Home न्यूज़ Apple AirPods Pro हुए एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ इंडिया...

Apple AirPods Pro हुए एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और फीचर

0

एप्पल AirPods Pro आज इंडिया में लांच कर दिए गये है जिनकी सेल 30 अक्टूबर से शुरू होगी। अभी के लिए ये apple.com पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है। इस इन-इयर डिजाईन के साथ ये इयरपॉड्स इन्टरनेट पर काफी चर्चा में बने हुए है। तो चलिए नज़र डालते है इनके फीचर पर:

यह भी पढ़िए: LG W30 Pro हुआ ट्रिपल रियर कैमरा, स्टीरियो पल्स साउंड के साथ लांच

  • एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन
  • ट्रांसपेरेंसी मोड
  • IPX4 स्वेट एंड वाटर रेसिस्टेंट
  • इन-इयर डिजाईन
  • डेडिकेटेड H1 चिप
  • लाइटिंग टू USB टाइप C केबल
  • बैटरी बैकअप
  • कीमत – 24,900 रुपए / 249 यूरो / 249 डॉलर

एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन

एप्पल इयरपॉड्स प्रो में आपको 2 माइक्रोफ़ोन दिए गये है जो बाहरी और आंतरिक आवाज में अंतर कर सकते है। इसके साथ यहाँ एडवांस्ड सॉफ्टवेयर भी दिया है जो बैकग्राउंड नॉइज़ को कैंसिल करके आपको एक बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।

ट्रांसपेरेंसी मोड

इसके बाद ये लेटेस्ट इयरपॉड्स ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते है जिनमे आपको ऑडियो सुनते हुए बाहरी आवाज को भी सुनाजा सकता है। आप ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड में आसानी से स्विच कर सकते है।

IPX4 वाटर रेसिस्टेंट

यानि की एप्पल के नए AirPods स्वेट एंड वाटर रेसिस्टेंस है। तो आप इनको जिम, जॉगिंग या हल्की बारिश में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। पर स्विमिंग करते हुए इनका इस्तेमाल ना करे।

इक्वलाइज़र और H1 चिप

जैसा की नाम से ही साफ हो जाता है एडाप्टव इक्वलाइज़र अपने आप ही अलग अलग साउंड फ्रीक्वेंसी के हिसाब से एडजस्ट करता है। इसमें बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए माइक्रोफोन दिए गये है जो तेज़ हवा में भी ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाये रखते है।

इसके अलावा यहाँ पर डेडिकेटेड H1 चिप भी दी गयी है। इसकी वजह से आपको बेहतर बैटरी लाइफ, सिरी कमांड्स कंट्रोल और ब्लूटूथ 5.0 का सुपोर्ट भी मिलता है।

बैटरी लाइफ

नए AirPods Pro में आपको 4.5 घंटे का बैकअप मिलता है जो इसके पिछले मॉडल से थोडा कम है। इसकी वजह एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन भी हो सकती है। चार्जिंग बॉक्स में इनको रखने पर 5 मिनट की चार्जिंग पर आप आसानी से 1 घंटे का ऑडियो प्लेबैक सुन सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version