Home न्यूज़ Asus ने AMD प्रोसेसर के साथ Zenbook 14, Zenbook Flip 14 और...

Asus ने AMD प्रोसेसर के साथ Zenbook 14, Zenbook Flip 14 और ROG Strix किये लांच: जाने कीमत और फीचर

0

Asus में अपनी नयी डिवाइस Zenbook 14 UM431 को Zenbook Flip 14 UM462 और ROG Strix GL10DH के साथ इंडिया में लांच कर दिया गया है। यह नयी मशीन AMD प्रोसेसर पर रन करती है। हाल ही में कंपनी ने Zenbook 14 को भी लांच किया था जिसमे इंटेल i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था।

इन तीनो में से Zenbook 14 एक सामान्य अल्ट्रा-बुक है, Zenbook Flip 14 एक 2-इन-1 लैपटॉप है जिसकी स्क्रीन को 360 रोटेट किया जा सकता है। इसके साथ ROG Strix एक गेमिंग सेंट्रिक कंप्यूटर है तो चलिए नज़र डालते है इन तीनो की स्पेसिफिकेशनों पर:

Asus ZenBook 14 UM431

जैसा की नाम से ही साफ़ है, यह 14-इंच का लैपटॉप है जिसमे LED बैकलिट् FHD पैनल दिया गया है जो एंटी ग्लेयर युक्त है। इसमें आपको AMD RYzen R5-3500U प्रोसेसर के साथ 8GB DDR4 रैम, 512GB PCIe SSD और 47Wh बैटरी भी दी गयी है। कंपनी के अनुसार यहाँ आपको 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

यह भी पढ़िए: Disney+ कंटेंट होगा 2020 के बाद हॉटस्टार पर उपलब्ध: सब्सक्रिप्शन में हो सकती है बढ़ोतरी

Asus Zenbook Flip 12 UM462DA

जैसा की पहले ही बताया था यह एक 2-इन-1 लैपटॉप है जिसमे आपको AMD Ryzen R5-3500U या AMD Ryzen-3700U प्रोसेसर के ऑप्शन दिए गया है। इसमें भी 8GB DDR4 रैम, 512GB PCIe SSD और 42Wh की बैटरी दी गयी है जो लगभग 9 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

Asus ROG Strix GL 10DH

ROG Strix एक गेमिंग कंप्यूटर कहा जा सकता है जिसमे AMD Ryzen 7 3800x प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ इसमें आपको 32GB DDR4 रैम, Nvidia GeForce RTX 2070 8GD6 GPU और विंडो 10 होम सॉफ्टवेयर का सपोर्ट भी दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

यह तीनो ही डिवाइस अभी के लिए Amazon, Flipkart और Paytm जैसे ऑनलाइन स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Zenbook 14 UM431DA की कीमत 59,990 रुपए तथा Asus Zenbook FLip 14 की कीमत 64,990 / 74,990 रुपए रखी गयी है। वही पर गेमिंग डिवाइस ROG Strix GL10DH के लिए आपको 66,990 रुपए खर्च करने होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version