- Apple Intelligence भारत में उपलब्ध हो गया है।
- इसमें Writing tools और Call recordings जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
- कुछ फीचर्स दिसंबर में लॉन्च होंगे।
आखिरकार Apple ने भारत में Apple Intelligence लॉन्च कर दिया है, पहले कंपनी ने WWDC 2024 में इसकी घोषणा की थी, और तब से सभी को इसके भारत में आने का इंतज़ार था। इसे iOS 18.1 अपग्रेड के साथ शामिल किया गया है, और सिर्फ iPhone 15 या उसके बाद की सीरीज में ही इस अपडेट को शामिल किया गया है। आगे Apple Intelligence फीचर्स और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: OnePlus 13 बैटरी और चार्जिंग की जानकारी रिवील हुई, 31 अक्टूबर को होगा लॉन्च
Apple Intelligence फीचर्स
Writing Tools: Apple Intelligence के साथ कंपनी ने Writing Tools को भी शामिल किया है, इसकी सहायता से लिखे गए टेक्स्ट में ग्रामर और स्पेलिंग मिस्टेक को सुधारा जा सकता है, इसके अतिरिक्त ये फीचर वर्ड चॉइस और सेंटेंस स्ट्रक्चर के सजेशन भी देता है। आप कंटेंट को रीराइट करके एक बेहतर प्रूफ रीडेड कंटेंट बना सकते हैं।
AI-assisted notification management: फ़ोन में एक नए प्रायोरिटी नोटिफिकेशन सेक्शन को शामिल किया गया है, और इस फीचर की सहायता से फ़ोन आपके खास जरुरी नोटिफिकेशन को एनालाइज करेगा, और प्रायोरिटी नोटिफिकेशन सेक्शन में उन नोटिफिकेशन्स को दिखायेगा, ताकि बार बार आने वाले फालतू नोटिफिकेशन्स से यूजर परेशान न हो।
Call recordings and summaries: इस फीचर की सहायता से अब आप अपने iOS डिवाइस में कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके माध्यम से उस कॉल रिकॉर्डिंग की AI जनरेटेड समरी भी तैयार हो जाएगी। जब भी आप इस फीचर को ऑन करेंगे, उसकी नोटिफिकेशन सामने वाले व्यक्ति को भी मिलेगी। कंपनी ने इसके लिए खास प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है, इसलिए डेटा लीक न हो, इसके लिए ये ऑन डिवाइस मॉडल का उपयोग करता है।
Better Siri: Siri को भी बेहतर तरीके से पेश किया गया है, और अब Siri को वेकअप करने पर एक हिस्से की बजाय डिस्प्ले के चारों तरफ ग्लो होता है। इतना ही नहीं, अब Siri को वॉइस कमांड्स के साथ साथ टेक्स्ट कमांड्स भी दी जा सकती है।
A gallery app: Apple ने भी Google Photos की तरह अपना एक gallery app पेश किया है, जिसमें फोटोज को स्टोर करने के साथ साथ आप AI की सहायता से उन्हें एडिट भी कर सकते हैं। इसमें किसी भी फोटो में ड्रा करके ऑब्जेक्ट को गायब भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसके AI सेरच से फोटोज को सर्च करना भी काफी आसान है, आपको बस उस फोटो से मिलती-जुलती कमांड देना है, जैसे कोई ब्लू टीशर्ट में क्रिकेट खेल रहा है, या कोई स्विमिंग कर रहा है।
Apple Intelligence उपलब्धता
Apple Intelligence भारत में आज ही से उपलब्ध है, और ऊपर बताये गए सभी फीचर्स का उपयोग आप आज से ही कर सकते हैं, हालाँकि ये Apple Intelligence फीचर्स का पहला सेट है, इसके दूसरा सेट दिसंबर 2024 में पेश किया जा सकता है, जिसमें कुछ ने AI फीचर्स को शामिल क्या जायेगा, जिनमें Expanded Writing Tools, Image Playground, Image Wand, ChatGPT integration, और Genmoji जैसे फीचर्स को शामिल किया जायेगा।
Apple Intelligence इन डिवाइसेस में उपलब्ध होगा
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 16 Pro
- iPhone 16 Plus
- iPhone 16
- iPhone 15 Pro Max
- iPhone 15 Pro
- iMac (M1 & later)
- Mac Mini (M1 & later)
- MacBook Pro (M1 & later)
- MacBook Air (M1 & later)
- Mac Studio (M1 Max & later)
- Mac Pro (M2 Ultra)
- iPad Air (M1 & later)
- iPad Pro (M1 & later)
ये पढ़ें: Oppo Find N5 स्पेसिफिकेशन्स लीक, OnePlus Open 2 के नाम से भारत में हो सकता है लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।




































