भारतीय बाज़ार में हर महीने काफी अच्छे स्मार्टफोन शामिल होते जा रहे हैं, ऐसे में अपने लिए सबसे बेस्ट चुनना, हम मानते हैं कि मुश्किल है। लेकिन अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं और मिड – रेंज में एक अच्छा फ़ोन तलाश रहे हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। इस साल 30,000 के बजट में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें से कुछ के कैमरा काफी अच्छे हैं और अगर आप भी इस बजट में बेस्ट कैमरा फ़ोन ढूंढ रहे हैं, तो ये गाइड आपकी मदद कर सकती है।
₹30,000 में बेस्ट कैमरा फ़ोन
Motorola Edge 50
Motorola Edge 50 इस बजट में बेस्ट कैमरा फ़ोन की सूची में सबसे नवीनतम है। ये फ़ोन 1 अगस्त को ही भारत में लॉन्च हुआ है। इसमें 50MP प्राइमरी रियर कैमरा Sony LYT-700C सेंसर, f/1.8 अपर्चर, और OIS जैसे फीचरों के साथ अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। इसके अलावा यहां मौजूद 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर से आप वाइड एंगल शॉट्स के साथ मैक्रो शॉट्स भी ले सकते हैं। साथ ही इसमें 10MP का 3x टेलीफ़ोटो लेंस भी है। वहीँ इस बजट में जहां अधिकतर फ़ोन 16MP सेल्फी सेंसर के साथ आते हैं, Moto Edge 50 में 32MP का फ्रंट कैमरा है।
इसमें अन्य फ़ीचर भी अच्छे हैं, जैसे 6.67-इंच की कर्व्ड 120Hz pOLED डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा, Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट और 256GB तक की स्टोरेज। इसमें बैटरी भी 5000mAh की है, जो 68W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
OnePlus Nord 4
OnePlus Nord 4 में 6.74-इंच की AMOLED डिस्प्ले है और इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2150 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ ये परफॉरमेंस में Moto Edge 50 से बेहतर है और कैमरा की बात करें तो, Edge 50 से थोड़ा कम है, लेकिन मिड – रेंज सेगमेंट में इसके ड्यूल रियर सेंसर भी अच्छी परफॉरमेंस देते हैं। Nord 4 में 50MP Sony LYTIA प्राइमरी कैमरा OIS और EIS के साथ आया है। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी है। वहीँ इसका 16MP का सेल्फी सेंसर भी आपके सोशल मीडिया के लिए अच्छे शॉट्स क्लिक करने में सक्षम है।
OnePlus Nord 4 में 12GB तक की LPDDR5X रैम और 128GB UFS 3.1 या 256GB की UFS 4.0 स्टोरेज है। इसके अलावा ये फ़ोन बैटरी और सॉफ्टवेयर के मामले में सबसे बेहतर है, क्योंकि इसमें 5500mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। वहीँ फिलहाल इसमें Android 14 है, लेकिन कंपनी ने 4 सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है। इस फ़ोन के कैमरा के अलावा, ये दोनों भी इस फ़ोन को खरीदने के मुख्य कारण बन सकते हैं।
realme 13 Pro+
realme 13 Pro+ 30,000 के बजट में उपलब्ध बेस्ट कैमरा फ़ोन में से एक अच्छा विकल्प है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर Sony LYT-701 सेंसर, f/1.88 अपर्चर और OIS के साथ आया है। वहीँ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा Sony LYT-600 सेंसर के साथ आया है, जिससे आप 3X ऑप्टिकल ज़ूम, 6X इन – सेंसर ज़ूम और 120x तक डिजिटल ज़ूम में फोटो क्लिक कर सकते हैं। वहीँ सेल्फी लेने के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी Sony सेंसर और f/2.45 अपर्चर के साथ आया है।
realme 13 Pro+ के अन्य फ़ीचर भी काफी अच्छे हैं। इस फ़ोन में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ मिलती है। Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 पर चलने वाले इस फ़ोन में तीन स्टोरेज वैरिएंट आये हैं, जिनकी कीमत 28,999 रुपए से शुरूहो कर 33, 999 तक जाती हैं। साथ में 5200 mAh की बड़ी बैटरी है और 80W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक भी। इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गयी है।
Nothing Phone 2a Plus
बेस्ट कैमरा फ़ोन की इस सूची में Nothing Phone 2a Plus भी शामिल है। कंपनी ने 2a के मुकाबले इस Plus वैरिएंट में अच्छे कैमरा अपग्रेड दिए हैं। हालांकि इसमें भी आपको तीन 50MP कैमरा मिलते हैं, जिनमें से दो रियर पैनल और एक फ्रंट पर है। इसमें 50MP प्राइमरी रियर कैमरा Samsung GN9 सेंसर, f/1.88 अपर्चर और OIS के साथ मिलता है। सेकेंडरी 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर Samsung JN1 सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इनसे आप 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। वहीँ सेल्फी सेंसर भी 50MP का है और इसमें भी Samsung JN1 सेंसर का ही इस्तेमाल हुआ है और इससे भी आप 30fps पर 4K वीडियो शूट कर पाएंगे।
Nothing Phone 2a Plus Dimensity 7350 Pro के साथ आने वाला पहला फ़ोन है और इसका मेटल फिनिश व ग्लिफ इंटरफ़ेस भी इसके हाईलाइट हैं। इसके अलावा फ़ोन में इसकी परफॉरमेंस भी अच्छी है। साथ ही फ़ोन में 6.7-इंच की FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा, Nothing OS 2.6, 5000mAh की बैटरी और 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी हैं।
Vivo V30
हालांकि Vivo की V40 सीरीज़ भी आ चुकी है और उसके कैमरा वाकई काफी बेहतरीन हैं, जिन्हें Zeiss द्वारा डिज़ाइन किया गया है, लेकिन वहीँ इनकी कीमतें थोड़ी ज़्यादा हैं। जबकि इसके बेस मॉडल का प्रीडिसेस्सर Vivo V30 भी इसी साल में लॉन्च हुआ है और उसके कैमरा भी काफी अच्छे हैं। 30,000 के बजट में Vivo का ये फ़ोन 50MP प्राइमरी सेंसर (VCS, f/1.88 अपर्चर, OIS), 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर (f/2.0 अपर्चर) और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है, जिसके परिणाम काफी अच्छे हैं। वहीँ सेल्फी के लिए भी इसमें 50MP का ऑटोफोकस कैमरा शामिल हैं।
Vivo V30 में 6.78-इंच की फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचरों के साथ दी गयी है। वहीँ इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर (4nm) है, जो रोज़ के कामों में स्मूथ परफॉरमेंस देता है। इसके अलावा इसमें Adreno 720 GPU, Android 14 आधारित FunTouch OS 14, 5000mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।