Home Uncategorized 1,399* रुपये की कीमत वाला Airtel 4G Smartphone हुआ लांच

1,399* रुपये की कीमत वाला Airtel 4G Smartphone हुआ लांच

0

आखिरकार Bharti Airtel ने Reliance JioPhone को टक्कर देने के लिए अपना 4G फोन लांच कर दिया है है। भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर ने Karbonn के साथ मिलकर इस फोन को पेश किया है जो कि 4G VoLTE तकनीक से सक्षम है, इस फोन का नाम Karbonn A40 Indian है। ग्राहकों को Airtel 4G Smartphone 2,899 रुपये के अग्रिम भुगतान पर प्राप्त होगा, लेकिन एयरटेल कुछ ऑफर्स के साथ इसे सिर्फ 1,399 रुपये में उपलब्ध करा रहा है। (Read in English)

यह भी पढ़ें: Xolo Era 3X, Era 2V और Era 3 हुए भारत में लांच: जानिये इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

आप इस तरह Airtel 4G phone को रु1,399 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं:

सबसे पहले, आपके 2,899 रुपये का भुगतान करके यह फोन खरीदना होगा, इसके बाद आपको अपने फोन को नियमित आधार पर रीचार्ज कराना होगा। एक बार जब आप सक्रिय रूप से 36 महीने पूरे कर लेंगे तो आपको एयरटेल से 1,500 रुपये रिफंड मिलेंगे। इस धनवापसी के साथ, आपको यह फोन मात्र 1,399 में ही मिल जाएगा।

Airtel 4G phone एक 4 के टच सेंसिंग HD डिस्प्ले के साथ आता है। यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB स्टोरेज पर संचालित होता है। इसके अलावा यह सभी नेटवर्क-2G / 3G / 4G का सपोर्ट करता है।

Airtel 4G phone और Jio Phone में से कौन सा बेहतर है?

इन दो फोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि Jio Phone एक फीचर फोन है जो KaiOS पर चलता है जबकि एयरटेल-कार्बन फोन एक एंड्रॉइड-संचालित स्मार्टफोन है। इस एयरटेल स्मार्टफोन के साथ उपयोगकर्ता व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे लोकप्रिय एप्स का इस्तेमाल कर सकता है और टचस्क्रीन का अनुभव भी ले सकता है। हालांकि, Jio Phone में, KaiOS अभी भी शुरुआती चरणों में है, और यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि जैसे कई Apps को सपोर्ट नहीं दिया गया है। हालांकि, जिओफोन में अपनी कुछ ऐसी चीजें हैं जैसे कि जियो के एप्स जिओटीवी, जिओसिनेमा, जो निश्चित रूप से इसे उपयोगी बनाते हैं;  इसके अलावा, जिओ एक स्ट्रीमिंग केबल की पेशकश भी कर रहा है जो उपयोगकर्ता को लाइव बॉक्स के साथ Jio Phone को वर्चुअल बॉक्स के साथ जुड़ने की अनुमति भी देगा।

यह भी पढ़ें: AMOLED डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy J2 (2017) स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च; जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version