दिवाली पर दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं ये बेस्ट स्मार्टवॉच 2022

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

घड़ियों का शौक बहुत लोगों को होता है और अब लोग धीरे धीरे साधारण घड़ी से स्मार्टवॉच की तरफ रुख करने लगे हैं। हालांकि कई कारणों से स्मार्टवॉच अभी भी सबकी पसंद नहीं हैं और इसका कारण है, स्मार्टवॉच में मौजूद ट्रैकर या सेंसर से सटीक डाटा ना मिल पाना या फिर कीमत। लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी स्मार्टवॉच ऐसी ही हैं। अब पिछले कुछ समय में लगभग हर रेंज में जो स्मार्टवॉच आयी हैं, वो पहले से ज़्यादा सटीक और बेहतर हैं और आपके लिए भी कई मामलों में बेहद उपयोगी हो सकती हैं। नीचे हमने ऐसी ही स्मार्टवॉचों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 5,000 , 10,000 और 15,000 की रेंज में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टवॉच शामिल हैं।

ये पढ़ें: बेस्ट स्मार्टवॉच डील्स : Flipkart Big Billion Days sale और Amazon Great Indian Festival sale में आज ही खरीदें

आप हर जगह फ़ोन साथ नहीं रख सकते, जैसे सुबह एक्सरसाइज़ के वक़्त या सोते समय। ऐसे में ये स्मार्टवॉच एक्सरसाइज़ को और आपकी नींद को ट्रैक करने में सक्षम है। ये समय समय पर आपकी हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन को मापती है और आपके फ़ोन के सभी नोटिफिकेशन भी आप तक पहुंचाती है। इनमें से कुछ घड़ियाँ ऐसी भी हैं, जिनसे आप मैसेज और कॉल भी कर सकते हैं।

5,000 रूपए में बेस्ट स्मार्टवॉच – Best smartwatches under Rs 5,000

Realme Watch 3 Pro

Realme Watch 3 Pro बाज़ार में नयी स्मार्टवॉच है और इस बार कंपनी ने इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और कई नए वॉच फेस भी दिए हैं। ख़ास बात है कि इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन GPS, ब्लूटूथ कॉलिंग और 1.78-इंच की AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फ़ीचर हैं।

फ़ोन का डायल गोल है और डिज़ाइन भी काफी स्टाइलिश है। इसमें सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ ये हल्की भी है और साथ ही इसकी 345mAh की बैटरी के साथ ये लगभग 10 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती है। इसमें आपको SpO2, हार्ट रेट जैसे सेंसर, स्पोर्ट्स एक्टिविटी ट्रैकिंग सिस्टम जैसे फ़ीचर भी मिलेंगे।

कीमत 4,999 रूपएअभी खरीदें

AmazFit Bip 3 And Bip 3 Pro

AmazFit ब्रैंड अपनी स्मार्टवॉच के लिए काफी प्रचलित है और इसकी दो स्मार्टवॉच AmazFit Bip 3 और Bip 3 Pro, इसी बजट में उपलब्ध हैं। इनमें Bip 3 बहुत ज़्यादा स्टाइलिश नहीं है, लेकिन ये एक सिंपल स्मार्टवॉच है, जो देखने में अच्छी और सादा लगती है। इनमें आपको फिटनेस और हेल्थ ट्रैकर भी दिए गए हैं। और इनकी खासियत है कि ये काफी सटीक परिणाम देती हैं।

इनमें 1.69-इंच की TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ 5.0, 60 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड, 5ATM सर्टिफिकेशन, बायो-ट्रैकर इत्यादि शामिल हैं।

DIZO Watch R Talk

Dizo Watch R Talk जो realme के पार्टनर Dizo की नयी पेशकश है, एक अच्छी स्मार्टवॉच है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग और एक बेहतरीन डिज़ाइन मिलता है। इसकी कीमत भी बहुत ज़्यादा नहीं बल्कि 3,499 रूपए है।

Dizo Watch R Talk देखने में काफी प्रीमियम लगती है। सिलिकॉन स्ट्रैप और सर्कुलर डायल है, जिसमें मेटल फ्रेम के बीच 1.3-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसका वज़न भी ज़्यादा नहीं है। 390mAh की बैटरी के साथ ये लगभग 1 हफ्ता चल जाती है। हालांकि हार्ट रेट सेंसर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ ये केवल दो ही दिन आपका साथ देगी। इसमें आपको कई हेल्थ ट्रैकिंग फ़ीचर, 110 स्पोर्ट्स मोड, SpO2 ट्रैकर, जैसी सभी ज़रूरी स्पेसिफिकेशन हैं। हालांकि इसमें इनबिल्ट-GPS नहीं है, जो आपको Realme Watch 3 Pro में मिलता है, लेकिन फिर इसकी कीमत भी उसकी तुलना में कम है।

कीमत 3,499 रूपए – अभी खरीदें

10,000 रूपए में बेस्ट स्मार्टवॉच – Best smartwatches under Rs. 10,000

Samsung Galaxy Watch 4

Samsung ने लेटेस्ट Galaxy Watch 5 पेश कर दी है, लेकिन 15,000 रूपए के बजट में वो आपको नहीं मिलेगी। मगर आप इस बजट में Samsung Galaxy Watch 4 को चुन सकते हैं, जो कि एक अच्छी स्मार्टवॉच है। इसमें सर्कुलर डायल है और 1.2-इंच की AMOLED ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले, जिस पर किंग गोरिल्ला ग्लास DX का प्रोटेक्शन मिलता है। इस स्मार्टवॉच में आपको 16GB का स्टोरेज मिलता है, जो इस बजट में किसी वॉच में नहीं है। साथ ही Google का Wear OS सॉफ्टवेयर है।

इसके अलावा Galaxy Watch 4 में हार्ट रेट, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग सिस्टम के साथ ECG सपोर्ट भी है। इसमें आप बॉडी कॉम्पोज़िशन मेज़रमेंट भी ले सकते हैं। ये स्मार्टवॉच इस बजट में एक काफी अच्छा विकल्प है और साथ ही ये IP68 सर्टिफिकेशन के साथ सुरक्षित भी है।

कीमत 9,899 रूपए – अभी खरीदें

Amazfit GTR 2 new version

Amazfit GTR 2 new version इसी साल मई में लॉन्च हुई है। इसमें अल्युमिनियम अलॉय का केस और ग्रे-ब्लैक रंग की स्ट्रैप है। इसमें भी ब्लूटूथ कॉलिंग और GPS ट्रैकिंग सिस्टम मौजूद है। इसकी कीमत यूँ तो 10,999 रूपए है, लेकिन फिलहाल ये Flipkart पर 7,499 रूपए में उपलब्ध है।

इस स्मार्टवॉच में 1.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 90+ स्पोर्ट्स मोड, 471mAh बैटरी जैसे फ़ीचर हैं। इसमें Huami का BioTracker, SpO2 सेंसर, हार्ट सेंसर, कॉलिंग की सुविधा, इत्यादि वो सब शामिल हैं, जो आप एक स्मार्टवॉच में चाहते हैं। साथ ही 5ATM सर्टिफिकेशन के साथ ये 50 मीटर तक पानी में भी सुरक्षित है। 

अभी खरीदें

Mi Watch Revolve Active

Mi Watch Revolve Active भले ही थोड़ी पुरानी है, लेकिन एक अच्छी और स्टाइलिश स्मार्टवॉच है। ये 46mm वर्ज़न में उपलब्ध है और इसमें बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट, GPS, 117 स्पोर्ट्स मोड जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। लॉन्च के समय इसकी कीमत 10,000 रूपए थी, लेकिन अब आप इसे 6,999 रूपए में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा इसमें SpO2 सेंसर, हार्ट सेंसर, 110 स्पोर्ट्स मोड, 5ATM सर्टिफिकेशन, फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फ़ीचर हैं। ब्लूटूथ 5.0 के साथ ये घड़ी आप अपने Android या iOS दोनों स्मार्टफोनों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें 420mAh की बैटरी है, जो लगभग 4 दिन तक आराम से चल जाती है।

अभी खरीदें

15,000 रूपए में बेस्ट स्मार्टवॉच – Best smartwatches under Rs. 15,000

Fitbit Versa 2

Fitbit एक बहुत पॉपुलर वीयरेबल ब्रैंड है और इसकी स्मार्टवॉच Fitbit Versa 2 एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है, जो इस समय 15,000 रूपए के बजट में उपलब्ध है। इसे आप Amazon और Flipkart दोनों पर खरीद सकते हैं। इसमें चौकोर डायल है, 1.34 इंच की AMOLED ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले, काफी सटीक परिणाम देने वाले हेल्थ ट्रैकर, बिल्ट-इन Alexa, इत्यादि अच्छे फ़ीचर मिलते हैं। हालांकि इस कीमत पर भी आप इसमें GPS की कमी महसूस करेंगे और डिस्टेंस ट्रैकिंग के लिए आपको फ़ोन की ज़रुरत पड़ेगी। लेकिन ये वॉटर रेजिस्टेंट ज़रूर है।

कीमत 11,999 रूपए अभी खरीदें

Amazfit GTS 4

Amazfit GTR 4 and GTS 4 go official with AMOLED screens, fall detection,  and Bluetooth calling - GSMArena.com news

Amazfit GTS 4 एक नयी स्मार्टवॉच है जिसका डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है और इसका डायल चौकोर आकार में मिलता है। इसका डिज़ाइन काफ़ी हद तक Apple Watch का ही अनुभव देता है और इसमें 1.75-इंच की AMOLED ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले है, जो कि बड़ी होने के साथ अच्छी भी लगती है। इसे अच्छा ख़ासा इस्तेमाल करने के बाद और लगातार ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले के साथ भी ये वॉच लगभग 2 दिन का बैटरी बैकअप का दावा करती है।

अच्छी बात ये है कि इसमें आपको GPS ट्रैकिंग सिस्टम भी मिलता है, जिससे आप अपनी तय की हुई दूरी देख सकते हैं। इसके अलावा स्लीप पैटर्न, हार्ट रेट, SpO2, पीरियड साइकिल ट्रैकर और 150 स्पोर्ट्स मोड भी इसमें आपको मिलेंगे। साथ ही ये 5ATM सर्टिफिकेशन के साथ पानी के अंदर भी सुरक्षित रहेगी।

Amazfit GTS 4 की कीमत 16,999 रूपए है, लेकिन Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ इस पर आपको 5% की छूट मिल सकती है।

Fossil Gen 5

Fossil Gen 5, उनके लिए हैं, जो ज़्यादा स्टाइलिश स्मार्टवॉच चाहेंगे। इसमें Qualcomm का Snapdragon Wear 3100 चिपसेट, 1GB रैम और 4GB की स्टोरेज मिलती है। साथ ही NFC, GPS ट्रैकिंग सिस्टम भी इसकी ख़ासियत हैं। इसके अलावा हार्ट रेट मॉनिटर करना, ब्लड ऑक्सीजन मापना, स्लीप, एक्टिविटी ट्रैकिंग इत्यादि भी इसमें शुमार हैं।

Fossil Gen 5 और 5E में कई स्मार्टवॉच शामिल हैं, जिनमें यही चिपसेट और WearOS है। इनमें कुछ घड़ियों की स्क्रीन 1.6 इंच कुछ की है और कुछ में 1.28 इंच है। साथ ही यहां 5ATM सर्टिफिकेशन भी मिलता है, जबकि इन सबकी कीमत 15,000 से नीचे ही है।

Fossil Gen 5 स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ, 14,995 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। यहां खरीदें

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageन कोई कॉल हिस्ट्री, न सिम की ज़रुरत – कैसे करें प्राइवेट कॉल

सिम कार्ड द्वारा कॉल करने पर, हमारे फ़ोन में उसकी हिस्ट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उस कॉल लॉग के रिकॉर्ड रहते हैं और ऐसे में कई बार फ़ोन पर कोई डिटेल देते समय प्राइवेसी या डाटा लीक होने का डर होता है। हालांकि ऐसे में लोग WhatsApp कॉल की मदद लेते हैं, लेकिन WhatsApp द्वारा …

Imageबेस्ट स्मार्टवॉच डील्स : Flipkart Big Billion Days sale और Amazon Great Indian Festival sale में आज ही खरीदें

आखिरकार सेल शुरू हो चुकी है। Amazon और Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल की शुरुआत आज यानि 23 सितम्बर 2022 से शुरू हुई हैं, जिनमें सभी स्मार्ट गैजेट्स पर काफी अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं। Flipkart Big Billion Days sale और Amazon Great Indian Festival sale में स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक …

ImageRealme Watch का टीजर आया सामने, जल्द हो सकती है लांच

Realme इंडिया में अपने IoT लाइनअप को बढ़ाते हुए अब अपनी स्मार्टवाच को भी लांच करने की तैयारी में दिख रही है। कंपनी पहले भी अपने लांच इवेंट में साफ़ कर चुकी है यह स्मार्टफोन कंपनी तक ही सीमित नही है। कंपनी ने अभी कोई लांच डेट तो नहीं शेयर की है लेकिन टीजर को सोशल …

ImageGeekbench पर दिखी Samsung Galaxy C55 5G की लिस्टिंग, ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

हाल ही में Samsung Galaxy C55 5G को Geekbench लिस्टिंग वेबसाइट पर देखा गया है, जिसमें इसके मॉडल नंबर SM-C5560 और संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गयी हैं, जिसमें Snapdragon 7 series chipset और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं। खबरों के अनुसार ये फ़ोन जल्द ही बाज़ार में लॉन्च हो सकता है, लेकिन पूर्ण …

Imageविंडोज 11 पर Sticky Keys को कैसे बंद करें

Sticky Keys के बारे में आपने कभी न कभी सुना ही होगा, ये कीबोर्ड का एक फीचर है, जिसकी सहायता से आप आसानी से कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक ही समय में  एक साथ अलग अलग Keys को दबाकर रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं। ये एक अच्छा फीचर …

Discuss

Be the first to leave a comment.