सर्दी बढ़ते ही दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में हवा एक बार फिर खतरनाक ज़ोन में पहुँच चुकी है। बाहर की हवा तो खराब है ही, लेकिन सबसे चिंताजनक बात यह है कि घर के अंदर की air quality भी उतनी ही ज़हरीली हो चुकी है। ऐसे में हर कोई Air Purifier खरीदना चाहता है, लेकिन ₹10,000 से शुरू होकर ₹50,000 तक की कीमत में मिलने वाले ये प्यूरीफायर, हर किसी के बजट में फिट नहीं होते। और ऐसे ही लोगों के लिए भारतीय स्टार्टअप Airth, इसी समस्या का स्मार्ट और किफायती समाधान लेकर आया है।

ये भी पढ़ें: मात्र 12,999 में लॉन्च हुआ ये 7,000mAh बैटरी वाला फोन
भारतीय स्टार्टअप का Airth प्रोडक्ट, एक ऐसा इनोवेशन है, जो आपके पुराने AC या कूलर को ही एक Air Purifier में बदल देता है, वो भी ₹1500 से कम में। मेरी राय में, अगर आप कम बजट में एयर पॉल्यूशन का समाधान चाहते हैं तो ये low-cost air filtration system इस समय मार्केट का सबसे दिलचस्प प्रोडक्ट हो सकता है।
Airth कैसे काम करता है?

Airth, जिसे IIT Bombay और IISc Bangalore ने विकसित किया है, Nano-Based Antimicrobial Technology पर आधारित है। यह फिल्टर AC के अंदर फिट होकर PM2.5 और PM10 प्रदूषक कण, बैक्टीरिया, वायरस और फंगस और धूल और अन्य माइक्रोब्स को 99% तक रोकने का दावा करता है।
इसका Natural Polymer + Non-Toxic Compound कोटिंग हवा को साफ करते समय माइक्रोब्स को भी मार देती है। यानि आपका AC केवल ठंडी/गर्म हवा नहीं देता, बल्कि कूलिंग के साथ हवा को भी प्यूरीफाई करने का काम करता है।
ये भी पढ़ें: Nothing OS 4.0 रोलआउट शुरू: क्या आपका फोन भी लिस्ट में है?
Airth क्यों एक बेहतर विकल्प लग रहा है? – मेरी राय

सच कहूँ तो, इतने खराब प्रदूषण स्तर में एक अलग Air Purifier खरीदना समझदारी है, लेकिन यदि बजट कम है, तो Airth एक प्रैक्टिकल और वैल्यू-फॉर-मनी समाधान बन जाता है। इसकी कीमत मात्र 1,399 रुपए से शुरू होती है।
- कम कीमत – Window AC फिल्टर ₹1,399, Split AC ₹3,199 और Cooler ₹2,099 में उपलब्ध।
- बिजली की बचत – Fan Mode में चलाइए और हवा साफ करिए, AC चलाने की ज़रूरत नहीं।
- लगभग हर AC में फिट – स्प्लिट, विंडो और कूलर सभी के लिए विकल्प।
- Filter Replacement Indicator भी मिलता है, जो इस रेंज में दुर्लभ फीचर है।
मेरी राय में यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बिना ज्यादा खर्च के घर की हवा को सुरक्षित बनाना चाहते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































