Home न्यूज़ Airtel ने 25 प्रतिशत बढ़ाई प्री-पेड प्लानों की कीमतें; ये होंगे नए...

Airtel ने 25 प्रतिशत बढ़ाई प्री-पेड प्लानों की कीमतें; ये होंगे नए टैरिफ प्लान

0

Airtel के प्रीपेड प्लानों का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए एक निराशाजनक खबर आयी है। इन यूज़र्स को अब खुद को टैरिफ प्लान की बढ़ती कीमतों का सामना करने के लिए तैयार करना चाहिए। दरअसल, Airtel ने आज ये घोषणा की है कि वो टैरिफ प्लान की कीमतों में 25 प्रतिशत का इज़ाफ़ा कर रहा है। ये नए टैरिफ प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए 26 नवंबर से शुरू होंगे। कीमतों में इस बढ़ोतरी का कारण ये है कि कंपनी अपनी लाभप्रदता (profits) को बढ़ाना चाहती है, ताकि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी से पहले बोर्ड में निवेशकों का स्वागत किया जा सके।

हालांकि पोस्ट-पेड उपयोगकर्ताओं के टैरिफ प्लान की कीमतें अभी नहीं बढ़ी हैं, लेकिन निकटतम भविष्य में ही ऐसा भी होने की पूरी सम्भावना है।

इसी के साथ कंपनी ने जहां टैरिफ की कीमतें बढ़ाई हैं, वहीँ उसे ARPU (Average Revenue Per User)भी 200 रूपए तक बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी निवेशकों को एक सही रिटर्न या भुगतान दे सके, इसीलिए इसे बढ़ाकर 300 रुपये तक करने का लक्ष्य रखा गया है। ARPU एक टर्म है, जिसे अक्सर ये टेलीकॉम कंपनियां अपना प्रॉफिट मापने के लिए इस्तेमाल करती हैं।

कंपनी की जारी की गयी प्रेस रिलीज़ में लिखा है, “हम मानते हैं कि ARPU के लेवल को इतना बढ़ाने से नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में जिस ज़रूरी निवेश या इन्वेस्टमेंट की आवश्यतका है, वो पूरा हो पायेगा। इससे भी ज़्यादा ज़रूरी ये है कि इसे साथ कंपनी भारत में 5G को रोल आउट करने के लिए काफी ज़्यादा मददगार होगा।”

Airtel ने नए प्री-पेड टैरिफ प्लान

वर्तमान कीमत (रूपए)अवधि नयी कीमतें (रूपए)प्लान में क्या मिलेगा
7928 days9950% more talktime of Rs 99, 200MB data 1p/sec voice tariff                                                     
14928 days179Unlimited calling, 100 SMS/day, 2 GB data
21928 days265Unlimited calling, 100 SMS/day, 1 GB/day data
24928 days299Unlimited calling, 100 SMS/day, 1.5 GB/day data
29828 days359Unlimited calling, 100 SMS/day, 2 GB/day data
39956 days479Unlimited calling, 100 SMS/day, 1.5 GB/day data
44956 days549Unlimited calling, 100 SMS/day, 2 GB/day data
37984 days455Unlimited calling, 100 SMS/day, 6 GB data
59884 days719Unlimited calling, 100 SMS/day, 1.5 GB/day data
69884 days839Unlimited calling, 100 SMS/day, 2 GB/day data
1498365 days1799Unlimited calling, 100 SMS/day, 24 GB data
2498365 days2999Unlimited calling, 100 SMS/day, 2 GB/day data
48Unlimited583 GB data
98Unlimited11812 GB data
251Unlimited30150 GB data

यहां सबसे सस्ते वौइस् टैरिफ प्लान जिसकी कीमतें 79 रूपए थीं, वो भी बढाकर 99 रूपए कर दी गयी है। इसके अलावा अन्य वौइस् टैरिफ प्लान और डाटा प्लान भी अब आपको बढ़ी हुई कीमतों पर ही मिल पाएंगे।

लेकिन यहां एक और मुश्किल ये होगी, कि Airtel की इस घोषणा ने अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए भी टैरिफ प्लानों की कीमतों में इज़ाफ़ा करने के दरवाज़े खोल दिए हैं। वोडाफोन-आईडिया जैसी कंपनियां जो फिलहाल बाज़ार में बने रहने की लड़ाई लड़ रही हैं, वो भी अब ऐसा कर सकरी हैं। साथ ही Jio भी आने वाले समय में प्री-पेड और पोस्ट-पेड दोनों तरह के टैरिफ प्लानों की कीमतों को बढ़ा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version