ये बात तो हम सभी जानते हैं कि स्मार्टफोन अब केवल फ़ोन का ही काम नहीं करता। सुबह उठकर दुनिया भर की खबरें, फिर ऑफिस के मेल-मैसेज से लेकर रात के समय में थोड़ा मनोरंजन करने तक, अब ये सभी का साधन बन चुका है। कोई भी व्यक्ति अपने फ़ोन से ज़्यादा समय तक दूर नहीं रहता और यही कारण है कि आज के व्यस्त जीवन में, जहां हर मिनट कीमती है, स्मार्टफोन को तेज़ी से चार्ज करना आवश्यक है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए, लगभग सभी कंपनी अपने स्मार्टफोनों में फ़ास्ट चार्जिंग पर भी काफी ध्यान दे रही हैं। भारतीय बाज़ार में आज ऐसे कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो न केवल अच्छी परफॉरमेंस देते हैं, बल्कि अच्छी फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस हैं। यहां हम आपके साथ ऐसे ही सबसे बेस्ट फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन की सूची शेयर कर रहे हैं, जो मिनटों में चार्ज होते हैं और आपके फ़ोन के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं।
25,000 में उपलब्ध बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन – Best Fast -charging Smartphones under 25,000
Redmi Note 13 Pro Plus
Redmi Note 13 Pro Plus में कई सारी ख़ास बातें हैं। ये फ़ोन 30,000 के बजट में 512GB तक की स्टोरेज ऑफर करता है। ये 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है, और ये बैटरी पूरे दिन के लिए काफी है। अगर फिर भी कम पड़े तो इसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक है, जिसके साथ मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
इसके अलावा इसमें आपको 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिलती है। Snapdragon 7s Gen 2 पर चलने वाले इस फ़ोन में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा है और साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस व 2MP का मैक्रो सेंसर भी है। Note 13 Pro+ 4000mm² वेपर चैम्बर और 11000mm² ग्रेफाइट शीट के साथ एक बड़ा कूलिंग सिस्टम, 12GB तक की रैम और IP68 रेटिंग जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।
OnePlus Nord 4
OnePlus Nord 4 30,000 के बजट में न सिर्फ एक बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन है, बल्कि काफी अच्छी परफॉरमेंस भी देता है। इस फ़ोन में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ काफी स्मूथ परफॉरमेंस मिलती है। इसके अलावा Android 14 बेस्ड OxygenOS 14.1 पर काम करने वाले इस फ़ोन में 4 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे और अगले 2 साल तक सिक्योरिटी पैच, यानि ये Android 18 तक आपका साथ देगा।
फ़ास्ट चार्जिंग की बात करें तो, ये फ़ोन 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बाज़ार में उपलब्ध है और इसमें 5500mAh की बैटरी है। फ़ोन में 6.74-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले और HDR सपोर्ट के साथ एक अच्छी स्क्रीन का अनुभव भी मिलता है। इसका प्राइमरी 50MP का सेंसर भी अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है, लेकिन सेकेंडरी कैमरा उतना अच्छा नहीं है। अन्य फीचरों में 12GB LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज, ढेरों AI फ़ीचर भी शामिल है।
ये पढ़ें : यहां देखें Inter-core Ultra के साथ आने वाले लैपटॉपों की सूची
Realme GT 6T
Realme GT 6T ने भी मई 2024 में ही भारतीय बाज़ार में एंट्री ली है और 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ये फ़ोन भी हमारी बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन की सूची में शामिल है। Nord 4 की ही तरह इसमें भी 5,500mAh की बैटरी है। इस फ़ोन के बेस मॉडल (8 + 128GB) की कीमत 30,000 रुपए से कम है, वहीँ अन्य दो मॉडल जिनमें 256GB की स्टोरेज है, इससे थोड़ा ऊपर जाते हैं।
ये फ़ोन बाज़ार में Nord 4 का सबसे मज़बूत प्रतिद्वंदी है, जिसमें फ़ास्ट चार्जिंग, बैटरी के अलावा चिपसेट भी वही है। आप सही समझ रहे हैं, इसमें भी आपको 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट ही मिलेगा। इसके अलावा इस मिड-रेंज फ्लैगशिप में 6.78 इंच की LTPO MOLED डिस्प्ले, Android 14 आधारित Realme UI 5, 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज, 50MP Sony LYT-600 सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड Sony IMX355 सेंसर और सेल्फी के लिए 32MP का Sony IMX615 सेंसर शामिल हैं।
ये पढ़ें : अभी खरीदें 12 लाख से कम में उपलब्ध ये सन-रूफ कारें
Poco F6
Poco F6 5G भी एक बेहतरीन फ़ोन है, जिसमें तीन स्टोरेज वर्ज़न 8+256GB, 12+256GB और 12+512GB आये हैं। चार्जिंग स्पीड की बात करें तो, इसमें 5000mAh बैटरी है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस तकनीक के साथ ये लगभग 35 मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है।
इसके अलावा Poco F6 5G में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+, डॉल्बी विज़न सपोर्ट भी है। इन सभी के साथ यहां एक अच्छी डिस्प्ले का अनुभव मिलता है। इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा भी है। फ़ोन में 4nm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 12GB तक की LPPDDR5x रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ मौजूद है और ये दिन भर के सभी कामों, हैवी ऐप्स और मल्टी-टास्किंग को आसानी से सँभालने में सक्षम है।
फ़ोन में 50 + 8 MP के ड्यूल रियर सेंसर है, वहीँ सेल्फी के लिए इसमें 20MP का OmniVision 20B सेंसर मिलेगा।
ये पढ़ें : डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स के साथ उपलब्ध हैं ये लैपटॉप
OnePlus Nord CE4
OnePlus Nord CE4 Lite 5G की कीमत 20 , 000 रुपए से शुरू होती है। फ़ोन के डिज़ाइन में कंपनी ने इसके प्रीडिसेस्सर के मुकाबले थोड़ा बदलाव भी किया है और कुछ अपग्रेड भी हैं। सबसे पहले तो इस फ़ोन में Nord CE 3 Lite की 5000mAh की बैटरी से बड़ी, 5500mAh की बैटरी दी गयी है और फ़ास्ट चार्जिंग भी CE3 Lite (67W) के मुकाबले 80W कर दी गयी है। 20,000 के बजट में 80W फ़ास्ट चार्जिंग भी एक काफी आकर्षक डील है।
Nord CE4 Lite के अन्य फीचरों की बात करें तो, इसमें 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 2MP का मोनो सेंसर और 16MP का सेल्फी सेंसर जैसे फ़ीचर हैं। हालांकि प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने यहां कोई बदलाव नहीं किया है, इसमें वही Nord CE 3 Lite वाला Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 8GB की LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ मिलता है।
ये पढ़ें : OnePlus Nord CE4 Lite 5G रिव्यु: नयी डिस्प्ले, पुराना परफॉरमेंस
Moto Edge 50 Pro
Moto Edge 50 Pro भारत में इसी अप्रैल में आया है। फ़ोन काफी अच्छा है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ये दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ दो फ़ास्ट चार्जिंग वैरिएंट में भी उपलब्ध है। यहां हम 30,000 में उपलब्ध बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसका 68W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला वर्ज़न 29,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीँ इसके 125W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले मॉडल की कीमत 35,600 रुपए है।
ये पढ़ें: अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in August 2024
Moto Edge 50 Pro में फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा अन्य फ़ीचर भी काफी अच्छे हैं। इसमें 6.7-इंच की pOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है, इसमें 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा फ़ोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है।
कैमरा की बात करें तो, यहां 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक टेलीफ़ोटो सेंसर रियर पैनल पर मौजूद है और सेल्फी के लिए भी 50MP का सेंसर मिलता है। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी, 68W / 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा इसमें 50W तक की वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी है, जो इस इनमें से और कोई फ़ोन नहीं देता।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।