Amazon ने अपनी Great Indian Festival Sale की घोषणा कर दी है, जिसका ख़ासतौर से फेस्टिवल के इस सीज़न में सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। ये सेल 8 अक्टूबर, 2023 से शुरू होने वाली है, लेकिन प्राइम सदस्यों के लिए Amazon Great Indian Festival सेल 24 घंटे पहले यानि आज रात 12 बजे से शुरू हो रही है। इस सेल के दौरान इस ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का वादा किया गया है। ऐसी ही कुछ आकर्षक डिस्काउंट इन लैपटॉप (laptops) पर भी उपलब्ध हैं। प्रोग्रामिंग, गेमिंग या फिर ऑफिस के काम के लिए, आप किसी भी कारण से लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो यही मौका है।
Lenovo V15
Lenovo V15 एक प्रीमियम लैपटॉप है, जो Intel Core i5 11th Gen प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ Great Indian Festival सेल में 49,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। आप चाहे तो इसे 8,333 रूपए प्रति महीने (6 महीने तक) के विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं। इसमें 15.6-इंच (39.62 cm) की फुल एचडी+ डिस्प्ले है।
Apple MacBook Air M1
Apple MacBook Air M1 की कीमत भी Amazon की इस सेल में घटकर 69,990 रुपए हो गयी है। ये लैपटॉप M1 चिप के साथ आता है, जो काफी पावरफुल है। इसमें 13.3-इंच (33.74 cm) की रेटिना डिस्प्ले है। आप इसे 8GB रैम, 256GB SSD स्टोरेज, बैकलिट कीबोर्ड, फेसटाइम HD कैमरा और टच आईडी जैसे फीचरों के साथ खरीद सकते हैं।
ASUS TUF Gaming F15
ASUS TUF Gaming F15 एक बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप है। ये intel core i5-10300H 10th gen प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। इसमें 15.6-इंच (39.62 cms) की फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ गेमिंग का अनुभव देती है। साथ ही गेमिंग के लिए 4GB NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफ़िक्स कार्ड, 8GB रैम, 512GB SSD स्टोरेज है। Windows 11 OS पर चलने वाले इस लैपटॉप का वज़न 2.3 किलोग्राम है।
HONOR MagicBook X14
HONOR MagicBook X14 12th Gen Intel Core i5-12450H प्रोसेसर है। इसमें Intel UHD Graphics, 8GB LPDDR4x रैम और 512GB PCIe NVMe SSD स्टोरेज है, जो इसे ऑफिस और पढ़ाई के लिए एक परफेक्ट लैपटॉप बनाते हैं। फिलहाल Amazon पर आप इसे 41,990 रुपए में खरीद सकते हैं। ये लैपटॉप 65W फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है।
Lenovo IdeaPad 3
Lenovo IdeaPad 3 में 15.6-इंच की फुल एचडी+ (1920×1080) डिस्प्ले है। इसमें 11th Gen Intel Core i3-1115G4 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 512 GB SSD स्टोरेज दी गयी है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Intel UHD Graphics कार्ड भी है और साथ ही : Windows 11 Home के साथ आने वाले इस लैपटॉप में | Office Home and Student 2021 भी है। इसके साथ | Xbox GamePass Ultimate का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 45Wh बैटरी के साथ ये लैपटॉप 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इसे आप Amazon Great Indian Festival Sale में 33,990 रुपए में खरीद सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।