Home अफवाहे/लीक्स लॉन्च से पहले सामने आ गयी ASUS ROG Phone 7 की कीमत;...

लॉन्च से पहले सामने आ गयी ASUS ROG Phone 7 की कीमत; फ़ीचर भी हुए लीक

0

ASUS ROG Phone 7 फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन है, जो भारत में 13 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर काफी चर्चा चल रही थी, लेकिन अब कंपनी द्वारा लॉन्च में इसकी कीमत की घोषणा करने से पहले ही, प्रचलित टिपस्टर योगेश ब्रार ने इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है।

टिपस्टर योगेश ब्रार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया है कि Asus ROG Phone 7 में दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आएंगे, जिनमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल होंगे। उन्होंने बताया है कि इस स्मार्टफोन के इन मॉडलों की कीमत भारत में 70,000 से 80,000 रूपए के बीच होगी। अगर आपको याद हो तो, ROG Phone 6 का बेस मॉडल, 12GB + 256GB वैरिएंट भी 71,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब अगर ROG Phone 7 की कीमत को कंपनी थोड़ा बढ़ाती भी है, तो कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि हर पार्ट या कॉम्पोनेन्ट की कीमत बढ़ चुकी है।

Asus ROG Phone 7 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन की कीमतों के अलावा, इन्होंने फ़ोन के स्पेसिफिकेशन भी साझा किये हैं। टिपस्टर योगेश के अनुसार, ASUS ROG Phone 7 में 6.78 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और ये Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, साथ में ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 740 GPU होगा।

इस गेमिंग स्मार्टफोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ मिल सकता है। इसके अलावा यहां 13MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा भी आएंगे। इस लीक की मानें तो, फ़ोन में 32MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा आएगा। फ़ोन में बड़ी 6000mAh की बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। इसके अलावा इस लीक में फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर होने की भी बात सामने आयी है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version