Home न्यूज़ वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट विडियो कालिंग एप्लीकेशन

वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट विडियो कालिंग एप्लीकेशन

0
Best Zoom Alternatives

कोरोना वायरस के इस समय पूरे देश में लॉक-डाउन के तहत यूजर काफी ज्यादा संख्या में Zoom विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है। इसके बाद से ही इस एप्लीकेशन की प्राइवेसी से जुडी काफी चीजे चर्चा का विषय बन गयी है। इस एप्लीकेशन में आप एक साथ 100 लोगो से वन-टू-वन मीटिंग कर सकते है। इसी के बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी Zoom एप्लीकेशन यूजर का डाटा फेसबुक को भेज रही है। इसमें ख़ास बात ये थी की जिनका अकाउंट नहीं है उनका डाटा भी भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार ज़ूम, फेसबुक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट्स का इस्तेमाल करके यूजर को कुछ फीचर देता है। प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यूजर डाटा शेयर करना आज के लिए एक काफी बड़ी कमी जा सकती है।

  • डाटा प्राइवेसी के अलावा कुछ और दिक्कत भी रिपोर्ट में हाईलाइट की गयी है:
  • ज़ूम कॉल पर होस्ट यह देख सकता है की पार्टिसिपेंट की विंडो ओपन है या नहीं।
  • एडमिनिस्ट्रेटर आपका IP एड्रेस, लोकेशन डाटा और डिवाइस इनफार्मेशन को भी देख सकता है।

तो चलिए आज नज़र डालते है Zoom जैसी कुछ और एप्लीकेशनों पर जिनको आप इसके विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है।

1. Houseparty

Fornite डेवलपर Epic Game का स्वामित्व

खूबियाँ: लॉकडाउन के लिए एकदम परफेक्ट, इसके आपको गेम भी मिलते है जैसे Trivia जिनको आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते है।

कम्पेटिबल: iOS, एंड्राइड, macOS और क्रोम

मैक्सिमम पार्टिसिपेंट: 8 (वन टाइम)

Houseparty की प्राइवेसी पालिसी

डाउनलोड

2. Skype/Microsoft Teams

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा स्वामित्व

खूबी: दोस्तों या टीम के साथ मीटिंग के लिए बेस्ट विडियो चैटिंग सॉफ्टवेयर

मैक्सिमम पार्टिसिपेंट: 50 (वन टाइम)

कम्पेटिबल: एंड्राइड, iOS, विंडोज, iPadOS, वेब ब्राउज़र, अलेक्सा और Xbox

Skype की प्राइवेसी पालिसी

डाउनलोड

  • मैक्सिमम पार्टिसिपेंट: 250 – 1000 (वन टाइम)
  • कम्पेटिबल: एंड्राइड, iOS, विंडोज, Mac, Linux

Microsoft Teams की प्राइवेसी पालिसी

डाउनलोड

3. Google Duo

स्वामित्व: गूगल

खूबी: सिंपल इंटरफ़ेस, डायलर एप्लीकेशन से सीधे इस्तेमाल, अच्छी विडियो क्वालिटी

मैक्सिमम पार्टिसिपेंट: 12 (वन टाइम)

कम्पेटिबल: एंड्राइड, iOS, विंडोज

Google Duo प्राइवेसी पालिसी

डाउनलोड

4. Whatsapp / Facebook Messenger

स्वामित्व: फेसबुक

खूबी: बेहतर यूजर बेस, लगभग सबसे लिए उपलब्ध

मैक्सिमम पार्टिसिपेंट: 16 (वन टाइम)

कम्पेटिबल: एंड्राइड, iOS

Whatsapp की प्राइवेसी पालिसी

डाउनलोड

स्वामित्व: फेसबुक

मैक्सिमम पार्टिसिपेंट: 50 (वन टाइम)

कम्पेटिबल: एंड्राइड, iOS

Facebook Messenger की प्राइवेसी पालिसी

डाउनलोड

5. Facetime

स्वामित्व: Apple

खूबी: एप्पल यूजर के लिए बेहतरीन ऑप्शन

मैक्सिमम पार्टिसिपेंट: 32 (वन टाइम)

कम्पेटिबल: MacOS, iOS

Facetime की प्राइवेसी पालिसी

डाउनलोड

बेस्ट विडियो कालिंग एप्लीकेशन

ज़ूम की मुख्य खासियत इसका पार्टिसिपेंट सपोर्ट और अनलिमिटेड वन-टू-वन मीटिंग्स है। काफी संख्या में बड़ी एंटरप्राइज कांफ्रेंस के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है। अगर कमी कहे तो विडियो चैट की लम्बाई सिर्फ 40 मिनट तक रखी गयी है तथा यह सिर्फ एंड्राइड, iOS, PC और Mac पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

डाउनलोड

इसके अलावा कुछ और ऑप्शन भी है लेकिन वो सीमित यूजर के लिए उपलब्ध है जैसे Discord सिर्फ गेमिंग के लिए और Marco Polo छोटी विडियो भेजने के लिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version