Home Uncategorized 5 Best Xiaomi Redmi Note 5 Pro Cases, Back Cover and Tempered...

5 Best Xiaomi Redmi Note 5 Pro Cases, Back Cover and Tempered Glass (हिंदी में)

0

शाओमी ने आखिरकार में भारत में अपने रेडमी नोट 5 प्रो को लॉन्च कर दिया है जिसको एक बेहतरीन कैमरा से युक्त बताया जा रहा है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन से यही उम्मीद की जाती है जैसे इसके पीछे साथी रेडमी नोट 4 ने  कॉम्पिटिशन को ही खत्म करके, अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फ़ोन का दर्जा प्राप्त किया ये नयी डिवाइस भी ऐसा ही करेगी।(Read in Englsih)

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में आपको 18:9 डिस्प्ले, ड्यूल-कैमरे और नवीनतम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट गई गयी है।फ़ोन की खूबसूरती को बनाये रखने, थोड़ा सा उठे हुए कमरे को सामान्य करने के लिए और फोन को किसी भी तरह से बाहरी आघात से बचने के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी वाले बैक कवर का उपयोग करना अनिवार्य है। शायद यही वजह है की शाओमी अपने फ़ोन के साथ एक सिलिकॉन केस-कवर भी देता है। लेकिन संभव है की यह दिया गया कवर आपको पसंद न आये या आप अगर कुछ फैंसी चाहते है तो इस लेख को आपके लिए ही लिखा गया है।

यह भी पढ़े: LG का फ्लैगशिप फ़ोन हो सकता है जून में लांच: MLCD+ डिस्प्ले और स्नैपड्रगन 845

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो के लिए केस और बैक कवर:

1. शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो हार्ड केस

 

रेड्मी नोट 5 प्रो के लिए यह बैक कवर खुद शाओमी द्वारा पेश किया गया है जिसको आप उनके ई-कॉमर्स साईट से खरीद सकते है। यह थोडा हार्ड शैल कवर है जो हाई-क्वालिटी वाले मटेरियल के बना है जो आपके फ़ोन की रोजमर्रा के आघातों से बचाता है।

यह केस 2 रंगों में उपलब्ध है: ब्लू और ब्लैक, और यह यूजर द्वारा हाथ इस्तेमाल करने एप काफी सॉफ्ट और आरामदायक फील देता है.

यहाँ से खरीदे 

2. शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो बैक कवर

इस सूची में अगला नंबर रेड्मी नोट 5 प्रो के लिए सिलिकॉन युक्त बैक कवर का है। यह केस फ़ोन पर काफी अच्छी तरफ चिपक जाता है और फ़ोन को किसी भी तरह के बाहरी आघातों और गिरने से इसकी अच्छे से सुरक्षा करता है। यहाँ से ख़रीदे

3. शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो सुपर हीरो कवर

अगर आप बैटमैन के फैन है तो यह बैटमैन-प्रिंटेड केस कवर आपको बहुत पसंद आएगा। यह कवर फ़ोन को हर तरह के खरोचों और चोट से बचाता है जेसे बैटमैन को उसका सूट हर तरह की प्रॉब्लम से बचाता है। पिछले दोनों कवर एकदम सिंपल थे लेकिन यह केस आपके फ़ोन को आकर्षक बनाएगा।

यहाँ से खरीदे

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो ट्रांसपेरेंट केस

 

अगर आप अपने रेड्मी नोट 5 प्रो का शो-ऑफ करना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट कवर है। यह केस काफी सॉफ्ट एक दम ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन से बना हुआ है जो आपके फ़ोन की खूबसूरती में बढावा ही करता है। तथा यह कवर आपकी स्क्रीन से थोडा आगे तक कवर करता है जिस कारण यह फ़ोन में स्क्रीन की तरफ से भी प्रोटेक्ट करता है.

यहाँ से खरीदे

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो प्रिंटेड कवर

अगर आप एक महंगा और थोडा अलग बैक कवर चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा। फुटबॉल के प्रिंट वाला यह बैक थोडा हार्ड है लेकिन वजन में हल्का होने के कारण फ़ोन के साथ अच्छे से चिपक जाता है। फ़ोन की बेक साइड को अच्छे से कवर करने पर यह केस आपके फ़ोन को काफी अच्छे से सुरक्षा प्रदान करता है।

यहाँ से ख़रीदे

यह भी पढ़े: Moto Z2 Force VS OnePlus 5T Specification Comparison (हिंदी में)

 

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो के लिए टेम्पर्ड ग्लास और स्क्रीन गार्ड/प्रोटेक्टर

रेड्मी नोट 5 प्रो 2.5D गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है जो फ़ोन को एक समान्य सुरक्षा ही दे पता है। फ़ोन की स्क्रीन पर किसी भी तरह के निशानों, खरोचों और चोट से बचने के लिए हमेशा स्क्रीन पर टेम्पर्ड ग्लास लगाना चाहिए। फ़ोन के लिए बेस्ट टेम्पर्ड ग्लास की सूची नीचे दी गयी है:

CareFone द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे 

Hupshy द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे

Clorox द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे

iKare द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे

Johra द्वारा टेम्पर्ड ग्लास- यहाँ से खरीदे

आगामी 2018 में 15,000 रुपए से कम कीमत में 7 बेहतरीन स्मार्टफोन

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version