Home बेस्ट 5 50,000 रुपए से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन लैपटॉप

50,000 रुपए से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन लैपटॉप

0

आज के समय में ऑफिस का काम हो या घर का काम कंप्यूटर काफी हद तक हमारी लाइफ में एक अहम हिस्सा बन गया है लेकिन अपनी कॉम्पैक्ट साइज़ और कार्यकुशलता के कारण लैपटॉप एक अलग ही पहचान बनाते हुए काफी आकर्षक साबित होते है। कॉलेज स्टूडेंट हो या एक प्रोफेशनल ब्लॉगर आपको हमेशा ही एक आकर्षक और किफायती लैपटॉप की जरूरत रहती ही है।

आज लैपटॉप मार्किट काफी बड़ा हो गया है जहाँ पर अपनी पसंद का विकल्प ढूँढना काफी मुश्किल काम है। तो आपको कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करे और आपकी जेब पर ज्यादा भारी भी ना पड़े। तो हम आपके लिए लेकर आये है 50,000 रुपए से कम कीमत में कुछ किफायती और आकर्षक विकल्प जिनको आप आसानी से खरीद सकते है।

यह भी पढ़िए: भारत में उपलब्ध बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप जिनकी कीमत है 100,000 रुपए से अधिक

50,000 रुपए से कम कीमत में आकर्षक लैपटॉप

1. Asus VivoBook R542UQ-DM252T Laptop

Asus द्वारा पेश किया गया VivoBook R542Q में आपको आकर्षक रूप से 8GB रैम के साथ 1TB की HDD स्टोरेज दी गयी है जो इसको बेहतर मल्टी-टास्किंग के लिए एक सक्षम बनाती है। यहाँ पर 8th जेनरेशन Intel Core i5 प्रोसेसर मिलता है जिसके साथ बेहतर ग्राफ़िक के लिए 2GB का NVIDIA GeForce ग्राफ़िक कार्ड भी दिया गया है।

लैपटॉप के साथ आपको ओरिजिनल Window 10 भी दी गयी है जो भविष्य में अपडेट प्राप्त करने में सक्षम होगी। स्क्रीन की बात करे तो यहाँ 15.6-इंच की FHD LED backlit डिस्प्ले दी गयी है। Asus की फ़ास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ यह लैपटॉप सिर्फ 49 मिनट में लगभग 60% चार्ज हो जाता है।

यहाँ से खरीदे

2. Lenovo Ideapad 320 (80XL033MIN)

Lenovo हमेशा से ही बेहतर किफायती लैपटॉप पेश करने के लिए जाना जाता है और उनकी Ideapad-सीरीज काफी बेहतर साबित हुई है। यहाँ पर आपको 15.6-इंच की HD बैकलिट् एंटी-ग्लेयर TN डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर इंटेल कोर i5 7th जेनरेशन चिपसेट के साथ 8GB रैम और 1TB HDD स्टोरेज दी गयी है।

लैपटॉप में आपको प्री-इन्सटाल्ड Windows 10 मिलती है। बेहतर गेमिंग के लिए NVIDIA GeForce 2GB ग्राफ़िक कार्ड भी दिया गया है। लैपटॉप के ऊपर आपको एक सेफ-गार्ड प्रोटेक्शन भी दी गयी है और नीचे की तरफ दी गयी रबर पैडिंग वेंटिलेशन के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करती है।

यहाँ से खरीदे

3. HP 15g-br019TX

HP द्वारा पेश किये इस लैपटॉप में आपको 15.6-इंच की LED बैकलिट् डिस्प्ले दिया गया है। 2.5GHz इंटेल कोर i5 7th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ दी गयी 4GB रैम और 1TB स्टोरेज की सुविधा इसको एक किफायती कीमत में उपलब्ध बेहतरीन विकल्प बनाती है।

AMD Radeon 520 का 2GB ग्राफ़िक्स कार्ड इसको गेमिंग के लिए भी एक अच्छी डिवाइस बनाता है। 4-घंटे से थोडा ज्यादा का बैकअप प्रदान करने वाला यह लैपटॉप दैनिक इस्तेमाल के लिए काफी आकर्षक विकल्प साबित होता है।

यहाँ से खरीदे

4. Acer Aspire E5-575G

यह लैपटॉप Acer द्वारा पेश किया गया इस सूची में उपलब्ध अन्य लैपटॉप से थोडा अलग है क्योकि यहाँ पर आपको NVIDIA GeForce 940mx 2GB ग्राफ़िक कार्ड दिया गया है। 15.6-इंच की HD LED बैकलिट् TFT डिस्प्ले के साथ प्रोसेसर के तौर पर intel core i5 7th चिपसेट दी गयी है।

लैपटॉप में दी गयी 2800mAh की li-ion बैटरी आपको लगभग 8 घंटे का बैकअप तो देती ही है इसके अलावा 2 USB 3.0 पोर्ट, 1 USB टाइप-C और 1 USB टाइप 2.0 सपोर्ट वाला पोर्ट के साथ-साथ SD कार्ड रीडर भी दिया गया है।

यहाँ से ख़रीदे

5. Dell Inspiron 3567 Notebook

Dell द्वारा पेश किया गया Inspiron 3567 वैसे तो 8GB रैम के साथ भी उपलब्ध है लेकिन कीमत को ध्यान में रखते हुए हम इस सूची में इसके 4GB रैम और 1TB HDD स्टोरेज वाले वरिएन्त को स्थान देंगे। इस डिवाइस में आपको 15.6-इंच की HD LED बैकलिट् डिस्प्ले दी गयी है।

इंटेल कोर i5 7th जेनरेशन चिपसेट के साथ Window 10 home भी प्री-इन्सटाल्ड मिलती है। डिवाइस के दाई तरफ आपको 2 USB 3.0 पोर्ट के अलावा बायीं तरफ 1 HDMI पोर्ट और 1 USB 2.0 पोर्ट दिया गया है। Inspiron 3567 में आपको मल्टी-कार्ड रीडर भी दिया गया है।

यहाँ से खरीदे

6. Acer Aspire 3 Ryzen A3115-41

इस सूची में Acer द्वारा पेश किया गया यह एक अन्य लैपटॉप है जिसकी कीमत 50000 रुपए से कम रखी गयी है। इस लैपटॉप में आपको 15.6-इंच की HD LED बैकलिट् TFT डिस्प्ले मिलती है। प्रदर्शन को बेहतर बनाये रखने के लिए यहाँ पर intel core i5 7th जेनरेशन चिपसेट के साथ 8GB रैम और 1TB HDD स्टोरेज दी गयी है।

Window 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले Acer Aspire 3 में आपको लगभग 4 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 1 USB 3.0 पोर्ट, 2 USB 2.0 पोर्ट के साथ 1 HDMI पोर्ट भी दिया गया है।

यहाँ से खरीदे

7. Acer Swift 3 Ryzen SF315-41

Acer द्वारा पेश किया गया यह तीसरा लैपटॉप है जो इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। Acer की यह डिवाइस आपको कम कीमत में आकर्षक प्रदर्शन देने में सक्षम है। यहाँ पर आपको 15.6-इंच की FHD LED बैकलिट् वाइड-व्यू IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ AMD Ryzen 5 Quad-core चिपसेट दिया गया है।

यहाँ पर आपको फिंगरप्रिंट रीडर की भी सुविधा दी गयी है जिसके माध्यम से आप अपनी फाइल्स को सुरक्षित रख सकते है। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए AMD Redeon Vega 8 ग्राफ़िक्स कार्ड भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के विकल्प के रूप में 1 x USB 2.0, 2 x USB 3.0, 1 x USB टाइप C पोर्ट के अलावा एक HDMI पोर्ट भी दिया गया है।

यहाँ से खरीदे

8. Dell 3000 3543

अपनी होम-सर्विस के कारण स्टूडेंट के बीच काफी लोकप्रिय कंपनी Dell दवारा पेश किया गया Dell 3000 दैनिक उपयोग के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित होता है जिसमे आपको 15.6-इंच की HD LED बैकलिट् ट्रू-लाइफ टच डिस्प्ले दिया गया है।

intel core i5 5th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ यहाँ 4GB रैम और 1TB HDD स्टोरेज की सुविधा दी गयी है। बेहतर ग्राफ़िक्स के लिए NVIDIA GeForce 820M 2GB ग्राफ़िक्स कार्ड भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से 1 x USB 3.0, 2 x USB 2.0 पोर्ट के अलावा मल्टी-कार्ड रीडर भी दिया गया है।

यहाँ से खरीदे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version