फिर OnePlus Nord 2 हुआ ब्लास्ट; वकील के काले कोट में फटा फ़ोन और मामला पहुंचा पुलिस के पास

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus Nord 2 दिवाली से पहले ही धमाके कर रहा है। ये फ़ोन फिर एक बार फ़टने के कारण सुर्ख़ियों में आ गया है। भारतीय निवासी और पेशे से एक वकील गौरव गुलाटी के काले कोट में ये फ़ोन ब्लास्ट हुआ। गौरव गुलाटी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट जारी करके इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहले उनके नए OnePlus Nord 2 5G में आग लगी और फिर वो ब्लास्ट हो गया।

गुलाटी जी ने धामके से पूरी तरह बर्बाद हुए फ़ोन की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि जिस समय वो कोर्ट चैम्बर में मौजूद थे, उनके काले में कोट में ये फ़ोन रखा हुआ था और उन्हें जेब में कुछ गर्म सा महसूस हुआ। उसमें से धुंआ दिखते ही उन्होंने तुरंत अपना काला कोट उतारकर फ़ेंक दिया। इसके बाद फ़ोन ने आग पकड़ ली और वो फ़ट गया। इस घटना में उन्हें थोड़ी शारीरिक चोट भी आयी है।

ये पढ़ें: Realme GT Master Edition vs POCO F3 GT vs OnePlus Nord 2; जानें आपके लिए इस कीमत पर कौन है बेस्ट

साथ ही इस फ़ोन के उपयोगकर्ता गुलाटी ने ये भी बताया कि फ़ोन उस समय या उससे ठीक पहले चार्जिंग पर भी नहीं है और फ़ोन में लगभग 90 प्रतिशत बैटरी बाकी होगी और इस घटना से पहले वो इसे इस्तेमाल भी नहीं कर रहे थे। इस ट्वीट के जारी करते ही OnePlus के तुरंत इन्हें संपर्क किया और जांच के लिए अपना डिवाइस जमा करने को कहा। लेकिन गौरव गुलाटी ने ऐसा नहीं किया और ये फ़ोन पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए उनके हवाले कर दिया है। साथ ही इन्होने फ़ोन की सेल (बिक्री) पर रोक लगाने के लिए कंस्यूमर कोर्ट में भी केस दायर किया है।

इस घटना को लेकर उनका कहना है कि OnePlus उन्हें इस मुद्दे और उनको आयी चोटों को लेकर गंभीर नहीं दिखा।

OnePlus ने कहा ये ?

OnePlus कर्मचारी गुलाटी जी के पास पहुंचे और उनके इस मामले की जांच के साथ मुआवज़ा देने की भी बात कही, लेकिन उन्होंने मुआवज़े को नकार दिया और पुलिस को अपना फ़ोन जमा कर दिया। उनका कहना है कि, “अगर कोई भी व्यक्ति अपने परिवार को पीछे छोड़कर मर गया तो उसके जीवन का क्या मूल्य है। यह सब बेकार है। हमने अदालत में कंपनी के खिलाफ केस दायर कर दिया है। यदि कंपनी वाकई में क्षतिपूर्ति करने को तैयार है तो वो पब्लिक डोमेन में लिखित समझौता दे। अगर नहीं तो हम कानूनी कार्यवाही के साथ ही चलेंगे और इस फ़ोन को तुरंत बंद करने की मांग रखेंगे।” साथ ही वो ये कह रहे हैं कि कंपनी इस मुद्दे से भाग रही है और अपनी गलती मैंने के बजाय इल्ज़ाम लगा रही है।

ये पढ़ें: Chipset FAQ : चिपसेट या प्रोसेसर क्या है? जानिये चिपसेट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब

वहीँ OnePlus ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है कि हम अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हैं और हमने इस मुद्दे की जांच करने की पूरी कोशिश की है, वो भी इस मामले का शिकार हुए व्यक्ति की उपस्थिति में। लेकिन उन्होंने हमें फ़ोन की जांच करने नहीं दी है और फ़ोन जमा करने से मन कर दिया है। ऐसे में हम इनके दावे को सत्यापित नहीं कर सकते हैं। इस फ़ोन के ब्लास्ट का क्या कारण रहा है, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं और न ही इनके मुआवज़े की मांग को स्वीकार सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageOnePlus Nord 2 फटने से यूज़र को लगी गहरी चोट; ट्विटर पर साझा की चोट और फटे हुए फ़ोन की फोटो

OnePlus के कई फ़ोन आये, लेकिन जितनी सुर्खियां Nord 2 ने बटोरी, उतनी किसी ने नहीं। दरअसल ये कंपनी का मिड-रेंज फ़ोन है, जो इसी साल लॉन्च हुआ, लेकिन लॉन्च के कुछ समय के बाद ही, अलग-अलग हिस्सों से इस फ़ोन के फ़टने की ख़बरें लगातार आ रही हैं। अब फिर एक बार OnePlus Nord …

ImagePOCO M3 की बैटरी फटी, फ़ोन हुआ पूरी तरह बर्बाद

स्मार्टफोनों जितने ज़्यादा फ़ास्ट हो रहे हैं, उनके फ़टने या ब्लास्ट होने की खबरें भी उतनी ही तेज़ी से सामने आ रही हैं। हाल ही में कई सारे स्मार्टफोनों के ब्लास्ट के किस्से सामने आ चुके हैं। इनमें OnePlus Nord 2 के कई यूनिट, Poco X3 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। आज फिर Poco का …

ImageOnePlus Nord 3 की इस बार धमाकेदार फीचरों के साथ होगी एंट्री, लीक हुए फ़ोन के नए स्पेसिफिकेशन

OnePlus ने भारत में Nord 2 को 2021 में लॉन्च किया और उसके बाद 2022 में हमें Nord 2T देखने को मिला। हालांकि इस सीरीज़ के अगले फ़ोन OnePlus Nord 3 के आने में थोड़ा समय बाकी है, लेकिन इससे सम्बंधित कई रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। पहले आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, ये स्मार्टफोन Dimensity …

ImageOnePlus Ace 2V लॉन्च हुआ, Nord 3 के नाम से भारत में देगा दस्तक

OnePlus ने आज अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की घोषणा पिछले महीने MWC के दौरान ही हो गयी थी और आज चीन में ये स्मार्टफोन Dimensity 9000 चिपसेट, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस नए स्मार्टफोन के साथ कंपनी …

Discuss

Be the first to leave a comment.