Home न्यूज़ Asus ROG Phone 3 होगा 22 जुलाई को लांच, जाने फोन में...

Asus ROG Phone 3 होगा 22 जुलाई को लांच, जाने फोन में क्या होगा ख़ास

0

Asus ROG Phones 3 इस साल के सबसे ख़ास और लोकप्रिय स्मार्टफोनों में से एक साबित होने वाला है। आज कंपनी ने अपने लेटेस्ट अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन की लांच डेट का खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो यह डिवाइस 22 जुलाई को ऑनलाइन लांच इवेंट के जरिये पेश की जाएगी।

Asus ने अपने ऑनलाइन इवेंट के मीडिया इनवाइट कोका रोल आउट भी शुरू कर दिया है। जैसा की सामने आया है ROG Phone 3 का ऑनलाइन इवेंट 8:30 बजे शुरू होगा। चीन में लांच करने के लिए कंपनी ने एक बार फिर Tencent के साथ मिलकर डिवाइस को पेश करने का मन बनाया है।

Asus ROG Phone 3 से जुडी जानकारी

ROG Phone 3 से जुडी सभी अफवाहों को अगर सच माना जाये तो डिवाइस से जुडी काफी जानकारी सामने आ चुकी है। लीक इमेज के अनुसार ROG Phone 3 में आपको पिछले साथी की तरह भी अच्छा डिजाईन मिल सकता है। इसमें आपको RGB लोगो और कर्व एज भी देखने को मिल सकती है।

पिछले की तरफ फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.59-इंच की बड़ी डिस्प्ले AMOLED पैनल के साथ मिलेगी। हो सकता है की यहाँ डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ आगामी स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट मिल सकती है।

गेमिंग स्मार्टफोन होने की वजह से यहाँ 16GB तक की रैम देखने को मिल सकती है जिसके साथ 512GB स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। Asus ROG Phone 3 में आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी तो मिलेगी ही साथ में फोन एंड्राइड 10 आधारित ROG UI पर रन करता हुआ मिलता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version