आज की भागती दौड़ती दुनिया में सबके पास टाइम की काफी कमी है। ऐसे में एक स्मार्टफोन चुनते समय इसीलिए लोग बैटरी का बहुत ध्यान रखते हैं, ताकि स्मार्टफोन पूरे दिन का बैटरी बैकअप दे सके और उन्हें बीच में कहीं फ़ोन की चार्जिंग में समय न लगे। ऑफिस का बिज़ी दिन हो या दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाना, अगर एक अच्छा बैटरी बैकअप वाला फ़ोन है, तो ऑफिस के भी सभी काम हो जाते हैं और घुमते फिरते समय वीडियो रिकॉर्डिंग या फोटोग्राफी में भी बैटरी ख़त्म होने की चिंता नहीं रहती। आपको जानकर हैरानी होगी कि अच्छी बैटरी बैकअप वाले फोनों के लिए आपको बहुत ज़्यादा बजट बढ़ाने की ज़रुरत नहीं है, बल्कि मात्र 30,000 के बजट में भी काफी अच्छी बैटरी लाइफ मिल सकती है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोनों की सूची दे रहे हैं, जो 30,000 में बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन हैं।
ये पढ़ें: नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In November 2024
30,000 में बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन – Best battery backup Smartphones under Rs. 30,000
OnePlus Nord 4
बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन की हमारी सूची में सबसे पहला नाम OnePlus Nord 4 है, जो इस समय मात्र 27,999 रुपए (बेस वैरिएंट) की कीमत पर उपलब्ध है। इस फ़ोन में 5500mAh की बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग है, जो कि इसके प्रीडिसेस्सर Nord 3 (5000mAh की बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जिंग) के मुकाबले बेहतर है। इस फ़ोन के रिव्यु के दौरान मैंने इसकी टेस्टिंग की है और इसकी बैटरी सारे दिन के काम के बाद भी पूरी खत्म नहीं होती। मैंने 47% प्रतिशत पर Youtube वीडियो शुरू किया और 1 घंटे के बाद इसकी बैटरी 40% थी, यानि 1 घंटे की कंटेंट स्ट्रीमिंग के दौरान इसकी बैटरी मात्र 7% कम हुई। फ़ोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है और चार्जिंग स्पीड भी तेज़ है।
OnePlus Nord 4 फ़ीचर:
- 6.74-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 2150 निट्स तक की पीसक ब्राइटनेस, 2160Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग
- Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर
- 8GB / 12GB LPDDR5X RAM
- 128GB UFS 3.1 / 256GB UFS 4.0 स्टोरेज
- 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 8MP 120° Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड कैमरा + 16MP Samsung S5K3P9 फ्रंट कैमरा
- 5500mAh की बैटरी + 100W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग
- Android 14 आधारित Oxygen OS 14
ये पढ़ें: 20,000 से कम में उपलब्ध हैं ये 12GB RAM वाले फ़ोन
Nothing Phone 2a Plus
Nothing Phone 2a Plus में Phone 2a जितनी ही बैटरी (5,000mAh) है, लेकिन इसमें फ़ास्ट चार्जिंग थोड़ी सी बेहतर करके 45W से 50W कर दी गयी है। Nothing Phone 2a की तरह इस Plus वैरिएंट में भी बैटरी बैकअप काफी अच्छा मिलता है। लेकिन इसमें एक निराशाजनक बात ये है कि चार्जर साथ नहीं मिलता। बैटरी लाइफ की बात करें, तो Phone 2a Plus को चार्ज करने में लगभग 1 घंटे से कुछ मिनट कम का समय लगता है, लेकिन एक बार चार्ज करने पर ये आराम से पूरा दिन चल जाता है। मैंने इसे काफी हैवी यूज के साथ टेस्ट किया – बेंचमार्क टेस्टिंग, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, तस्वीरें खींचना, और YouTube वीडियो देखना – और फिर भी रात तक लगभग 20% बैटरी बची थी।
Nothing Phone 2a Plus फ़ीचर
- 6.7-इंच फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले, 30-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा
- MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट
- 8GB / 12GB LPDD4X RAM
- 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
- 50MP Samsung GN9 प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड कैमरा + 50MP Samsung JN1 फ्रंट कैमरा
- 5000mAh बैटरी + 50W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग
- Android 14 आधारित Nothing OS 2.6
ये पढ़ें: Nothing Phone (2a) Plus Community Edition: जानें इस चमकदार फोन की अनोखी विशेषताएँ
Vivo V40e
Vivo V40e में भी OnePlus Nord 4 की ही तरह 5,500mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग उससे थोड़ी कम 80W की मिलती है, हालांकि ये भी कम नहीं है। ये फ़ोन मात्र 30 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाता है। अगर आप हैवी यूज़र हैं तो ये आराम से पूरे दिन चलेगा और मॉडरेट इस्तेमाल के साथ ये एक दिन से थोड़ा ज़्यादा आपका साथ देगा। हमने इस वीडियो रिकॉर्डिंग, बेंचमार्क टेस्टिंग, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग जैसे काम किये हुए और इन सबके बाद 6 घंटे की स्क्रीन टाइम डिलीवर करने के बाद भी इसमें थोड़ी बैटरी बची थी। तो, बैटरी बैकअप से यहां कोई शिकायत नहीं है।
Vivo V40e फ़ीचर
- 6.77-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट
- MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर
- 8GB LPDDR4X RAM
- 128GB / 256GB (UFS2.2) स्टोरेज
- 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर + 50MP ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा
- 5500mAh बैटरी + 80W फ़ास्ट चार्जिंग
- Android 14 आधारित FuntouchOS 14
ये पढ़ें: IP69 रेटिंग के साथ आने वाले फ़ोन
iQOO Z9s Pro
iQOO Z9s Pro में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी है, जो फोन के स्लिम डिज़ाइन को देखते हुए काफी बड़ी है। मेरे इस्तेमाल के दौरान मुझे इस पर लगभग 7 घंटे का स्क्रीन टाइम मिला, जो कि साफ़ बताता है कि इसमें आपको एक मज़बूत बैटरी बैकअप मिलेगा जो ज़्यादातर यूज़र्स के लिए काफी होना चाहिए। वहीँ चार्जिंग की बात करें तो, Z9s Pro 80W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है और कंपनी का कहां है कि साथ आने वाले चार्जर से आप इस फ़ोन को 21 मिनटों में 50% तक चार्ज कर सकते हैं। मैंने जब इसे चार्जिंग पर लगाया तो 0 से 100% तक आने में लगभग एक घंटा लगा।
iQOO Z9s Pro फ़ीचर
- 6.77-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट
- Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर
- 8GB / 12GB LPDDR4X RAM
- 128GB / 256GB (UFS2.2) स्टोरेज
- 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर + 16MP फ्रंट कैमरा
- 5500mAh की बैटरी + 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- Android 14 आधारित FuntouchOS 14
ये पढ़ें: 20,000 से कम में AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले फ़ोन
Realme 13 Pro Plus 5G
बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन की लिस्ट में Realme 13 Pro+ का नाम भी शामिल है, जिसमें 5,200mAh की बैटरी मिलती है। ये Realme की नंबर सीरीज़ में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। साथ ही इसमें 80W सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। बॉक्स में साथ आये चार्जर के साथ इसे 20 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में केवल 40 मिनट लगते हैं। अब बात करते हैं बैटरी लाइफ की, तो हैवी से लेकर मॉडरेट तौर पर इस्तेमाल करने में ये एक दिन आराम से निकाल सकता है। हमारे बैटरी टेस्ट में, ये 100 प्रतिशत से 20 प्रतिशत बैटरी लाइफ तक 11 घंटे और 34 मिनट तक चला, जो कि काफी अच्छी परफॉरमेंस है। वहीँ YouTube वीडियो को 50 प्रतिशत ब्राइटनेस और वॉल्यूम पर स्ट्रीम करते समय, इसमें 30 मिनट में केवल 5 प्रतिशत बैटरी खर्च हुई।
Realme 13 Pro Plus 5G फ़ीचर:
- 6.7-इंच फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा
- Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर
- 8GB / 12GB LPDDR4X RAM
- 128GB / 256GB / 512GB (UFS 3.1) स्टोरेज
- 50MP Sony LYT-701 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 50MP Sony LYT-600 3X पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर +32MP फ्रंट कैमरा
- 5200mAh बैटरी + 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग
- Android 14 आधारित realme UI 5.0
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।