चलता है।

कंपनी ने बताया कि Mi रिचार्जेबल एलईडी लैंप तीन ब्राइटनेस लेवल – वाइट, वार्म वाइट और यलो के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करके इस लैंप को 5 दिनों तक चलाया जा सकता है। यह काफी हल्का है इसलिए आसानी से इसे कहीं भी ले जाना आसान है। कंपनी का कहना है कि बार-बार लाइट जाने की समस्या से परेशान लोगों के लिए यह इमर्जेंसी लाइट का काम करेगा और यह उनके लिए मददगार साबित होगा।

Mi 5वीं सालगिरह पर क्या है ख़ास?

अब बात करते हैं भारत में Mi की पांचवीं सालगिरह हैर तो Mi Turn 5 पेज से पता चलता है कि कंपनी के क्राउडफंडिग प्लैटफॉर्म पर 23 जुलाई से Mi वॉटर टीडीएस टेस्टर भी उपलब्ध होगा। इस टेस्टर के जरिए यूजर्स पीने वाले पानी की क्वॉलिटी चेक कर सकेंगे। इसके जरिए कुछ ही सेकंड में 9990 तक के टीडीएस (टोटल डिजॉल्वड सॉलिड) को डिटेक्ट किया जा सकता है। बता दें कि इंडियन स्टैंडर्ड मानक ISO10500/2012 के अनुसार पानी में 2000 टीडीएस तक मात्रा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है। इससे ऊपर टीडीएस के पानी को खतरनाक माना गया है।

अपनी 5वीं ऐनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए अब तक कंपनी भारत में Mi बियर्ड ट्रिमर, बच्चों के लिए ट्रक बिल्डर टॉय और Mi Super Bass Wireless Headphones भी लॉन्च कर चुकी है। इस सुपर हेडफोन्स की कीमत 1799 रुपये है। इसे ब्लैक-रेड और ब्लैक-गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Imageमई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

अप्रैल 2024 में कई मिड-रेंज और किफ़ायती स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दाखिल हुए। इसी तरह मई 2024 का महीना भी स्मार्टफोन जगत में काफी दिलचस्प होने वाला है। इस महीने में कई नए लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है। कई स्मार्टफोनों के नामों की पुष्टि हो चुकी है, वहीँ कई फोनों की …

ImageXiaomi ने पेश की Mi Air Charge टेक्नोलॉजी, पूरे रूम में कही पर भी चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन

शाओमी हमेशा से ही लेटेस्ट हाई एंड टेक्नोलॉजी में काफी नए नए आयाम दर्ज करती हुई नजर आती है। इन-डिस्प्ले कैमरा, सराउंड स्क्रीम, बिना बेज़ेल वाली डिस्प्ले, मेगापिक्सेल कैमरा, हाई स्पीड फ़ास्ट चार्जिंग सलूशन जैसे हाई एंड फीचर इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके है। कंपनी ने आज MI Air Charge टेक्नोलॉजी की घोषणा की …

Imageकेवल 8 मिनट में चार्ज होगा आपका फोन, Xiaomi ने पेश किया नया HyperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

पिछले साल अगस्त में शाओमी ने 120 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ अपना पहला फोन Xiaomi Mi 10 Ultra हैंडसेट लॉन्च किया था। अब कंपनी ने लेटेस्ट HyperCharge फास्ट चार्जिंग सलूशन टेक्नॉलजी का खुलासा कर दिया है। जो 8 मिनट से भी कम समय में 4,000mAh की बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने का दावा …

ImageRealme की नयी P1 सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई – कीमतें 15,999 से शुरू

Realme किफायती दाम में अपनी नयी P सीरीज़ लेकर आयी है। कंपनी ने इस सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G को आज भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोनों की कीमतें Realme की नंबर सीरीज़ के समान ही हैं। कंपनी के अनुसार इस नयी सीरीज़ को लॉन्च करने …

ImageLava Prowatch ZN, Prowatch VN हुई लांच, 3,000 रूपए से कम कीमत पर मिल रहे ये फीचर्स

हाल ही में Lava ने भारत में अपनी दो नई स्मार्टवॉच Lava Prowatch ZN और Prowatch VN लॉन्च की है। इस वॉच की कीमत कंपनी ने 3,000 रुपए से कम रखी हैं। स्पेसिफिकेशन के मामले में ये वॉच काफी अच्छी साबित होने वाली है। इसमें 1.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, ये डिसप्ले 60Hz …

Discuss

Be the first to leave a comment.