Home न्यूज़ Alexa ने 10 साल की बच्ची को दिया, जान जोखिम में डालने...

Alexa ने 10 साल की बच्ची को दिया, जान जोखिम में डालने वाला चैलेंज; क्या आपने इस चैलेंज के बारे में सुना है?

0
A general view of an Amazon Echo smart speaker alongside an ear thermometer and some pills. Amazon's Alexa is set to answer people's health queries by searching the official NHS website. (Photo by Andrew Matthews/PA Images via Getty Images)

Amazon की वौइस्की असिस्टेंट Alexa (अलेक्सा) के बारे में आप सब जानते ही होंगे। Amazon के लगभग सभी स्पीकर और अन्य प्रोडक्ट जैसे की Fire Stick में आपको Alexa सपोर्ट मिलता है। हाल ही में इस डिजिटल वॉइस असिस्टेंट द्वारा एक ऐसी गलती हुई, जिससे एक छोटी बच्ची की जान खतरे में पड़ सकती थी। ये घटना यू.एस. की है, जहां Alexa ने एक बच्ची को पैनी चैलेंज करने को कह दिया।

ये पढ़ें: 2022 में भारत के इन 13 शहरों में रहने वालों को सबसे पहले मिलेगी 5G कनेक्टिविटी

किस तरह हुई घटना ?

दरअसल, यू.एस. इस डिजिटल असिस्टेंट Alexa ने एक 10 वर्षीय बच्ची को खतरनाक ‘पेनी चैलेंज’ (Penny Challenge) करने के लिए कहा। बच्ची ने अलेक्सा से इस चैलेंज के बारे में सवाल किया, तो अलेक्सा ने उसे प्लग में मोबाइल चार्जर को आधा लगाने के बाद, उसमें सिक्के फंसाकर, छूने के लिए कहा। लेकिन बच्ची ने ऐसा न करके, अलेक्सा को कहा ‘नहीं Alexa नहीं’।

क्या है पैनी चैलेंज (Penny challenge) और क्यों खतरनाक ?

पैनी चैलेंज चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पर 2020 में शुरू हुआ था और इसमें आपको बिजली के प्लग या सॉकेट में सिक्के डालने या छूने के लिए कहा जाता है।

ये सोशल मीडिया का ऊट-पटांग चैलेंज इसलिए खतरनाक है, क्योंकि कई धातुएं बिजली का संचालन करती हैं और सिक्के जैसी धातू को अगर आप बिजली के किसी भी सॉकेट में लगाते हैं, तो बिजली के तेज़ झटके (electric shock) लगना संभव है। साथ ही ऐसे में बिजली की खराबी से आग लगने जैसी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। पहले भी इस चैलेंज के कारण कई लोगों को चोटें आयीं हैं और कई बार ऐसे चैलेंज जान जाने की वजह भी बन सकते हैं।

ये पढ़ें: 2022 में आपसे मुलाक़ात करने आ रहे हैं ये ज़बरदस्त स्मार्टफोन

सोशल मीडिया पर मिली सूचना

10 साल की बच्ची की माँ क्रिस्टिन लिवडाहल (Kristin Livdahl) ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा इस घटना को लोगों को बताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि इस चैलेंज के बारे में Alexa से पूछने पर, बच्ची को सॉकेट में सिक्का लगाने के लिए कहा और बच्ची ने जवाब में Alexa को No कहा।

घटना पर Amazon की तरफ से जवाब

Alexa की इस घटना के बारे में जानते ही, कंपनी ने तुरंत अपनी डिजिटल वॉइस असिस्टेंट को इस पैनी चैलेंज को लेकर अपडेट किया और आश्वस्त किया कि भविष्य में वो ऐसी गलती नहीं करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version