Home Uncategorized Best 4G Phones under Rs 5,000 (in hindi) | 5000 से कम...

Best 4G Phones under Rs 5,000 (in hindi) | 5000 से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ 4G स्मार्टफोन्स

0

3G फोन्स का समय बीत चुका और अब वर्तमान समय में 4G फोन सभी की एक मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है। यूं तो 4G फोन्स अच्छी और वाजिब कीमतों में उपलब्ध हैं, फिर भी अनेक ग्राहकों को की प्राथमिकता फोन पर अधिक राशि खर्च करने की नहीं होती। ऐसे में लोगों की तलाश उन स्मार्टफोन्स की रहती है जो कम कीमत में 4G सुविधा से लैस हों। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम यहाँ आपको उन 5 सबसे अच्छे 4G स्मार्टफोनों की जानकारी देंगे जिन्हें आप 5000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइये नज़र डालता हैं इस सूची पर:

यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलर आईडी बताना ही नहीं, और भी कई फायदे हैं truecaller के

Swipe Elite VR

Swipe Elite VR स्मार्टफोन 2GB रैम+ 16GB इंटरनल स्पेस के साथ आता है जो कि 4,499 रुपये में उपलब्ध है। इस कीमत में यह एक अच्छा स्मार्टफ़ोन है, यह 5.5 इंच की HD IPS डिस्प्ले के साथ आता है, यह एंड्राइड 6 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा 1.3 GHz Quad Core प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। फोन में 13MP का मुख्य कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें: विश्व का सबसे लोकप्रिय फोन बना iPhone 7

LYF Flame 1(Dark Red, 8GB)

LYF के फोन ऑफ़लाइन बाजार में एक विशाल संख्या में खरीदे जा रहे हैं। इसका Flame 1(Dark Red, 8GB) संस्करण 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रगन 210 quad-कोर प्रोसेसर पर संचालित होता है। फोन में 4.5 इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है। इस फोन की कीमत 4,990 रुपये है।

Intex Aqua 5.5 VR

Intex Aqua 5.5 VR स्मार्टफोन 5.5 inch HD डिस्प्ले के साथ आता है और 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Mediatek MT6737V /W 64-बिट Quad कोर 1.3GHz प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। फोन में 5MP का मुख्य कैमरा है और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी क्षमता 2800mAh है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर ₹4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

LYF Flame 8 LS-4505 (Black)

इस सूची में LYF Flame 8 को भी शामिल किया गया है । जो कि 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है , यह फोन Android v5.1 Lollipop ऑपरेटिंग सिस्टम तथा 1.1GHz क्वालकॉम स्नैपड्रगन quad-कोर प्रोसेसर पर संचालित होता है। फोन में 480 x 854 पिक्सल रेसोलुशन वाली 4.5 इंच की capacitive टचस्क्रीन FWVGA डिस्प्ले मौजूद है। 2000mAH बैटरी वाले इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है।

Xolo Era 2 4G

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xolo का यह फोन Quad Core प्रोसेसर तथा Android 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित होता है, जिसमें 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। फोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। यह फोन एक 2350mAh बैटरी के साथ आता है। फोन को 4,444 रुपये की कीमत में अमेज़ॉन से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर कभी न करें ये गलतियां, ब्लॉक हो सकता है आपका अकाउंट

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version