Paytm Payment Bank के खिलाफ RBI द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुसार Paytm की कई सुविधाएं आगामी 29 फरवरी से बंद होने वाली हैं। इनमें Paytm वॉलेट, फास्टैग, Paytm Payments Bank में पैसे जमा करना, UPI द्वारा किसी भी तरह का लेनदेन, जैसी सभी सेवाएं शामिल हैं।
हालांकि पेटीएम आरबीआई के साथ इन मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन साथ ही साथ कंपनी को अपने ग्राहकों के डरों को कम करने और इस तिथि तक उन्हें बनाये रखने की लड़ाई भी लड़नी पड़ रही है। ऐसे में जिस दिन से रिज़र्व बैंक का ये निर्णय आया है, अन्य डिजिटल बैंकिंग ऐप्स के डाउनलोड में बढ़ोतरी देखी गयी है। पेटीएम द्वारा ये कहे जाने कि “समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है और ‘सब ठीक है”’, के बाद भी बहुत से यूज़र्स अपने लिए नए विकल्प ढूंढ रहे हैं, जो उनकी डिजिटल बैंकिंग की आवश्यकताओं को पूरा कर सके। ऐसे में आप भी अगर ये सोच रहे हैं कि 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम के विकल्प के रूप में क्या चुनें, जो आपकी डिजिटल बैंकिंग की सभी ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम हो, और साथ ही सुरक्षित भी हो, तो हम यहां आपके लिए सबसे बेहतर 5 डिजिटल पेमेंट ऐप्स की सूची लाये हैं, जो Paytm जैसी ही हैं और हर तरह से आपके काम आ सकती हैं।
ये पढ़ें: इन ऐप्स के साथ बेहद आसानी से प्लान करें अपना अगला ट्रिप
PhonePe

PhonePe का नाम आप सभी ने सुना होगा और शायद काफी तो इसे इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी तरह के डिजिटल पेमेंट, UPI ट्रांसैक्शन आप इस ऐप से कर सकते हैं। इसके अलावा फास्टैग रिचार्ज या केवाईसी, फ़ोन रिचार्ज, बिजली/ पानी / गैस के बिल, जहाज़/ ट्रेन इत्यादि की टिकट बुक और भी कई सुविधाएं आपको इस ऐप पर मिलेंगी।
इस समय भारत में जितना Paytm प्रचलित है, उतना ही लोग PhonePe को इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही इसके क्विक और आसान यूज़र इंटरफ़ेस के साथ आप इसे आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ये पढ़ें: इन 5 ऐप्स के साथ भारत में आसानी से करें ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक
Amazon Pay

Amazon Pay भी Amazon की एक विश्वसनीय पेमेंट ऐप है और Amazon बैकेंड द्वारा पूरी तरह से सुरक्षित है। ये Amazon ऐप में ही इंटीग्रेटेड मिलती है, जिस पर डिजिटल पेमेंट के अलावा बिल भरना, Amazon से शॉपिंग, DTH सब्सक्रिप्शन, स्कूल फीस, जैसी सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। Amazon Pay में Amazon Wallet भी है, जिसके साथ आप और आसानी से और सुरक्षित तरीके से कोई भी भुगतान कर सकते हैं।
MobiKwik

Mobikwik भी Paytm के विकल्प के रूप में सबसे बेहतर 5 डिजिटल पेमेंट ऐप्स में से एक है। इसमें भी आपको डिजिटल वॉलेट की सुविधा मिलती है, जिसके साथ भुगतान और आसान बने रहते हैं। एन्क्रिप्शन आधारित बैकेंड के साथ आपके सभी हस्तांतरण भी सुरक्षित रहते हैं। इस पर भी आपको वो सभी सुविधाएं, जो पेटीएम पर उपलब्ध हैं, जैसे UPI, OTT रिचार्ज, बिलों का भुगतान, टिकट कराना, इत्यादि सभी दिए जाते हैं।
साथ ही Mobikwik आपको एक और सुविधा देता है – ZIP Pay Later। इसके साथ आप पैसों की चिंता किये बिना अपने काम कर सकते हैं और बाद में कंपनी द्वारा बनायी गयी ZIP EMI के तौर पर चुका सकते हैं। इस सुविधा के चलते आपको 10,000 से 2 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है, जिसे आप 24 महीने तक की किश्त बनवाकर इसे आसानी से चुका सकते हैं।
Google Pay

Google Pay को भी भारत में अब काफी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। Google के भरोसे के साथ और बेहद आसानी से इस्तेमाल की जा सकने वाली UI द्वारा आप इससे अपनी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। Google वॉलेट की सुविधा यहां भी है। इसके अलावा UPI ट्रांसैक्शन, बिल पेमेंट, स्कूल फीस, इत्यादि सभी सेवाएं भी आपको इस पर मिलती हैं। ये ऐप भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में इस्तेमाल की जा सकती है और बैकेंड एन्क्रिप्शन के साथ आपकी सभी पेमेंट यहां भी सुरक्षित हैं।
ये पढ़ें: Google Maps का नया फ़ीचर – किसी भी जगह का मौसम एयर एयर क्वॉलिटी ऐसे करें चेक
Jio Payments Bank
डिजिटल पेमेंट ऐप्स की प्रतियोगिता में Jio Payments Bank एक नया खिलाड़ी है। इस पर भी आपको डिजिटल पेमेंट के अलावा कई फ़ीचर मिलेंगे। Jio Wallet भी इसका एक सुरक्षित फ़ीचर है, साथ ही बिल भरना, DTH रिचार्ज, फ़ोन रिचार्ज, शॉपिंग, ट्रैवल टिकट खरीदना जैसी सुविधाएं भी यहां मिलेंगी।
इसके अलावा Jio Payments Bank में आप अपना सेविंग अकाउंट भी खोल सकते हैं, जिस पर आपको 3.5% ब्याज दर के हिसाब से हर साल इंटरेस्ट भी मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































