Home बेस्ट 5 6GB रैम के साथ भारत में मिलने वाले सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

6GB रैम के साथ भारत में मिलने वाले सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

0

आज के समय में स्मार्टफोन एक जरूरी डिवाइस के साथ-साथ आपकी पुरे दिन के मनोरंजन का भी साधन भी बन गया है जिसके लिए चाहिए आपको बेहतर प्रदर्शन और बेहतर रैम मैनेजमेंट। ग्राहकों को अब 2GB या 3GB रैम नहीं 6GB रैम विकल्प वाले स्मार्टफोन पसंद आते है क्योकि जितनी आधिक रैम होगी हाई-एंड गेम्स खेलने और मल्टी टास्किंग में उतना ही अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

भारतीय बाजारों में सबसे पहला 6GB रैम वाला स्मार्टफोन था OnePlus 3 और उसके बाद से तो 6GB रैम वाले स्मार्टफोन आज की समय की न्यूनतम जरूरत बनते जा रहे है। अगर आप एक नयी डिवाइस को लेने का मन बना रहे है तो हम लाये है आपके लिए भारत में उपलब्ध 6GB रैम वाली कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन:

6GB रैम वाले 10 बेहतरीन स्मार्टफोन:

1. Samsung Galaxy S9+

अगर अभी के समय में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बात करे तो सबसे पहले नाम आता है Samsung Galaxy S9+ का। एक हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाले इस फोन में आपको मिलती है 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.2-इंच की sAMOLED डिस्प्ले। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ Exyons 9810 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ मिलता है 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप जिसमे OIS और LED फ़्लैश की सुविधा भी दी गयी है जबकि सामने की तरफ सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो पर रन करती है जिसको 3500mAh की बत्त्तेरी द्वारा संचारित किया जाता है।

खूबियाँ

  • बेहतरीन डिजाईन
  • आकर्षक डिस्प्ले
  • शानदार कैमरा
  • बेहतर ऑडियो आउटपुट

कमियाँ

  • एवरेज बैटरी बैकअप

2. One Plus 6T

OnePlus 6 के अपग्रेड वर्जन OnePlus 6T को कल ही लांच कर दिया है। इस नयी डिवाइस में आपको आकर्षक वाटर-ड्राप नौच के साथ नवीनतम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गयी है। जिसके साथ आपको एंड्राइड 9.0 पाई सॉफ्टवेयर भी दिया गया है। सामने की तरफ 6.41-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले भी दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, आपको पीछे की तरफ 16MP+20MP का वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। सामने की तरफ मिलता है 16MP का सेल्फ़ी कैमरा। डिवाइस आपको एंड्राइड 9.0 ओरियो OS पर रन करती है जिसको 3700mAh की डैश चार्जिंग वाली बैटरी द्वारा संचारित किया जाता है।

खूबियाँ

  • शानदार परफॉरमेंस
  • अच्छा बैटरी बैकअप
  • प्रीमियम लुक्स
  • अच्छा क्वालिटी डिस्प्ले
  • ड्यूल-सिम ड्यूल-VoLTE

कमियाँ

  • वाटर-रेजिस्टेंस ना होना.

3. Asus Zenfone 5Z

OnePlus 6 के बेहतरीन Asus Zenfone 5Z भी इस लिस्ट में अपना स्थान बनाता है। आपको इस डिवाइस में सामने की तरफ नौच के साथ 6.2-इंच की FHD+ SLCD डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP + 8MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जबकि सामने की तरफ आपको मिलता है 83-डिग्री वाइड एंगल वाला 8MP का सेल्फी कैमरा। यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो आधारित ZenUI पर रन करती है जिसमे आपको रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3300mAh की बैटरी भी दी गयी है।

खूबियाँ

  • बेहतर ऑडियो आउटपुट
  • शानदार परफॉरमेंस
  • आकर्षक डिस्प्ले क्वालिटी
  • अच्छा कैमरा
  • बेहतर बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • वाटर-रेसिस्टेंट नहीं
  • गोरिल्ला ग्लास 5 नहीं

4. Vivo X21

अगर आपको एक पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं पसंद तो आपकी पहली पंसद बन सकता है यह फोन Vivo X21। यह इंडिया में लांच होने वाला पहला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन है जिसमे आपको सामने की तरफ 6.28-इंच की sAMOLED नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है। जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है। प्रोसेसर के तौर पर आपको यहाँ पर 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज भी दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन के पीछे की तरफ 12MP+5MP का ड्यूल पिक्सेल, OIS और LED फ़्लैश के साथ वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए सामने की तरफ 12MP का सॉफ्ट LED युक्त सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्राइड 8.1 आधारित FunTouch 4.0 पर रन करने वाली डिवाइस में आपको 3,200mAh की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलती है।

खूबियाँ

  • विश्वसनीय परफॉरमेंस
  • अच्छी क्वालिटी वाली डिस्प्ले
  • ड्यूल-सिम ड्यूल VoLTE
  • बेहतर कैमरा

कमियाँ

  • टाइप-C पोर्ट का ना होना
  • UI में सुधार की जरूरत

5. Vivo V11 Pro

Vivo ने कल अपने Vivo V11 Pro को इंडिया में लांच कर दिया है। सिर्फ 25,990 रुपए की किफायती कीमत में पेश किया गया यह स्मार्टफोन आपको 6.41-इंच की (19.5:9 रेश्यो) FHD+ डिस्प्ले वाटर-नौच के साथ लांच किया गया है। कीमत के हिसाब से यहाँ पर आपको काफी बेहतर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की भी सुविधा दी गयी है।

Vivo V11 Pro में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 660, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। पीछे की तरफ 12MP+5MP ड्यूल कैमरा सेंसर के अलावा यहाँ पर 25MP का AI ब्यूटी वाला सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 3400mAh की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी लगभग 1 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

Vivo V11 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.41-इंच (19.5:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 660 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित Funtouch OS | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 25MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3400mAh

6. Nokia 8 Sirocco

HMD ग्लोबल द्वारा भारत में पेश किया गया लगभग पहला फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन है और अगर आप नोकिया को पसंद करते है तो एंड्राइड 8.1 (एंड्राइड वन) पर रन करने वाली ये डिवाइस आपको काफी पसंद आ सकती है। इस डिवाइस में आपको सामने की तरफ 5.5-इंच QHD OLED कर्व डिस्प्ले दी गयी है. जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 रखा गया है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 6GB LPDDR4X रैम और 128 UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP+12MP का ड्यूल कैमरा ZIESS ऑप्टिक्स सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमे आपको Bothe फीचर भी दिया गया है।. 3,260mAh की फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग फीचर से युक्त डिवाइस में आपको 3.5mm हैडफ़ोन जैक नहीं दिया गया है।

खूबियाँ

  • मजबूत बनावट
  • अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी
  • बेहतर बैटरी बैकअप
  • नवीनतम एंड्राइड ओरियो

कमियाँ

  • 3.5mm ऑडियो जैक का ना होना
  • माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट नहीं
  • स्टीरियो स्पीकर्स नहीं

7. Redmi Note 5 Pro

भारतीय बाज़ार में किफायती कीमत में अगर कोई स्मार्टफोन सबसे लोकप्रिय साबित हुआ है तो वो यह 6GB रैम युक्त Redmi Note 5 Pro। शाओमी की इस डिवाइस में आपको 5.99-इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ 12MP+5MP का वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। सामने की तरफ विडियो कॉल के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस एंड्राइड नूगा के साथ पेश की गयी थी लेकिन नवीन अपडेट से यह अब एंड्राइड ओरियो पर रन करती है जिसको 3900mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया जाता है।

खूबियाँ

  • विश्वशनीय प्रदर्शन
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • कीमत के हिसाब से बेहतर कैमरा
  • शानदार सेल्फी कैमरा
  • IR ब्लास्टर

कमियाँ

  • फ़ास्ट चार्जर नहीं
  • हाइब्रिड कार्ड स्लॉट

8. Asus Zenfone Max Pro M1

अब सूची में नंबर आता है Asus की एक और बेहतरीन डिवाइस Asus Zenfone Max Pro M1। Asus की इस डिवाइस में आपको 5.99-इंच की (18:9) FHD+ डिस्प्ले 2.5D कर्वड ग्लास के साथ मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ आपको 16MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। स्टॉक एंड्राइड 8.1 ओरियो पर रन करने वाली इस डिवाइस को 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया जाता है।

खूबियाँ

  • स्टॉक एंड्राइड
  • अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी
  • बड़ी बैटरी
  • किफायती कीमत

कमियाँ

  • एवरेज कैमरा क्वालिटी
  • पकड़ने में कम आरामदायक

9. Real Me 1

अगर काम कम कीमत में 6GB रैम का लाभ उठाना चाहते है तो Oppo के Realme1 से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। यह अभी तक का सबसे सस्ता 6GB रैम युक्त स्मार्टफोन है जिसमे आपको 6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के लिए 2.0GHz MediaTek MT6711 Helio P60 चिपसेट दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में पीछे की तरफ आपको 13MP का डेप्थ इफ़ेक्ट की सुविधा वाला कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित Color OS पर रन करने वाली इस डिवाइस में 3410mAh की बैटरी के साथ-साथ फेसिअल रिकग्निशन की सुविधा दी गयी है।

खूबियाँ

  • फेस अनलॉक
  • AI आधारित कैमरा
  • ड्यूल-सिम ड्यूल VoLTE
  • दमदार चिपसेट

कमियाँ

  • फिंगरप्रिंट सेंसर का ना होना
  • बिल्ड क्वालिटी
  • क्विक चार्जिंग ना होना

6GB रैम वाले भारत में उपलब्ध 9 बेहतरीन स्मार्टफोन

उपरोक्त सभी डिवाइस आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन मकर्ट में आसानी से मिल जाएँगी लेकिन शाओमी की डिवाइस ऑनलाइन फ़्लैश-सेल से ही मिल पाएंगी जो हर हफ्ते होती है। इन सभी डिवाइसों में कीमत की बात करे तो कीच फ्लैगशिप ग्रेड होने के कारण एक महंगी कीमत में प्राप्त होंगी और कुछ डिवाइस यहाँ पर मिड-रेंज मार्किट में काफी लोकप्रिय साबित हो ही चुकी है। और हम उम्मीद करते है की साल के अंत तक हमको और भी कई नयी 6GB रैम डिवाइस इंडिया में देखने को मिल सकती है जिसको हम अपनी सूची में अपडेट करते रहेंगे।

डिवाइस का नाम कीमत उपलब्धता
Samsung Galaxy S9+ 61,100 रुपए Amazon
OnePlus 6 34,990 Amazon
Asus Zenfone 5Z 29,999 Flipkart
Vivo X21 35,990 Amazon
Nokia 8 Sirocco 47,999 Amazon
OnePlus 5T 32,999 Amazon
Redmi Note 5 Pro 19,490 ebay
Asus Zenfone Max Pro M1 14,999 (आपेक्षित) Flipkart (16 जुलाई से)
Realme 1 13,990 Amazon

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version