Home न्यू लांच Asus Zenfone 5Z हुआ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ इंडिया में लांच;...

Asus Zenfone 5Z हुआ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ इंडिया में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

किफायती कीमत के साथ सिर्फ 25,999 में लांच हुआ स्नैपड्रैगन 845 युक्त Zenfone 5Z

0

Asus Zenfone 5Z कंपनी द्वारा आज इंडिया में फ्लिप्कार्ट के साथ मिलकर लांच किया गया है और कीमत के हिसाब से यह अभी तक का सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट वाला स्मार्टफोन है। ताइवान कंपनी Asus को दिल्ली में एक इवेंट के तहत लांच किया गया है। काफी बेहतर हार्डवेयर के साथ-साथ बेहतर ZenUI तथा बेहतरीन कीमत के साथ लांच किया गया है।

Asus ZenFone 5Z की कीमत और उपलब्धता

Asus ने अपने Zenfone 5Z को तीन वरिएन्त के साथ लांच किया है। Zenfone 5Z के बेस वरिएन्त (6GB रैम + 64GB स्टोरेज) की कीमत 29,999 रुपए तय की गयी है जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 32,999 रुपए रखी गयी है। Zenfone 5Z के सबसे शीर्ष वरिएन्त 8GB रैम + 256GB स्टोरेज आपको 36,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है।

यह डिवाइस आपको 9 जुलाई से फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। शुरूआती ऑफर के रूप में, Asus और ICICI की साझेदारी से साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को तुरंत 3 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जायेगा। इसके अलावा जिओ यूजर को 100GB एक्स्ट्रा डाटा के साथ 2200 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

फ्लिप्कार्ट के द्वारा आपको डिवाइस पर नो-कॉस्ट EMI, बाय-बैक गारंटी के साथ, मोबाइल प्रोटेक्शन प्रोग्राम भी दिया गया है।

Asus Zenfone 5Z के फीचर

Asus Zenfone 5z में आपको 19:9 स्क्रीन रेश्यो वाली 6.2-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है। जिसका बॉडी-टू-स्क्रीन रेश्यो 90% है। फोन में आगे और पीछे की तरफ ग्लास के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज की सुविधा दी गयी है।

यह भी पढ़िए: कैसे करे अपने खराब हो चुके SD कार्ड को सही?

फोटोग्राफी के लिए, यहाँ पर 12MP + 8MP का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है। जहाँ पर एक्स्ट्रा 8MP सेंसर वाइड एंगल लेंस है। सामने की तरफ आपको 8MP का f/2.2 अपर्चर वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में आपको PDAD, 4K रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गयी है।

कनेक्टिविटी विकल्प के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0 LE, Wi-Fi, USB टाइप C पोर्ट, FM रेडियो, GPS और 4G VoLTE को शामिल किया गया है। यह डिवाइस 3300mAh की बैटरी के साथ एंड्राइड 8.0 ओरियो पर रन करती है।

Asus Zenfone 5z के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Asus Zenfone 5z
डिस्प्ले 6.2-इंच (2246 × 1080 pixels) FHD+ 19:9 2.5D curved glass सुपर IPS डिस्प्ले, Corning गोरिल्ला ग्लास
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC, Adreno 509 GPU
रैम 6GB/8GB
आंतरिक स्टोरेज 128GB/256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 (ओरेओ) के साथ ZenUI 5.0
प्राथमिक कैमरा 12MP रियर कैमरा ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ, PDAF, 4-एक्सिस OIS/EIS, सेकेंडरी 8MP 120-डिग्री वाइड एंगल लेंस, f/2.0 अपर्चर
सेकेंडरी कैमरा 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, OV8856 सेंसर, 83 डिग्री वाइड एंगल
माप और भार 153×75.65×7.85mm, 155ग्राम
बैटरी 3300mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्पीकर NXP 9874 Smart AMP, Hi-Res ऑडियो
कीमत 29,999 रुपए / 32,999 रुपए / 36,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version