Home टिप्स एंड ट्रिक्स कैसे करे Google Pixel 3A और 3A XL पर ड्यूल सिम सपोर्ट...

कैसे करे Google Pixel 3A और 3A XL पर ड्यूल सिम सपोर्ट का इस्तेमाल

0

एंड्राइड 10 के साथ गूगल ने अपनी पिक्सेल 3A और 3A XL किफायती डिवाइसों में ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई का सपोर्ट दिया है। Google Pixel फोन अभी के लिए सिंगल सिम फोन की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन Android Q बीटा के साथ गूगल ने Pixel 3 और Pixel 3XL में भी eSim के माध्यम से ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई सपोर्ट देना तय किया था। आगामी बीटा अपडेट में ये सपोर्ट बंद कर दिया था लेकिन Android 10 के स्टेबल वर्जन में यह मिलता है।

ड्यूल-सिम सपोर्ट अभी के लिए सिर्फ मिड-रेंज फोन Pixel 3a और Pixel 3a XL में ही इस्तेमाल किया जा सकता है वो भी सपोर्टेड टेलिकॉम पार्टनर पर। गूगल के सपोर्ट पेज पर इस प्रोसेस को समझाया गया है।

यह भी पढ़िए: Nokia 7.2, Nokia 6.2 और Nokia 5.2 हो सकते है 11 सितम्बर को लांच

Pixel 3a और Pixel 3a XL में कैसे ऐड करे ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई सपोर्ट

स्टेप 1: सिम ट्रे में सिम को इन्सर्ट करे

सबसे पहले सिम ट्रे को बाहर निकले और अपने फिजिकल सिम को उसमे लगाये जैसे आप किसी दुसरे फोन में लगते है।

स्टेप 2: नेटवर्क एंड इन्टरनेट

अब सेटिंग्स पर जाये टी नेटवर्क एंड इन्टरनेट ऑप्शन को ओपन करे।

स्टेप 3: ऐड मोबाइल नेटवर्क

अब ऐड पर टैप करे और “Dont hace a SIM card?” को सेलेक्ट करे और नेक्स्ट टेप करे।

स्टेप 4: सेकंड नंबर

अब वह पर आपको सेकंड नंबर को ऐड करने के कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा आपको उस “Continue” ऑप्शन पर टैप करे अरु डिवाइस रीस्टार्ट करे।

स्टेप 5: कॉल पेर्फेरेंसस

रीस्टार्ट के बाद आपकी डिवाइस ऑन होगी तो आपको नेटवर्क एंड इन्टरनेट सेटिंग पर जाना होता और स्टेप 2 की ही तरह मोबाइल नेटवर्क को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाफ आप ड्यूल सिम नेटवर्क देखेंगे और अपनी पसंद के अनुसार नेटवर्क को सेलेक्ट क्र सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version