Home अफवाहे/लीक्स Asus ZenFone 5 आएगा iPhone X जैसे डिजाईन के साथ; कीमत हो...

Asus ZenFone 5 आएगा iPhone X जैसे डिजाईन के साथ; कीमत हो सकती है 26,000 रुपए

0

Asus ZenFone 5 हाल ही में MWC 2018 में Asus Zenfone 5Z और ZenFone 5 Lite के साथ पेश किया गया था। यह डिवाइस एकदम iPhone X जैसे डिजाईन के साथ 12 अप्रैल को ताइवान में लांच होने जा रही है लेकिन लांच से कुछ देर पहले ही इन्टरनेट पर फ़ोन की कीमत के संकेत मिल गये है। (Read in English)

फ़ोन के मुख्य आकर्षण इसकी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इंजन(AIE), कैमरा, डिस्प्ले और परफॉरमेंस है। यह फोन डिजाईन में काफी हद तक iPhone X जैसा प्रतीत होता है लेकिन यहाँ पर फोन की कीमत स्पेसिफिकेशन और डिजाईन के हिसाब से iPhone X की तुलना में काफी कम है।

यह भी पढ़िएApple का नया iPad 9.7-इंच टेबल हुआ फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध; जाने कीमत

Asus ZenFone 5 की कीमत (आपेक्षित)

MyDrives की रिपोर्ट के अनुसार, Asus ZenFone 5 की ताइवान में कीमत लगभग 11,990 TWD (26,700 रुपए) रखी जा सकती है। भारतीय बाज़ार में फोन को लांच किये जाने पर कीमत में बदलाव संभव है लेकिन अभी इसके बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। साथ में ही कंपनी इसको चीन में भी लांच करने वाली है।

Asus ZenFone 5 के फीचर (आपेक्षित)

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो फोन में 6.2-इंच की FHD+ डिस्प्ले (1080 x 2246 पिक्सेल्स) 19:9 स्क्रीन रेश्यो के साथ दी जा सकती है। डिस्प्ले  में DCI-P3 Color Gamut और Asus के ब्लू-लाइट आई केयर फ़िल्टर की सुविधा भी दी गयी होगी। प्रोसेसर के रूप में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, Adreno 509 GPU के साथ दिया जा सकता है।

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 5 Max आ सकता है स्नैपड्रैगन 660 और 4GB रैम के साथ

फोन यहाँ पर 2 रैम विकल्प 4GB और 6GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जायेगा। फोन में माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो स्मार्टफोन में 12MP Sony IMX363 सेंसर और 8MP का f/2.2 अपर्चर लेंस युक्त ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ f/2.0 अपर्चर लेंस युक्त 8MP का कैमरा दिया गया है। रियर और फ्रंट कैमरा दोनों में ही 3-Axis EIS, फेस अनलॉक फीचर और रियल-टाइम ब्यूटीफिकेशन मोड की सुविधा भी शामिल है।

कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS, FM radio, USB Type-C, और 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा शामिल की गयी है। रियर साइड में आपको फिंगरप्रिंट की सुविधा भी दी गयी है जो काफी तेज़ है और 3300mAh की बैटरी द्वारा संचारित होता है।

Asus Zenfone 5 के स्पेसिफिकेशन

  • 6.2-इंच (2246 × 1080 pixels) FHD+ 19:9 2.5D curved glass सुपर IPS डिस्प्ले, 500 nits ब्राइटनेस, Corning गोरिल्ला ग्लास के साथ
  • 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC, Adreno 509 GPU के साथ
  • 4GB/6GB LPDDR4x रैम+64GB/128GB स्टोरेज, जिसको माइक्रो SD की मदद से 2TB तक बढाया जा सकता है।
  • एंड्राइड 8.0 (ओरेओ) के साथ ZenUI 5.0, जो एंड्राइड P में अपग्रेड हो सकता है।
  • ड्यूल VoLTE के साथ हाइब्रिड ड्यूल-सिम (nano+nano/microSD)
  • 12MP रियर कैमरा ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ, Sony IMX363 सेंसर, ड्यूल-पिक्सेल PDAF, 4-एक्सिस OIS/EIS, Pro mode with RAW support, सेकेंडरी 8MP 120-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ f/2.0 अपर्चर
  • f/2.0 अपर्चर वाला 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, OV8856 सेंसर, 83-डिग्री वाइड एंगल लेंस
  • रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो
  • ड्यूल स्पीकर NXP 9874 Smart AMP, Hi-Res ऑडियो 192kHz/24b-bit, 7.1 चैनल सराउंड साउंड के लिए DTS Headphone:X, ड्यूल माइक्रोफोन
  • माप: 153×75.65×7.85mm; वजन: 155g
  • 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB Type-C (2.0)
  • 3300mAh बैटरी जो ASUS बूस्टमास्टर फ़ास्ट चार्जिंग और AI चार्जिंग को सपोर्ट करती है

10 Best Phones with iPhone X Like Notch Display

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version