Best Electric Cars in India – भारत में आपके बजट में उपलब्ध हैं ये इलेक्ट्रिक कार 2023

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में इलेक्ट्रिक कार तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं। पेट्रोल और डीज़ल के खर्चे बचाने के अलावा ये प्रदूषण कम करने के लिए भी एक बेहतर विकल्प है। भारत में इस समय 20 से 25 लाख के बीच भी कई Best Electric Cars उपलब्ध हैं। जो लोग आने वाले 10 सालों को ध्यान में रखकर अपनी अगली गाड़ी चुन रहे हैं, अक्सर उनकी पसंद पेट्रोल / डीज़ल कार नहीं बल्कि एक इलेक्ट्रिक कार होती है। और जिनकी अभी वाली गाड़ियाँ अगले 2-4 सालों में परिवहन नियमों के चलते बंद हो जाएँगी, उनकी अगली गाड़ी भी इलेक्ट्रिक की होगी। इस समय भारत में MG, Tata, Mahindra जैसी कई बड़ी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की हैं।

ये पढ़ें: इन 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइकों के साथ अब होगा आपका सफर आसान

MG Comet EV

MG ने अपनी इस कार को एक भारतीय गेमर नमन माथुर से प्रेरित होकर, गेमिंग एडिशन के तौर पर लॉन्च किया है। ये गाड़ी इस समय भारत की सबसे किफ़ायती इलेक्ट्रिक कार है और Best Electric Cars की लिस्ट में सबसे ऊपर है। MG Comet EV में 17.3kWh का बैटरी पैक है, जिसे पूरा चार्ज करने के बाद, ये गाड़ी 230 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी मोटर का अधिकतम टॉर्क आउटपुट 110Nm है। गाड़ी में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है, लेकिन ये इसके साथ आने वाले चार्जर से 7 घंटों में पूरी चार्ज हो जाती है ।

इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो,  MG Comet EV में दो 10.25-इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले हैं।  इनमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम है, और दूसरा इंस्ट्रुमेंट पैनल के लिए है। इसके अलावा अन्य फीचरों में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और Apple CarPlay एप्पल, स्टीयरिंग पर कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग और कैमरा सेंसर, दामने की तरफ दो एयरबैग शामिल हैं। 

MG Comet EV की कीमत 7.98 लाख से 9.98 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV, Best Electric Cars की सूची में एक हैचबैक विकल्प है। ये भारत में 4 वैरिएंट – XE, XT, XZ+, और XZ+ Tech Lux में उपलब्ध है। Tata की इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक के विकल्प हैं, जिनमें से स्टैण्डर्ड वैरिएंट 19.2 kWh की बैटरी के साथ आएगा, जो आपको लगभग 180 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीँ दूसरा 24 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जिसके फुल चार्ज होने पर ये गाड़ी लगभग 230 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। अगर आप पावर आउटपुट की बात करें तो, इसका अधिकतम टार्क आउटआउट 114 Nm का है। 

इसमें अंदर एक 7-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जिसे आप स्मार्टफोन से कनेक्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य फ़ीचर इसमें भी MG Comet EV जैसे ही हैं, जैसे – आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,  इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM, EBD के साथ ABS, इत्यादि। 

भारत में इसकी कीमतें 8.69 लाख से शुरू होकर 12.04 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। 

Citroen eC3

फरवरी में आयी Citroen eC3 एक बेहतरीन हैचबैक इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में 30 kWh + का बैटरी पैक है, और कंपनी का दावा है कि इसके साथ आप एक बार में 300 से 350 किलोमीटर तक जा सकते हैं। इसमें भी आपको अंदर एक 10-इंच की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन मिलेगी और साथ ही Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट भी है। इसके अलावा इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ यहां डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। अन्य फीचरों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इत्यादि भी शामिल हैं। 

Citroen eC3 EV की कीमत भारत में 11 से 12 लाख के बीच हो सकती है। 

 Mahindra XUV 400 

Mahindra XUV 400 Best Electric Cars में इलेक्ट्रिक SUV है, जो आपको किफायती बजट में भारत में मिलती है। इस गाड़ी की कीमतें 16 लाख से 19 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है। Mahindra XUV400 को कई नए फीचरों के साथ पेश किया गया है। इस नयी गाड़ी में कंपनी ने अपने ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर कुछ नए फ़ीचर जोड़े हैं, जिनमें सुरक्षा और आराम पर ध्यान दिया गया है। 

नयी XUV 400 EV का डिज़ाइन भी काफी हद तक इसके पेट्रोल वर्ज़न जैसा ही है। हालांकि इसका फ्रंट फेशिया थोड़ा अलग है, जिसमें ग्रिल और हेडलाइट को थोड़ा बदला गया है। वहीँ साइडों और बैक से ये बिल्कुल Mahindra XUV 400 पेट्रोल वर्ज़न जैसी ही दिखती है। 

इसमें अंदर एक 7-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी। इसके अलावा इसमें  कई एयरबैग, कोर्नर ब्रेक कंट्रोल, EBD के साथ एंटी-ब्रेक सिस्टम,  Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फ़ीचर शामिल हैं। 

सात रंगों में आने वाली ये इलेक्ट्रिक कार 456 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 39.4 kWh की बैटरी है। वहीँ इसका एक और बेस मॉडल है, जिसमें 34.5 kWh की बैटरी है और इसके साथ वो 375 किलोमीटर तक जाती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 148 bhp और 310 Nm का टार्क देने में सक्षम है और ये अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है। साथ ही इसकी बैटरी IP67 सर्टिफिकेशन के साथ पानी और धूल से भी सुरक्षित है। 

Tata Nexon EV Max

Tata Nexon EV Max का नया मॉडल XZ+ Lux जून 2023 में ही लॉन्च हुआ है। इसके अलावा इसमें XM, XM Fast Charger और XZ+ मॉडल भी हैं। इन सभी की कीमतें 16.50 लाख से 20 लाख के बीच हैं। 

Tata Nexon EV Max के साथ 3.3 kW का चार्जर मिलता है। इसके अलावा इसमें अंदर एक 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट HD स्क्रीन है, और इसमें म्युज़िक का ध्यान रखते हुए ये सिस्टम HARMAN द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इसमें भी आपको Android Auto™ और Apple Carplay™ सपोर्ट मिलता है।Nexon EV Max की स्क्रीन के साथ HD रियर व्यू कैमरा, 180 से ज़्यादा भाषा में वॉइस असिस्टेंट, और एक नया यूज़र इंटरफ़ेस मिलेगा। 

इसके अलावा इसमें आपको Android auto और Apple Carplay सपोर्ट के साथ इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर भी मिलेगा।  

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageरिलीज़ से पहले भी देख सकते हैं 120 Bahadur, फिल्म मेकर्स खुद दे रहे ये आसान तरीका

120 Bahadur इस वक्त सोशल मीडिया और बॉलीवुड फैंस के बीच खूब चर्चा में है। इसकी वजह है, बैटल ऑफ़ रेज़ांग ला की 63वीं ऐनिवर्सरी पर मेकर्स ने 18 नवंबर को फिल्म के पेड प्रीव्यूज़ (120 Bahadur paid previews) रखने का फैसला किया है। यानि आधिकारिक रिलीज़ (120 Bahadur release date India) जो कि 21 …

Imageइलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ते कदम क्या सुरक्षित हैं? अबकी बार इस नामी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार में लगी आग

अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग पकड़ने की घटनाएं ही सामने आयीं हैं, लेकिन ये पहली बार है जब एक इलेक्ट्रिक कार के अचानक आग पकड़ने की घटना सामने आयी है। एक तरफ जहां लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीँ दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक वाहनों के निरंतर …

Imageअगस्त 2022 में लॉन्च होंगी ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें – Upcoming Electric Cars in August 2022

भारत में धीरे धीरे लोग पेट्रोल-डीज़ल की कारों से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण है, ईंधन के बढ़ते दाम। साथ ही सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को चुनने के लिए प्रेरित कर रही है और उन पर तरह तरह की कुछ छूट भी दे रही है। इन्हीं सब कारणों …

Imageआज भारत में सोने के दाम: Gold Rate in India Today (23 अक्टूबर 2025)

आज का दिन अगर आप सोना खरीदने या उसमें निवेश करने का सोच रहे हैं, तो ये रिपोर्ट आपके लिए ही है। त्योहारों का मौसम आ चुका है और शादियों का सीज़न भी सर पर पर। ऐसे में Gold Prices in India में हलचल जारी है। देश के अलग-अलग शहरों में 24 कैरट और 22 …

ImageInfinix HOT 60i 5G भारत में लॉन्च, लेकिन 10,000 से कम में क्या ये iQOO Z10 Lite 5G से बेहतर है?

भारत में बजट स्मार्टफोन मार्केट एक बार फिर गरमाया हुआ है। Infinix ने हाल ही में अपना नया फोन HOT 60i 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। ये उन यूज़र्स के लिए लेटेस्ट और अच्छा फोन हो सकता है, जो best budget 5G smartphone under 10000 in India …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products