Home अफवाहे/लीक्स Black Shark 3 होगा 3 मार्च को चीन में लांच: मिल सकता...

Black Shark 3 होगा 3 मार्च को चीन में लांच: मिल सकता है 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

0
Black Shark 3 launching on 3 march
Black Shark 2

पिछले साल गेमिंग स्मार्टफोन काफी संख्या में मार्किट में पेश किये गया है जैसे ROG Phone 2, Nubia Red Magic 3 आदि। इसी क्रम में BlackShark ने भी इंडिया में Black Shark 2 Pro को लांच किया था जो मार्किट में काफी लोकप्रिय भी साबित हुआ था। अब Xiaomi की साथी BlackShark अपने गेमिंग फोन की थर्ड-जेन डिवाइस यानि BlackShark 3 को भी लांच करने की तैयारी कर रहा है।

आज सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह डिवाइस चीन के मार्किट में 3 मार्च को लांच की जा सकती है। इस से अलावा फोन से जुडी लीक जानकरी अनुसार फ़ोन में आपको लेटेस्ट ट्रेंडी डिस्प्ले के अलावा 65W फ़ास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है। तो चलिए नज़र डालते है फोन की आपेक्षित स्पेसिफिकेशन पर:

यह भी पढ़िए: बेस्ट 120fps रिफ्रेश रेट गेम्स आपकी स्मूथ AMOLED डिस्प्ले डिवाइस के लिए

BlackShark 3 के आपेक्षित फीचर

BlackShark 3 गेमिंग फोन से जुडी नयी जानकारी के अनुसार फोन में आपको 2K रेज़ोलुशन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जायेगा। इस से पहले यह साफ़ हो गया था की कंपनी BlackShark 3 को स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पेश करेगी। कनेक्टिविटी के तौर पर यहाँ पर आपको ड्यूल 5G का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

Black Shark 3

BlackShark के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन साईट पर लिस्ट किया गया है और उसी लिस्टिंग के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है की BlackShark के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह 16GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन साबित हो जायेगा क्योकि अभी तक अधिकतम 12GB की रैम की स्मार्टफ़ोनों में देखी गयी है।

BlackShark 3 में LPDDR5 रैम के इस्तेमाल के साथ UFS 3.0 स्टोरेज दी जा सकती है। सॉफ्टवेयर यहाँ पर पहले की तरह एंड्राइड 10 आधारित JOYUI ही होगा। SD865 के साथ-साथ इसमें अपडेट GPU भी होगा ताकि यूजर को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस दिया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version